राम के राजा बनते ही 'कौशल किशोर की जय' का हुआ उद्घोष

फोटो परिचय-राम राज्याभिषेक के बाद सजा दरबार 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
*श्रीराम राज्याभिषेक के साथ बजरिया रामलीला महोत्सव का हुआ समापन
कोंच। श्री नवलकिशोर रामलीला समिति के तत्वाधान में चले बजरिया के रामलीला महोत्सव में मंगलवार की रात्रि रंगमंच पर श्रीराम का राज्याभिषेक धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। गुरु बशिष्ठ ने प्रभु श्रीराम और माता जनकनंदिनी को उच्च सिंहासन पर प्रतिष्ठित कर उनका तिलक किया और आरती उतारी। इसी के साथ रामलीला के वर्तमान महोत्सव का समापन हो गया। आधी रात तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा, लोगों ने भव्य और अनुपम राम दरबार की छवि का दर्शन किया और तिलक कर दक्षिणा अर्पित की। इसी मंच के माध्यम से रामलीला के विभिन्न आयामों से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया गया। बाल रंगकर्मी नैतिक वाजपेयी को रमेश तिवारी स्मृति सम्मान दिया गया। संगीत विभाग के अध्यक्ष इंदु तिवारी के निर्देशन में सृष्टि वर्मा, रिया कुशवाहा, शीतल बुंदेला ने भावप्रवण भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। चंदन, रामजी भदौरिया, गौरव तिवारी, अतुल चतुर्वेदी, सूरज शर्मा, राघवेंद्र तिवारी, मनोज पाटकार, महावीर आचार्य, घंसू राठौर, गंगाराम रायकवार, अनिल वर्मा, भास्कर दुवे, पवन खिलाड़ी, अमरेंद्र दुवे, रामकिशोर पुरोहित ललिया, लला वाजपेयी, इंदु तिवारी, अखिलेश दुवे, राजेंद्र दुवे आदि रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया