शराब की दुकानें चेक की एसडीएम ने, ओवररेटिंग नहीं करने की हिदायत दी
फोटो परिचय-शराब की दुकान चेक करते अधिकारी कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। एसडीएम ज्योति सिंह, कोतवाल अरुण कुमार राय और आबकारी निरीक्षक बीके सिंह ने मंगलवार को कस्बे में शराब की दुकानें चेक कीं। एसडीएम ने सेल्स मैनों को नियम कायदों से काम करने और ओवररेटिंग नहीं करने की सख्त हिदायत दी। अधिकारियों ने कस्बे में खुली देशी अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानें चेक कीं। एसडीएम और आबकारी निरीक्षक ने शराब की इन सभी दुकानों पर उपलब्ध शराब की बोतलों का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया और दुकान संचालन से संबंधित प्रपत्र जांचे। एसडीएम ने सेल्समैनों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि नकली और मिलावटी शराब की बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित समय पर ही दुकान खोल कर बिक्री करें और समय पर बंद करें। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर अगर शराब बेची तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दुकान के अंदर किसी को भी बैठाकर शराब न पीने दें अन्यथा जुर्माने के साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।