प्रभारी मंत्री ने प्रगति में सुधार की आवश्यकता वाले विभागों को दिये निर्देश

दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का गहन विश्लेषण कर अधिकारियों को दी बधाई

उरई जालौन। आज उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने जालौन के विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, ब्लाक प्रमुख जालौन राम राजा निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति का विभागवार गहन विश्लेषण किया और अधिकारियों को बधाई दी, क्योंकि जिले ने प्रदेश में दूसरी रैंक प्राप्त की। उन्होंने प्रगति में सुधार की आवश्यकता वाले विभागों को निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में पात्र लाभार्थियों की सूची निष्पक्षता से तैयार करने पर जोर दिया गया। मंत्री ने कहा कि सभी गरीब और कमजोर व्यक्तियों को आवास का लाभ सुनिश्चित किया जाए। विद्यालयों के कायाकल्प कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जल निगम को पाइपलाइन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और सड़कों को शीघ्र रिस्टोर करने का आदेश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को मरीजों को बेहतर इलाज और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया। समाज कल्याण विभाग को पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और समय से पेंशन वितरण का निर्देश दिया गया। मंत्री ने शहरों और गांवों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, मनरेगा के तहत महिलाओं को अधिक रोजगार देने और भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली को प्राथमिकता देने पर बल दिया। बिजली विभाग को खराब ट्रांसफार्मर समय सीमा में बदलने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने ग्रामीण विकास, कृषि, राजस्व, बाल विकास, श्रम, पंचायती राज समेत सभी विभागों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने और शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र देव शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र चौबे और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया