संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यातायात माह के अवसर पर छात्रों द्वारा निकली गई जागरूकता रैली

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर बेला औरैया। जनपद के बेला कस्बा के कानपुर बेला मार्ग पर स्थित एस एस विद्यापीठ शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों के द्वारा यातायात जागरूकता किया गया। इस अवसर पर रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर कानपुर बेला रोड होते हुए तिर्वा रोड और बेला बिधूना रोड सहित कस्बे के अन्य मार्गों पर होकर गुजरती हुई विद्यालय प्रांगण पर समाप्त हुई। इसी दौरान थाना प्रभारी बेला पंकज मिश्रा, ने यातायात के नियमों की जानकारी दी उन्होंने चार पहिया वाहन के बारे में बताया सीट बेल्ट तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की सलाह दी। मौके पर थाना प्रभारी बेला पंकज मिश्रा, प्रधानाचार्य गोविन्द मिश्रा, व्यवस्थापक रमाकांत मिश्रा एंव अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं  रह मौजूद।

"विवेकानंद ज्ञान ज्योति यात्रा" पूरे भारत में सशक्तिकरण, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता की है यात्रा- राधा गोविंद छीपा

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  पंचनद धाम औरैया। उत्तर प्रदेश, भारत – राधा गोविंद छीपा, "विवेकानंद ज्ञान ज्योति यात्रा" पहल के संस्थापक, सामाजिक जागरूकता, शिक्षा, युवा सशक्तिकरण, समानता, जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण, वृक्षारोपण और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के मिशन के साथ, पूरे भारत में एक असाधारण यात्रा पर हैं, जो पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम पर पहुंचे जहां उन्होंने वीरेंद्र सिंह सेंगर और शाह आलम राना से मुलाकात कर चंबल और पंचनद की जानकारी प्राप्त की। इस महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत को चिह्नित करते हुए, भारत के माननीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा आधिकारिक तौर पर यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई तब से, यात्रा ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित प्रमुख राज्यों को पार किया है, और अब, यात्रा उत्तर प्रदेश में है, जो सड़क मार्ग से 12,000 किमी से अधिक की दूरी तय कर चुकी है और इसी कड़ी में पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम पर पहुंची जहां यात्रा के संयोजक राधा गोविंद छीपा ने पंचनद संगम और चंबल के बारे में शाह आलम राना और व...

जालौन अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगाई जाने की मांग

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में डायलिसिस मशीन लगाई जाने की मांग समाजसेवी द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई। कुठौदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने उच्च अधिकारियों को एक प्रत्यावेदन भेजते हुए लिखा कि जालौन में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 800 से लेकर 1000 तक मरीज अपना इलाज कराने आते हैं। ग्रामीण अंचल माधवगढ़ रामपुर कुठौद, बंगरा, रेढर, नावली, शंकरपुर आदि से भी दूर-दराज से लोग अपना इलाज करने आते हैं। डायलिसिस को लेकर कुछ मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। जालौन में स्थित अस्पताल में जनहित में डायलिसिस मशीन रखवा कर लोगों को इसका लाभ दिलाये जाने की गुहार ल गाई गयी।

भागवत कथा में गोवर्धन लीला का वर्णन

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे चरण में कथा व्यास द्वारा श्रीकृष्ण लीला की बाल लीला, गोवर्धन लीला की कथा का श्रोताओं को श्रवण कराई गई।पेट्रोल पंप हनुमान जी मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे चरण के पांचवें दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया जिसमें गोवर्धन पर्वत को धारण करने के लिए को विस्तार से बताया गया। गोकुल वासी जब इंद्र की पूजा करने जा रहे थे तो भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें इंद्र की पूजा न कर गोवर्धन पर्वत को पूजा करने की सलाह दी। इस बात से नाराज होकर इंद्रदेव ने घनघोर बारिश की तभी श्री कृष्ण भगवान ने अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत धारण किया। गोवर्धन पर्वत की लीला का और भी विशेष महत्व उन्होंने बताया कथा के अंत में श्री कृष्ण की अन्य लीलाओं का भी वर्णन किया गया जिसमें कंस द्वारा भेजे गए राक्षसों का वध तथा गोपियों के साथ रास लीला, ग्वालो के साथ गायो को चराना आदि प्रमुख रही। अंत में पुजारी कमलेश महाराज द्वारा श्री भागवत पुराण की आरती की गई तथा पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात बैठे श्रोत्राओं को प्रसाद वितरण किया ग...

रंगदारी मांगे जाने का आरोप

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। रास्ता रोककर रंगदारी के तहत रुपए मांगे गये।जब उन्हे रुपये देने से मना किया तो गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत  कोतवाली में की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मोहल्ला खंडेराव निवासी पवन कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की मोहल्ला घुआताल निवासी आशीष यादव,सोहित कुशवाहा खंडेराव तथा सुमित व हरि ओम मोहल्ला कछोरन द्वारा रास्ता रोककर रंगदारी मांगी गई। रंगदारी के तहत रुपए देने से जब उन्हें मना किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट कर दी।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

नगर पालिका द्वारा स्कूल के शौचालयों पर कराई बाल पेंटिंग

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट 0-स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी के तहत नगर पालिका द्वारा शौचालयों पर कराई जा रही बाल पेंटिंग  जालौन। स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा नगर के स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत स्कूल के शौचालय में बाल पेंटिंग कराई गई। स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी रविंद्र सलूजा के नेतृत्व में नगर के स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी के तहत स्वच्छ शौचालय अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर के महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज मे स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों द्वारा शौचालयों पर बाल पेंटिंग कराई गई। जिसमें क्लीन टॉयलेट कैंम्पैन पेंट माई टॉयलेट तथा स्वच्छता के दृश्य बनाए गए। इस मौके पर नगर पालिका के कर्मचारी तथा स्कूल के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

एक माह पूर्व खोया मोबाइल पुलिस किया बरामद

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। एक माह पूर्व  रास्ते में गिरा एक महिला का मोबाइल फोन को स्थानीय पुलिस द्वारा खोजबीन कर उक्त मोबाइल को महिला को सोपा गया।मोबाइल पाकर महिला के चेहरे पर खुशी दौड़ गई।लक्ष्मी निवासी सोनपुर थाना गोहन का VIVO Y- 22 सीरीज का मोबाइल 28 अक्टूबर  को सहाव मोड़ से जालौन आते समय रास्ते में कहीं खो गया था। किसी सूचना स्थानीय पुलिस में दर्ज कराई थी।पुलिस द्वारा पिछले 1 माह के मोबाइल की खोजबीन में अथक प्रयास किया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा व कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद सचान द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपरोक्त मोबाइल को ट्रेस पर लगाया तो उक्त मोबाइल राज्य आंध्र प्रदेश में मिला। जिसको बरामद कर महिला लक्ष्मी के सुपुर्द किया गया। जिससे आवेदिका के चेहरे पर मुस्कान वापस आई।

संसार के रसों से विरत हुए बिना राम रस का आनंद नहीं मिलेगा-डॉ. राघवाचार्य

चित्र
फोटो परिचय-कथा श्रवण करते श्रद्धालु  फोटो परिचय-ग्राम रवा में श्रीराम कथा कहते डॉ. स्वामी राघवाचार्य जी महाराज  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। एमएलसी रमा आरपी निरंजन के गृह ग्राम रवा में चल रहे श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा महोत्सव में चौथे दिन की कथा में जगद्गुरु रामानुजाचार्य डॉ. स्वामी राघवाचार्य जी महाराज ने कहा, जब तक मनुष्य सांसारिक विषयों के रस से विरत नहीं होगा तब तक उसे राम रस का आनंद प्राप्त नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा, सांसारिक वासनाओं में अगर हम डूबे हैं तो किसी भी तीर्थ में चले जाइए, कहीं भी मन शांत नहीं हो सकता। उन्होंने चारों भाइयों राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के नामकरण का बहुत ही सुंदर वर्णन किया। उन्होंने लक्ष्मण शब्द की विषद व्याख्या करते हुए कहा कि लक्षण धाम राम प्रिय, सकल जगत आधार। अर्थात जो समूचे ब्रह्मांड को अपने फणों पर धारण करने वाले राम के अति प्रिय आदि शेष हैं जिन्होंने त्रेता में लक्ष्मण, द्वापर में बलराम और कलियुग में भगवान रामानुजाचार्य के रूप में श्री पेरंबदूर में अवतार लिया और सारे संसार को भक्ति का उपदेश दिया। उन्हों...

यज्ञ स्थल का भ्रमण कर ड्यूटी चेक कीं, जरूरी निर्देश दिए

चित्र
फोटो परिचय-रवा में महायज्ञ स्थल का भ्रमण करती पुलिस  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। तहसील क्षेत्र के रवा गांव में चल रहे श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा महोत्सव में शुक्रवार को पुलिस ने जाकर निरीक्षण किया और ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी चेक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एमएलसी रमा आरपी निरंजन के गृह ग्राम रवा में चार दिन पहले श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का बड़ा आयोजन शुरू हुआ है जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं। सीओ कोंच अर्चना सिंह, सीओ लाइन एवं प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने पुलिस बल के साथ भेंड़ चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम रवा में श्रीराम कथा महोत्सव एवं श्रीराम महायज्ञ व मेले में पैदल भ्रमण कर वहां लगीं दुकानों का निरीक्षण किया तथा ड्यूटियों को चेक किया। सीओ ने ड्यूटी पर लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बोले पंचायत सहायक, फॉर्मर रजिस्ट्री के कामों से दूर रखा जाए

चित्र
फोटो परिचय-अपनी समस्या अधिकारियों को बताने तहसील मुख्यालय पहुंचे पंचायत सहायक  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री के कामों से उनको दूर रखने की मांग करते हुए ज्ञापन देने की कोशिश की लेकिन तहसीलदार ने लेने से इंकार कर दिया तो उन्होंने मौखिक तौर पर ही अपनी समस्या बताई। कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायक शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर एकत्रित हुए। उन्होंने हालांकि अपनी समस्या को लेकर पहले ज्ञापन देने की कोशिश की लेकिन जब तहसीलदार ने उनको काम की अहमियत बताई तो उन्होंने मौखिक रूप से उनको अवगत कराया कि विकास खंड कार्यालय से जुड़े कामों के अलावा भी अन्य विभागों से संबंधित कार्य उनसे कराए जा रहे हैं जो गलत है। फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य कृषि विभाग से जुड़ा हुआ है लेकिन यह कार्य भी उन लोगों को करने के लिए कहा जा रहा है। पंचायत सहायकों ने इस कार्य से उनको दूर रखे जाने की मांग की है। इस दौरान पंचायत सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार, अंकित सिंह, पं...

जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस, बॉडी प्रोटेक्टर पहन गश्त की

चित्र
फोटो परिचय-कस्बे में मस्जिद के पास गश्त करती पुलिस  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। पिछले दिनों संभल में हुई हिंसा के बाद समूचे राज्य में प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान भारी पुलिस बल बॉडी प्रोटेक्टर पहन कर मस्जिदों के आसपास गश्त करता दिखाई दिया और शांतिपूर्ण ढंग से नमाज पढ़ी गई। इससे पूर्व गुरुवार की देर शाम पुलिस ने मौलानाओं के साथ कोतवाली में बैठक करके शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए बातचीत की। संभल में हुई वारदात को लेकर अलर्ट पुलिस ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के वक्त सीओ अर्चना सिंह की अगुवाई में कस्बे की सभी मस्जिदों के आसपास गश्त की। इस दौरान पुलिस ने बॉडी प्रोटेक्टर पहन रखे थे। नमाज पुरसुकून माहौल में पढ़ी गई। इस दौरान कोतवाल अरुण कुमार राय, सुरही चौकी प्रभारी संदीप कुमार दीक्षित, सागर चौकी प्रभारी अवनीश पटेल, खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा, मंडी चौकी प्रभारी नितीश कुमार आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि शुक्रवार की नमाज को लेकर पुलिस ने गुरुवार को अच्छा खासा होमवर्क कर लिया था। कोतवाली में मौलानाओं के साथ बैठक के दौ...

सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण आज करेंगे जलशक्ति मंत्री

चित्र
फोटो परिचय-पटेल प्रतिमा अनावरण को लेकर पंचानन पर होती तैयारियां  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। नगर के प्रमुख पंचानन चौराहे पर लगी भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा के अनावरण का इंतजार खत्म हुआ, 30 नवंबर शनिवार को सुबह 11 बजे प्रतिमा का भव्य अनावरण उत्तर प्रदेश शासन के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कर कमलों से होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चलते हुए अंतिम दौर में हैं। इससे पूर्व इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरंजन अपने आवास पर मंगलवार को एक बैठक प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को लेकर कर चुके हैं। विधायक ने अनावरण कार्यक्रम सूबे के जलशक्ति मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया, इसके अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधियों के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इधर, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में कार्यक्रम से पूर्व साफ सफाई और सजावट से जुड़ी तैयारियां अंतिम दौर में हैं। गौरतलब है कि पंचानन चौराहे का निर्माण नगरपालिका द्वारा कराया गया था और कुर्मी समाज द्वारा वहां...

भंडारा खाकर वापस लौट रही महिला को कार ने टक्कर मारी, ठौर मौत

चित्र
माधौगढ़ जालौन। श्रीमद भागवत का भंडारा खाकर वापस लौट रही महिला को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी ठौर मौत हो गई। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में रामप्रकाश गुप्ता के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह समापन के उपरांत आयोजित भंडारा भोज में प्रसाद ग्रहण कर श्रमिक महिला हरवी पत्नी भारत उम्र 25 वर्ष निवासी पचकुरी थाना जरिया जिला हमीरपुर अपने अस्थाई निवास काली ईट भट्टा जगम्मनपुर पर साथी महिलाओं के साथ वापस लौट रही थी उसी समय शाम 6.30 बजे अज्ञात कार चालक में तेज गति व लापरवाही से कार चलाते हुए उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनुज कुमार पवार एवं रामपुरा थाने से उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी , उपनिरीक्षक दिनेश यादव तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए व घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले गए जहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । उपनिरीक्षक अनुज कुमार पवार चौकी प्रभारी जगम्मनपुर ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।

समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन

चित्र
माधौगढ़, जालौन। समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को उनके रुचि के अनुसार शिक्षा दिए जाने पर चर्चा कर छात्रों के द्वारा बनाए गए चित्रों को सराहा गया । रामपुरा क्षेत्र के राजकीय हाई स्कूल नरौल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरौल भानुप्रताप एवं प्रधानाचार्य गोपाल शरण शुक्ला द्वारा फीता काटकर सामग्र समग्र शिक्षा कैरियर गाइडेंस व कैरियर मेले का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर समर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामआसरे , चित्तर सिंह बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनीष मोनस , वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी ने विचार व्यक्त कर छात्र-छात्राओं को उन्हे अपनी रुचि एवं क्षमता के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने व आत्मविश्वास के साथ कैरियर बनाए जाने पर वल दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भानुप्रताप ने छात्रों को समय की महत्वता बताते हुए रुचि के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने व अपने भविष्य को सुनहरा बनाने की बात कही। विजय द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को राष्ट्र का भविष्य बताकर उन्हें स्वस्थ जीवन व संस्कारी जीवन जीते राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने ...

शैक्षिक भ्रमण से होती है ज्ञान में वृद्धि

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल। शैक्षिक  भ्रमण से बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य तो बढ़ता ही है साथ ही उनके ज्ञान में भी वृद्धि होती है, यह बात खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताई। वह परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओ को शैक्षिक भ्रमण के लिए इटावा स्थित ब्लॉक के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयो के 100 बच्चों को  इटावा स्थित कृषि विश्व विद्यालय में शैक्षिक भ्रमण पर बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रोधयोगिकी विश्वविद्यालय ले जाया गया। ज्ञात हो कि विगत 28 सितंबर को ब्लॉक स्तर पर विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। ब्लॉक क्षेत्र के 64 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 179 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। उन छात्र छात्राओ मे से चयनित किये गए 100 छात्र छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में भ्रमण पर ले जाया गया, खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि जूनियर हाईस्कूल के छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर लाया गया है। शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का मानसिक, तार्किक, बौद्धिक विकास होता है। सद्भावना और कुछ बा जाने के लिए प्रेरणा मिलती है। विज्ञान ...

टीबी रोगियों को जागरूक करेंगे टीबी चैंपियंस

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अयाना। टीबी यानी क्षय रोग खतरनाक है, दवा की डोज बीच में छोड़ने से बीमारी बढ़ जाती है, टीबी को जो हरा चुके हैं वह चैंपियन हैं। यही चैंपियन अब क्षय रोगियों और उनके परिवार को दवा के प्रति जागरूक करेंगे। शुक्रवार को सीएचसी अयाना में टीबी चैंपियंस को प्रशिक्षण दिया गया। बताते चलें कि जनपद के अयाना सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को टीबी को पूर्ण रूप से हरा देने वालों को इंपैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स संस्था द्वारा टीबी सर्वाइवर्स का प्रशिक्षण दिया गया, अधीक्षक ने बताया कि टीबी चैंपीयन वह हैं जो अपने उपचार के दौरान सजग रहे हैं, नियमित दवा ली है और नियमित जांच कराई है। अब यह टीबी चैंपियन अन्य सभी क्षय रोगियों को टीबी उपचार, नियमित दवा व नियमित जांच के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। बताएंगे कि टीबी रोग से घबराएं नहीं, उपचार पूरी तरह संभव है। चैंपियन यह भी बताएंगे कि कैसे नियमित दवा के सेवन, नियमित जांच से उन्होंने टीबी को मात दी है।

अवैध शराब विक्रय करते एक गिरफ्तार

चित्र
माधौगढ़ जालौन। अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हुए रामपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना की जगम्मनपुर चौकी पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि ग्राम पुरवा (हिम्मतपुर) में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही हो। उप निरीक्षक अनुज कुमार पवार चौकी प्रभारी जगम्मनपुर ने मुखबर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पुरवा में रामकेश पुत्र किशन प्रसाद निवासी पुरवा थाना रामपुर को 27 देसी क्वार्टर के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह गांव में दुकान के पास बाहर बैठकर शराब की अवैध रूप से बिक्री कर रहा था।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत सफलता हेतु जिला पंचायत,प्रोबेशन, कार्यक्रम, सूचना,रसद एवं खाद्य श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गए दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल मार्ग दर्शन में जिला पंचायत, प्रोबेशन, कार्यक्रम, सूचना, रसद एवं खाद्य, श्रम विभागोें के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज श्री राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहाकि मान्नीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक- 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इसमें जिला पंचायत, प्रोबेशन, कार्यक्रम, कार्यक्रम, रसद एवं खाद्य, श्रम एवं औषधी से सम्बन्धित परिवाद/सिविल वाद आदि विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों/मामलों को नियत किया जाना है। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर सभी अधिकार...

श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कंनकेश्र्वरी नंद माता किन्नर के साथ-साथ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष पहुंचेगे महायज्ञ झाँसी में

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  झाँसी। बृजवासी गौ रक्षक सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत देश में अपनी तरह के हो रहे बड़ागांव झाँसी महायज्ञ में अनेक प्रकार की अनछुए पहलूओं के कारण एक अलग ही प्रकार का महायज्ञ हो रहा है। बताते चलें कि श्री सेंगर ने यह भी जानकारी दी कि इस 151 कुंडीय महायज्ञ में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा, ब्रज धाम की प्रसिद्ध रसिक वर रास लीला,11 कन्याओं का सम्मेलन शादी-विवाह के साथ-साथ गौ संवर्धन संरक्षण मिशन को मजबूत करने और गाय माता को राज्य और राष्ट्र माता घोषित करवाने की सरकार से संकल्पित मांग होगी सम्पूर्ण भारत वर्ष के अंदर बहुत महायज्ञ आयोजित हुऐ हैं लेकिन ऐसा महायज्ञ जिसके संत और महंत केवल गौ माता के ऊपर सभी प्रोग्राम कर रहे हैं झाँसी के आज संत समाज ने आकर कहा कि संत और मंहत को कहीं फाँसी न लगानी पड़े जो इतना बड़ा महायज्ञ कर रहे हो। लेकिन संत और महंत को सम्पूर्ण विश्व की माता गाय माता पर पूर्ण विश्वास है कि यह उनका यह सफल आयोजन बुंदेलखंड में पहला होगा जिसमें किन्नर समाज की श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर...

महायज्ञ में ब्रजवासी गौरक्षक सेना-भारत के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष पहुंचे झांसी

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  झाँसी। आपको बता दें कि तीन बजे ब्रजवासी गौरक्षक सेना-भारत परिवार की टीम झांसी में चल रहे महायज्ञ में डॉक्टर संदीप सरावगी के साथ पहुंची जो बृजवासी गौ रक्षक सेना के तत्वाधान में चल रहा है जिसमें रासलीला का भव्य आयोजन चल रहा है वहीं इस महायज्ञ में गरीब कन्याओं के विवाह के साथ साथ गौ संवर्धन संरक्षण मिशन को मजबूत कर गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करने पर जोर दिया जा रहा है। बताते चलें कि इस आयोजन में डॉक्टर सरावगी के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज, कानपुर प्रांत संगठन मंत्री मंहत जीतेन्द्र शरन महाराज, प्रदेश संगठन उमेश कुमार पुजारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता त्रिपाठी, राष्ट्रीय संयोजक महिला मोर्चा प्रतिभा ओझा, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष महिला मोर्चा नेहा चौबे, प्रदेश संयोजक महिला मोर्चा कुशम साहू, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा सुनीता सोनी, झांसी मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा अनीता कुशवाह, झाँसी जिला मंत्री महिला मोर्चा हेमलता विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष दिलीप भार्गव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमित महाराज दौन, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिने...

जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किसानों को लहसुन का बीज किया गया वितरित

चित्र
उरई जालौन। एकीकृत बागवानी मिशन योजनान्तर्गत मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में लहसुन बीज में 290 हेक्टेयर (250 हे० सामन्य, 40 हे० अनुसूचित जाति) का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष आज दिनांक 28 नवम्बर 2024 को एन.एच.आर.डी.एफ. संस्था का लहसुन बीज डॉ. प्रशान्त सिंह जिला उद्यान अधिकारी के द्वारा कार्यालय प्रांगण में प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर आवेदन करने वाले कृषकों श्री परशुराम, श्री कैलाश बाबू, श्री मनीष, श्री अनिल, श्री शिवप्रसाद, श्री रमेश चन्द्र ग्राम धन्जा, श्री दुष्यन्त, श्री दिनेश सिंह ग्राम दूबरा व अन्य कृषकों को वितरित किया गया है। मौके पर श्री गौरव तिवारी सहायक उद्यान निरीक्षक, श्री रविन्द्र कुमार उद्यान सहायक उपस्थित रहे।

डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सौर ऊर्जा के अन्तर्गत जिले में निर्माणाधीन एवं उत्पादन कर रही सौर ऊर्जा परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सौर ऊर्जा के अंतर्गत जनपद में निर्माणाधीन एवं उत्पादन कर रही सौर उर्जा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुढ़ा, परासन-कालपी में उत्पादन शुरू हो चुका है। बीएसयूएल की 1200 मे०वा० जालौन सोलर पार्क के निर्माण कार्य में प्रगति  धीमी होने पर नारजगी जाहिर करते हुए कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। बीएसयूएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने  बताया कि दिसम्बर माह में इसके टेन्डर की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, इसके बाद उन्होंने अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की। परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा आर०के० पाण्डेय ने बताया की जनपद मे एसजेवीएन की 75 मे०वा० की दो परियोजनाएं गुढ़ा और परासन, अडानी की 50 मे०वा० की दो परियोजनाएं शाहजहांपुर एवं ओकासा, बीएसयूएल की 65 मे०वा० परियोजना परासन, पीएसपीएन की 20 मे०वा० सधारा, एज्योर पावर की 40 मे०वा० परियोजना डकोर एवं सुखबीर बनर्जी एग्रो लि० की 32 मे०वा० परियोजना कोंच से कुल 407 मे०वा० उर्जा उत्पादन से देश की उर्जा क्षमता मे योगदान दिया जा रहा है एव...

डीएम द्वारा विकास भवन सभागार में बैंकों में ऋण जमा अनुपात एवं एनपीए की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैंकों के ऋण जमा अनुपात एवं एनपीए की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऋण जमा अनुपात में खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी सभी बैंकर्स को ऋण योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष वार्षिक ऋण योजना की प्राप्ति के लिए समस्त बैंकर्स को निर्देश दिए। उन्होंने समस्त बैंकों को जिले के ऋण जमा अनुपात को राष्ट्रीय औसत 60.00 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। सभी बैंकों जिनके ऋण जमा अनुपात 60% से कम पाए गए उन सभी बैंकों को निर्देश दिए गए कि इसे 60% पर ले आये इसके लिए बैंकों को निर्देश दिये गए कि बैंक ऋण प्रदान करने में प्रगति लाये और वार्षिक ऋण योजना के सापेक्ष शत प्रतिशत ऋण प्रदान करें। जिलाधिकरी ने सभी बैंकों को निर्देश दिये गए कि एनपीए की वसूली के लिए समुचित प्रयास करें तथा आर सी के सापेक्ष कार्यवाही yकरवा कर ऋण वसूली में तेजी लायें. इसके लिए बैंकों को सम्बंधित तहसील एवं ब्लाक अधि...

संयुक्त निदेशक झांसी एवं सीएमओ उरई द्वारा संयुक्त रूप से जिला महिला अस्पताल उरई में क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के तहत एन.क्यू.ए.एस.सर्टिफिकेशन हेतु सभी विभागीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झाँसी मंडल झाँसी डॉ० जय प्रकाश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन डॉ० एन. डी. शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जिला महिला अस्पताल में क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के तहत एन.क्यू.ए.एस. सर्टिफिकेशन हेतु समस्त विभागीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई । जिलाधिकारी द्वारा दिसम्बर माह तक NQAS सर्टिफिकेशन हेतु जिला महिला चिकित्सालय के दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गये थे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० डी. के. भिटोरिया एवं जनपदीय परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ अरुण कुमार ने बताया कि NQAS सर्टिफिकेशन के लिए जिला महिला चिकित्सालय द्वारा 8 विभागों (ओ.पी.डी., आई.पी.डी, लेबर रूम, ओ.टी, लेबोरेटरी, पैथोलॉजी, एस.एन.सी.यू एवं जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) को लिया गया है। जिन विभागों में अपेक्षा के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है उन विभागों के नोडल अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन.डी. शर्मा द्वारा कहा गया कि एक सप्ताह के अन्दर अपेक्षित प्रगति करें और प्रतिदिन किये जा रहे कार्यों से मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका एवं अधोहस्ताक्षरी को...

छिटपुट कमियां मिलीं कान्हा गोशाला और नंदीशाला के निरीक्षण में

चित्र
फोटो परिचय-कान्हा गोशाला का निरीक्षण करते पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * डॉग केयर सेंटर में भी जाकर व्यवस्थाएं देखीं पालिकाध्यक्ष ने   कोंच। पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने गुरुवार की सुबह महंत नगर इलाके में अवस्थित कान्हा गोशाला और नंदीशाला के अलावा पास में ही स्थित डॉग केयर सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान जो छिटपुट कमियां नजर आईं उन्हें तत्काल दूर किए जाने के निर्देश उन्होंने दिए। कान्हा गोशाला और नंदी शाला में पालिकाध्यक्ष ने साफ-सफाई व्यवस्था देखी और परिसर की पानी से धुलाई कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गोवंशों के खाने के लिए प्रयुक्त होने वाले भूसा की गुणवत्ता देखी और प्रतिदिन हरा चारा डाले जाने के निर्देश दिए। पीने का हर रोज साफ पानी भरे जाने, सर्दी से बचाव के लिए समुचित प्रबंध किए जाने और बीमार गोवंशों का तत्काल इलाज कराए जाने के भी उन्होंने निर्देश दिए। गोशाला के पास ही खाली पड़े मैदान में प्रतिदिन गोवंशों को दिन के समय छुट्टा कर उन्हें स्वच्छंद विचरने के लिए पालिकाध्यक्ष ने निर्देशित किया। वहीं डॉग क...

तेज धूप से कुम्हला रहीं हैं फसलें, बिगड़ रही है सेहत

चित्र
फोटो परिचय-मटर की फसल में कृत्रिम वर्षा करता किसान  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। शुरुआती ठंड के बावजूद दिन के समय तेज धूप निकलने से किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है और धमनियों में रक्तचाप बढ़ा हुआ है। पिछले महीनों में लगातार हुई बारिश और बाढ़ से खरीफ की फसलें पहले ही बर्बाद हो चुकीं थीं। इसके बाद काफी देर से बोई गईं रबी की फसल का भी जायका तेज धूप की वजह से पूरी तरह बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। दिन के समय तेज धूप और रात में ओस न पड़ने से फसलें सूख रहीं हैं, पौधों में वृद्धि नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में हरी मटर उगाने वाले किसानों की तो कमर ही टूट गई है क्योंकि हरी मटर के लिए पर्याप्त ठंडक का मौसम नहीं मिल पा रहा है। किसान हरी मटर की फसल में कृत्रिम वर्षा कर रहा है लेकिन यह वर्षा भी तेज धूप के आगे बेअसर साबित हो रही है। इसके अलावा अन्य दलहनी और तिलहनी फसलें भी गर्म मौसम की भेंट चढ़ रहीं हैं। जनपद जालौन मटर मटर के उत्पादन का एक बड़ा केंद्र है और यहां की मंडियां अंतरराज्यीय निर्यात के लिए भी जानी जाती हैं। कोंच मंडी न केवल हरी मटर बल्कि अन्य कृषि जिंसों की बड़ी म...

इंटरलॉकिंग से दूर होगी वर्षों पुरानी निकालने की समस्या

चित्र
फोटो परिचय-इंटरलॉकिंग के लिए भूमि पूजन करते पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * पालिकाध्यक्ष ने किया 113 मीटर इंटरलॉकिंग का भूमि पूजन कोंच। पिछले कई वर्षों से अपने घरों से निकलने में परेशानी झेल रहे तिलक नगर के लोगों के लिए खुशखबरी है, पालिका ने उनकी परेशानी सुन ली है। पालिकाध्यक्ष ने गुरुवार को इलाके में 113 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का भूमि पूजन किया है।  15वें वित्त से नगर पालिका तिलक नगर में मनोज पांचाल के मकान से हाकिम के मकान तक 9. 87 लाख की लागत से  3.77 मीटर चौड़ी व 113 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का गुरुवार को पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने विधिविधान से भूमि पूजन कर सड़क निर्माणकार्य शुरू कराया। विद्वान पंडित नन्हें महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया। पालिकाध्यक्ष ने कहा, इस इलाके में रहने वाले लोगों को काफी दिनों से कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ता था जिससे उन्हें काफी दिक्कतें हो रहीं थीं। पालिका ने संज्ञान लेकर जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया है। इस दौरान सभासद रविकांत कुशवाहा, बादाम सिंह कुशवाहा, अनिल वर्मा, ओपी कुशवाहा...

कोंच में जुझारपुरा सोसायटी को मिली दो गाड़ी डीएपी, आज बंटेगी

चित्र
फोटो परिचय-जुझारपुरा सोसायटी पर खाद की गाड़ी उतरती देखते किसान  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * कैलिया, तीतरा, पिरौना व दिरावटी केंद्रों को एक एक गाड़ी का आवंटन कोंच। खाद से परेशान किसानों के लिए फिलहाल राहत भरी खबर है। पिछले कई दिनों से केंद्रों पर हो रही मारामारी के बीच गुरुवार को कोंच के जुझारपुरा सोसायटी पर दो गाड़ी यानी आठ सौ बोरी की खेप आई है। खाद की गाड़ी की जानकारी होते ही वहां किसानों की भीड़ लग गई। इसके आवाला कैलिया, तीतरा, पिरौना व दिरावटी खाद केंद्रों पर भी जिला मुख्यालय से खाद की एक-एक गाड़ी आवंटित की गई है। जुझारपुरा किसान सेवा सहकारी के सचिव प्रियंक पांडे ने बताया कि गुरुवार को दो गाड़ी खाद की मिली है जिसको नियमित रूप से कल शुक्रवार को किसानों में वितरित की जाएगी। दिरावटी सहकारी समिति के सचिव अभिवन पटेल का कहना है कि एक गाड़ी आवंटन हुई है लेकिन अभी केंद्र पर नहीं आई है खाद आते ही किसानों को बांटी जाएगी। इंसेट में- दिनभर घनघनाते रहे केंद्र प्रभारियों के फोन कोंच। कोंच में खाद न मिलने से भारी संख्या में किसान परेशान हाल घूम रहे हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद...

सनातन धर्म ही शाश्वत धर्म है -डॉ. स्वामी राघवाचार्य

चित्र
फोटो परिचय-कथा श्रवण करते श्रद्धालु  फोटो परिचय-गांव रवा में श्रीराम कथा कहते डॉ. स्वामी राघवाचार्य जी महाराज  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * ग्राम रवा में आयोजित श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़  कोंच। प्रख्यात संत डॉ. स्वामी राघवाचार्य जी महाराज ने दूसरे दिन की कथा में धर्म और वेदों की विषद व्याख्या की। उन्होंने कहा, सनातन धर्म ही शाश्वत धर्म है जो वेदों द्वारा प्रतिपादित है। प्रत्यक्ष और अनुमान के द्वारा जो हम नहीं जान सकते वह वेद हमें बताते हैं। एमएलसी रमा आरपी निरंजन के गृह ग्राम रवा में चल रहे श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के आयोजन में नित्य प्रति हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यज्ञ मंडप की प्रदक्षिणा के बाद श्रद्धालु श्रीराम कथा का रसास्वादन कर रहे हैं। कथा व्यास डॉ स्वामी राघवाचार्य जी महाराज ने व्यासपीठ से कहा, कथा का उद्देश्य हृदय की कठोरता का पिघलना है। तथापि कभी-कभी हंस भी लेना चाहिए, जैसा कि भगवान कृष्ण भी यही कहते हैं कि हंसना कभी-कभी ही होना चाहिए। जहां भी कथा होती है वहां हनुमानजी महाराज अवश्...

लोक अदालत के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर दिया बल

चित्र
दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजातपि की रिपोर्ट राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन हेतु समीक्षा बैठक संपन्न उरई जालौन। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों और विधिक सेवा योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय, उरई में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरन ने की। बैठक में श्री सरन ने तहसील विधिक सेवा समितियों के सचिवों/तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे वादकारियों, विशेषकर समाज के उपेक्षित वर्गों को विधिक सेवाओं का लाभ दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने लोक अदालत के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया और प्रशासनिक विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग लेने का सुझाव दिया। बैठक में तहसीलदार उरई एस.बी. सिंह, तहसीलदार माधौगढ़ भुवनेन्द्र कुमार, और तहसीलदार कोंच जितेन्द्र सिंह पटेल सहित जिले के सभी तहसीलदार उपस्थित रहे। तहसील विधिक सेवा समितियों ने आयोजन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया...

मिलावटी खाद्य पदार्थों पर छापेमारी कर चलाया जागरूकता अभियान

चित्र
दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट उरई जालौन। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ और जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार, जालौन जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम और सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व अभिहित अधिकारी डॉ. जतिन कुमार सिंह ने किया। टीम ने जिले की सभी तहसीलों में छापेमारी करते हुए विभिन्न प्रतिष्ठानों से दूध, पनीर, बेसन, मैदा, धनिया पाउडर, पेठा, नूडल्स, घी और पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर के नमूने लिए। झांसी-कानपुर हाईवे स्थित ढाबों, उरई नगर पालिका क्षेत्र, स्टेशन रोड, कुईया रोड और राठ रोड पर कार्रवाई की गई। महत्वपूर्ण रूप से, पालीवाल डेयरी, हनी ट्रेडर्स, और अन्य प्रतिष्ठानों से मिश्रित दूध व दूषित खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। ये नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, और जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, फूड सेफ्टी वैन (एफएसडब्ल्यू) के माध्यम से जालौन तहसील में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 68 खाद्य कारोबारकर्ता और आम नागरिकों ने भाग...

प्रभारी मंत्री ने प्रगति में सुधार की आवश्यकता वाले विभागों को दिये निर्देश

चित्र
दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का गहन विश्लेषण कर अधिकारियों को दी बधाई उरई जालौन। आज उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने जालौन के विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, ब्लाक प्रमुख जालौन राम राजा निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति का विभागवार गहन विश्लेषण किया और अधिकारियों को बधाई दी, क्योंकि जिले ने प्रदेश में दूसरी रैंक प्राप्त की। उन्होंने प्रगति में सुधार की आवश्यकता वाले विभागों को निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में पात्र लाभार्थियों की सूची निष्पक्षता से तैयार करने पर जोर दिया गया। मंत्री ने कहा कि सभी गरीब और कमजोर व्यक्तियों को आवास का लाभ सुनिश्चित कि...

पंचनद दीप महापर्व: क्रांतिकारी योद्धा गुसांई कुट्टी बक्स की स्मृति में आयोजित संकल्प सभा

चित्र
विशाल मशाल सलामी में पंचनद नदी तट पर दिखा लोगों में अभूतपूर्व उत्साह  वीरेंद्र सिंह सेंगर  पंचनद धाम इटावा। क्रांतिकारी इतिहास के गर्वीले अध्याय को जीवंत करते हुए पंचनद तट पर योद्धा सन्यासी गुसांई कुट्टी बक्स के नेतृत्व में लड़े गए संग्राम की 166वीं वर्षगांठ पर पहली बार जनस्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चंबल संग्रहालय परिवार ने महान क्रांतिवीर और गढ़िया कालेश्वर मंदिर के प्रधान पुजारी गुसांई कुट्टी बक्स को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पंचनद दीप महापर्व के पांचवे संस्करण में चंबल अंचल की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।  कार्यक्रम के दौरान चंबल घाटी के क्रांतिकारियों के योगदान को प्रदर्शित करने वाली एक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई, इसके साथ ही संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रमुख व्यक्तित्वों ने भाग लिया, सभा में क्रांतिकारी राजा निरंजन सिंह चौहान के वंशज कुंवर मोहन सिंह चौहान, पूर्व बागी सरदार सुरेश भाई सर्वोदयी, सरोकारी वकील सूरज रेखा त्रिपाठी, इतिहासकार देवेन्द्र सिंह चौहान, मानवाधिकार कार्यकर्ता सुल्तान सिंह सहित कई गणमान्य ...

पूर्व सैनिक संगठन की नवंबर माह की सैनिक बंधु बैठक संपन्न

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  इटावा। जनपद के पूर्व सैनिक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आज जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 27 नवंबर को संपन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को निस्तारण किया तथा प्रशासनिक अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए। वहीं आज की बैठक में जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया तथा संरक्षक कैप्टन सुरेश सिंह साहब के अस्वस्थ होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाए तथा कैप्टन अनिल अवस्थी साहब, कैप्टन जितेंद्र सिंह साहब, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह साहब और महामंत्री राकेश यादव साहब ने पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए कुछ प्रस्ताव रखे जिसे जिलाधिकारी महोदय ने उन सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।  इस मीटिंग में भूतपूर्व सैनिक संगठन के बहुत सारे पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

ओवरलोड गिट्टी से भरे चार ट्रक पकड़े गए

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कोंच क्षेत्र से गुजर रहे ओवरलोड गिट्टी भरे चार ट्रक मंगलवार की देर शाम एसडीएम ज्योति सिंह और खनिज अधिकारी पकड़ कर कार्रवाई की है। तहसील क्षेत्र के पिंडारी सड़क मार्ग पर ओवरलोड गिट्टी भरकर निकल रहे चार ट्रकों को पकड़ लिया। मौके पर  प्रपत्र भी अपूर्ण पाए गए। एसडीएम ने इनमें से एक ट्रक सीज कर एट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया जबकि तीन ट्रकों का ऑनलाइन चालान कर दिया।

राम के राजा बनते ही 'कौशल किशोर की जय' का हुआ उद्घोष

चित्र
फोटो परिचय-राम राज्याभिषेक के बाद सजा दरबार  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट *श्रीराम राज्याभिषेक के साथ बजरिया रामलीला महोत्सव का हुआ समापन कोंच। श्री नवलकिशोर रामलीला समिति के तत्वाधान में चले बजरिया के रामलीला महोत्सव में मंगलवार की रात्रि रंगमंच पर श्रीराम का राज्याभिषेक धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। गुरु बशिष्ठ ने प्रभु श्रीराम और माता जनकनंदिनी को उच्च सिंहासन पर प्रतिष्ठित कर उनका तिलक किया और आरती उतारी। इसी के साथ रामलीला के वर्तमान महोत्सव का समापन हो गया। आधी रात तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा, लोगों ने भव्य और अनुपम राम दरबार की छवि का दर्शन किया और तिलक कर दक्षिणा अर्पित की। इसी मंच के माध्यम से रामलीला के विभिन्न आयामों से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया गया। बाल रंगकर्मी नैतिक वाजपेयी को रमेश तिवारी स्मृति सम्मान दिया गया। संगीत विभाग के अध्यक्ष इंदु तिवारी के निर्देशन में सृष्टि वर्मा, रिया कुशवाहा, शीतल बुंदेला ने भावप्रवण भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। चंदन, रामजी भदौरिया, गौरव तिवारी, अतुल चतुर्वेदी, सूरज शर्मा, राघवेंद्र तिवारी, मनोज पाटकार, महावीर...

किन्नर गुरु का लाखों का माल असबाब लेकर चंपत हुआ चेला किन्नर

चित्र
फोटो परिचय- कोंच किन्नर गुरु सलमा का माल असबाब लेकर चंपत हुई चेला किन्नर आयशा  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * पांच छह महीने खूब सेवा कर गुरु का भरोसा जीता, बाद में लाखों का चूना लगा दिया  कोंच। पांच छह महीने तक सेवा खुशामद करके विश्वास जीतने वाले एक किन्नर चेले ने अपने किन्नर गुरु को लाखों का चूना लगा दिया और चंपत हो गया। किन्नर गुरु के किसी परिचित के माध्यम से आया था चेला और जब गुरु एक सम्मेलन में दिल्ली गई हुई थी तो मौके का फायदा उठाकर चेला दो लाख की नकदी और लाखों के जेवर लेकर फुर्र हो गया। किन्नर गुरु ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की है। कस्बे में मोहल्ला भगतसिंह नगर की रहने वाली किन्नर गुरु सलमा के पास उनके कोई परिचित एक किन्नर को लेकर आए थे। उक्त नवागंतुक किन्नर का नाम आयशा निवासी वार्ड नंबर 20 मेन रोड परासिया जिला छिंदवाड़ा बताया गया। आयशा को सलमा ने अपना चेला बना लिया और सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। करीब पांच छह महीने तक आयशा ने अपने गुरु सलमा की खूब सेवा कर उनका भरोसा जीत लिया। पिछले दिनों सलमा एक सम्मेलन में दिल्ली गई हुई थीं। इसी बीच मौका पाकर आयशा...

सूने घर से चोरों ने पार की नकदी

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री में मंगलवार की रात चोरों ने एक सूने पड़े घर में घुसकर नकदी पार कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पड़री निवासी इस्सार पुत्र अजीम खां की पत्नी मंगलवार को घर से बाहर कहीं शादी समारोह में गई हुई थी जबकि वह खुद कोंच में एक शादी में गया हुआ था और घर में ताला बंद था। रात के अंधेरे में चोर उसके कच्चे घर में पीछे के रास्ते से दाखिल हो गए और कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे 68 हजार रुपये चोरी कर आराम से निकल गए। बुधवार की सुबह शादी से वापस घर पहुंचे इस्सार को चोरी की घटना का पता चला। उसने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है और गांव में एक खेत उसने बंटाई पर लिया हुआ था जिसमें धान की फसल की थी। धान की बिक्री से मिले पैसे रखे थे। उक्त घटना को लेकर फिलहाल पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय का कहना है कि शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सांसारिक मोह माया से मुक्त करती है परमात्मा में आसक्ति-पुरुषोत्तम कृष्ण

चित्र
फोटो परिचय-गहोई भवन में भागवत कथा कहते पुरुषोत्तम कृष्ण शास्त्री  फोटो परिचय-कथा श्रवण करते श्रद्धालु  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * सप्तम दिवस विश्राम वेला में सुदामा चरित्र की कथा सुनाई कोंच। गहोई भवन में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में बुधवार को सप्तम दिवस की विश्राम वेला में कथा व्यास पुरुषोत्तम कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि परमात्मा बिना मांगे ही भक्तों को सब कुछ प्रदान कर देता है। जिस प्रकार भगवान द्वारिकाधीश ने अपने परम भक्त और बालसखा सुदामा को बिना मांगे ही दो लोकों का ऐश्वर्य प्रदान कर दिया था। उन्होंने कहा, परमात्मा में आसक्ति मनुष्य को सांसारिक मोह माया से मुक्त करने वाली है और जीव भव बंधन से पार पा जाता है। कथा व्यास ने कहा, सुदामा भगवान द्वारिकाधीश के परम भक्त और बालसखा हैं। साधनहीन होते हुए भी वह भगवान में पूरी तरह आसक्त हैं और भगवान का गुणगान करते हुए भिक्षा में जो कुछ भी मिल जाता उसी में संतुष्ट रहते हुए वह अपनी गृहस्थी चला रहे हैं। एक बार जिद करके उनकी पत्नी ने उन्हें द्वारिकाधीश के पास जान...

पूर्वजों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी जालौन। नगर एक मुहल्ले में पूर्वजों के द्वारा छोड़ी गई भूमि पर पड़ोसियों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है उक्त संबंध में पीड़ित ने उपजिलाधिकारी कालपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग।प्राप्त खबर के अनुसार कस्बा कालपी के मु. राम चबूतरा निवासी दीपक शर्मा पुत्र रमेश शर्मा ने उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया कि प्रार्थी के पूर्वजों की जमीन प्रार्थी के मकान के पास खाली पड़ी है जिसके आंशिक भाग में जिला कानपुर देहात के ग्राम मंगलपुर निवासी राजेश कुमार व विनोद पुत्रगण बाबू लाल आदि ने कब्जा कर लिया है और शेष भाग में धीरे धीरे कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे प्रार्थी को अपूरणीय क्षति हो रही है। प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाई है कि राजस्व नगर पालिका व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम भेज कर मामले की जांच कराए ओर उचित कार्यवाही करने के कृपा करे।। प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी के द्वारा नगर पालिका परिषद को जांच के लिए आदेशित कर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया।