गन्ने का बिक्री हुई जमकर, 10 से 20 रुपये तक बिका गन्ना

जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट

जालौन। गन्ने का रेट सातवें आसमान पर ₹10 से लेकर ₹20 तक जमकर बिका गन्ना। व्यापारियों ने इस त्यौहार पर जमकर बेचें गन्ने। आज की पूजा मे गन्ने का विशेष महत्व। विद्वानों द्वारा बताया गया कि आज के दिन भगवान नारायण अपनी योग निद्रा से जाग जाते हैं उनकी पूजा अर्चना गन्ने से ही की जाती है।आज के दिन गन्ने से पूजा होने के महत्व पर इसकी जमकर बिक्री होती है। गन्ना की उपज करने वाले किसान भी आज के दिन का पूरे वर्ष से इंतजार करते हैं, हालांकि गन्ने का प्रयोग गुण आदि बनाने में भी किया जाता है। लेकिन आज के दिन गन्नों से अच्छी पैदावारी हो जाती है। इस दिन के लिए कुछ व्यापारी किसानों से गन्ना खरीद कर ऊंचे दामों में बैचते हैं।आज गन्ना ₹10 से लेकर ₹20 तक जमकर बेचा गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत