श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कंनकेश्र्वरी नंद माता किन्नर के साथ-साथ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष पहुंचेगे महायज्ञ झाँसी में
वीरेंद्र सिंह सेंगर
झाँसी। बृजवासी गौ रक्षक सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत देश में अपनी तरह के हो रहे बड़ागांव झाँसी महायज्ञ में अनेक प्रकार की अनछुए पहलूओं के कारण एक अलग ही प्रकार का महायज्ञ हो रहा है। बताते चलें कि श्री सेंगर ने यह भी जानकारी दी कि इस 151 कुंडीय महायज्ञ में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा, ब्रज धाम की प्रसिद्ध रसिक वर रास लीला,11 कन्याओं का सम्मेलन शादी-विवाह के साथ-साथ गौ संवर्धन संरक्षण मिशन को मजबूत करने और गाय माता को राज्य और राष्ट्र माता घोषित करवाने की सरकार से संकल्पित मांग होगी सम्पूर्ण भारत वर्ष के अंदर बहुत महायज्ञ आयोजित हुऐ हैं लेकिन ऐसा महायज्ञ जिसके संत और महंत केवल गौ माता के ऊपर सभी प्रोग्राम कर रहे हैं झाँसी के आज संत समाज ने आकर कहा कि संत और मंहत को कहीं फाँसी न लगानी पड़े जो इतना बड़ा महायज्ञ कर रहे हो। लेकिन संत और महंत को सम्पूर्ण विश्व की माता गाय माता पर पूर्ण विश्वास है कि यह उनका यह सफल आयोजन बुंदेलखंड में पहला होगा जिसमें किन्नर समाज की श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कंनकेश्र्वरी नंद माता आ रहीं हैं जिस महायज्ञ में आदिदेव महादेव महाराज की तपस्वी किन्नर समाज आ रहीं हों उस महायज्ञ का इतिहास रचा जा रहा है तथा झाँसी जिले के सबसे बड़े समाज सेवी मुख्य अतिथि- डॉक्टर संदीप सरावगी और उत्तर प्रदेश के गौ आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता भी पधार रहे हैं। अब एक गौपुत्र और माता के महंत की परीक्षा का समय आ गया है सम्पूर्ण विश्व को दिखाना है कि गौ माता में कितनी शक्ति है तथा सनातन धर्म के लिए एक गौपुत्र धर्म दास महाराज और देवा माता के महंत जितेंद्र शरन महाराज की परीक्षा है जो कि कोई भी सांसद- विधायक और क्षेत्रीय सहयोग नहीं कर रहे हैं सभी कार्यकर्ताओं और हिन्दुओं से अपील है कि इस महायज्ञ को पूरा करने के लिए आगे बढ़कर सहयोग प्रदान करें और हेल्पलाइन नंबर-9568576382 सम्पर्क करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें