मारीच वध, सीता हरण मेले में जुटी सैकड़ों की भीड़
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। बाल रामलीला समिति भुंजरया के तत्वाधान में चल रहे रामलीला महोत्सव में मंगलवार को मारीचवध और सीता हरण की लीलाओं का मंचन केलर गंज के मैदान में मेले के रूप में संपन्न हुआ। मेला देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ मेला ग्राउंड में जुटी थी।
मैदान के पूर्वी छोर पर बनी पंचवटी में राम, सीता और लक्ष्मण विराजमान थे। इस दौरान वहां प्रणय निवेदन करने पहुंची लंकाधिपति रावण की बहन सूर्पणखा के नाक-कान लक्ष्मण काट देते हैं। रावण अपने मामा मायावी मारीच को स्वर्णमृग बना कर पंचवटी भेजता है। राम मृग का आखेट करने उसके पीछे चले जाते हैं। बाद में लक्ष्मण कुटिया के बाहर एक रेखा खींच कर चले जाते हैं और साधु वेश धारण कर रावण वहां आकर भिक्षा मांगने के बहाने सीता का हरण कर लेता है। गिद्ध जटायु का रावण से घनघोर युद्घ होता है। मेले में सैकड़ों की भीड़ जुटी थी। इस दौरान सीओ अर्चना सिंह के नेतृत्व में कोतवाल अरुण कुमार राय, सागर चौकी इंचार्ज अवनीश पटेल आदि पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। राजेश्वरी यादव, बल्लू गिरवासिया, मनोज गुप्ता, छोटू राठौर, फटूले यादव, गौरव अग्रवाल आदि रहे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें