709 स्वयं सहायता समूहों को 10 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित
दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट
उरई जालौन। विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैंक क्रेडिट लिंकेज (सीसीएल) मेगा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 709 स्वयं सहायता समूहों को 10 करोड़ 63 लाख 52 हजार रुपये का डेमो चेक ऋण के रूप में प्रदान किया गया। इस ऋण का वितरण आर्यावर्त बैंक, इण्डियन बैंक और अन्य बैंकों के माध्यम से किया गया। आर्यावर्त बैंक द्वारा 402, इण्डियन बैंक द्वारा 245 और अन्य बैंकों द्वारा 142 समूहों को ऋण प्रदान किया गया।इस आयोजन में सबसे अधिक ऋण प्रदान करने वाले आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक मंजेश तिवारी और इण्डियन बैंक के शाखा प्रबंधक अमन शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, अनुपम कुमार, प्रवीण जैन और सत्यनारायण, ब्लॉक मिशन प्रबंधक को सीसीएल लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत समूहों को ऋण प्रदान करने के लिए प्रमाण पत्र दिए गए। उत्कृष्ट कार्य के लिए बबली भुआ, प्रेमवती पडूली और शिखा खजुरी को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि सीसीएल की इस धनराशि से महिलाएं अपना स्वरोजगार स्थापित कर रही हैं और "लखपति महिला" के रूप में अपनी पहचान बना रही हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सशक्तिकरण, प्रशिक्षण और बाजार तक पहुंच प्रदान की जा रही है। इस सहायता से महिलाएं छोटे व्यवसायों और कुटीर उद्योगों में भाग ले रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने महिलाओं को अपने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया और आश्वासन दिया कि सरकार उनके उत्पादों के विपणन की व्यवस्था करेगी। उन्होंने "अहिल्याबाई आजीविका ग्राम संगठन" को गौशाला संचालन का दायित्व सौंपते हुए बताया कि इसके सफल संचालन पर अन्य गांवों में भी इसी प्रकार की व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी। सरकार द्वारा प्रति गाय 50 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाएगा। समूह की महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानी साझा की और बताया कि समूह से जुड़ने से उनके जीवन में क्या परिवर्तन आए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, उपायुक्त महेन्द्र प्रसाद चौबे एवं परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, कालपी विधायक प्रतिनिधि आशु चतुर्वेदी, जिला मिशन प्रबधंक एवं ब्लॉक मिशन प्रबन्धक एव सीसीएल प्राप्त समूह की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें