संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शराब की दुकानें चेक की एसडीएम ने, ओवररेटिंग नहीं करने की हिदायत दी

चित्र
  फोटो परिचय-शराब की दुकान चेक करते अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। एसडीएम ज्योति सिंह, कोतवाल अरुण कुमार राय और आबकारी निरीक्षक बीके सिंह ने मंगलवार को कस्बे में शराब की दुकानें चेक कीं। एसडीएम ने सेल्स मैनों को नियम कायदों से काम करने और ओवररेटिंग नहीं करने की सख्त हिदायत दी। अधिकारियों ने कस्बे में खुली देशी अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानें चेक कीं। एसडीएम और आबकारी निरीक्षक ने शराब की इन सभी दुकानों पर उपलब्ध शराब की बोतलों का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया और दुकान संचालन से संबंधित प्रपत्र जांचे। एसडीएम ने सेल्समैनों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि नकली और मिलावटी शराब की बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित समय पर ही दुकान खोल कर बिक्री करें और समय पर बंद करें। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर अगर शराब बेची तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दुकान के अंदर किसी को भी बैठाकर शराब न पीने दें अन्यथा जुर्माने के साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मारीच वध, सीता हरण मेले में जुटी सैकड़ों की भीड़

चित्र
  फोटो परिचय-मेले में रावण जटायु युद्ध का दृश्य  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। बाल रामलीला समिति भुंजरया के तत्वाधान में चल रहे रामलीला महोत्सव में मंगलवार को मारीचवध और सीता हरण की लीलाओं का मंचन केलर गंज के मैदान में मेले के रूप में संपन्न हुआ। मेला देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ मेला ग्राउंड में जुटी थी।  मैदान के पूर्वी छोर पर बनी पंचवटी में राम, सीता और लक्ष्मण विराजमान थे। इस दौरान वहां प्रणय निवेदन करने पहुंची लंकाधिपति रावण की बहन सूर्पणखा के नाक-कान लक्ष्मण काट देते हैं। रावण अपने मामा मायावी मारीच को स्वर्णमृग बना कर पंचवटी भेजता है। राम मृग का आखेट करने उसके पीछे चले जाते हैं। बाद में लक्ष्मण कुटिया के बाहर एक रेखा खींच कर चले जाते हैं और साधु वेश धारण कर रावण वहां आकर भिक्षा मांगने के बहाने सीता का हरण कर लेता है। गिद्ध जटायु का रावण से घनघोर युद्घ होता है। मेले में सैकड़ों की भीड़ जुटी थी। इस दौरान सीओ अर्चना सिंह के नेतृत्व में कोतवाल अरुण कुमार राय, सागर चौकी इंचार्ज अवनीश पटेल आदि पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। राजेश्व

एआरटीओ के चेकिंग अभियान से हड़कंप, चार वाहन सीज

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * पहले से खनन में पकड़े गए दो ट्रैक्टरों पर भी कार्रवाई की गई कोंच। एआरटीओ ने कस्बे की सड़कों पर संदिग्ध वाहनों का धरपकड़ अभियान चलाया जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। अभियान में चार वाहनों को पकड़ कर कार्रवाई की गई है। मंगलवार को एआरटीओ विनय कुमार पांडे ने कस्बे में संदिग्ध वाहनों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ की गाड़ी देख आपे चालकों की हवा शंट रही। अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। एआरटीओ ने बताया कि अभियान में चार संदिग्ध वाहन पकड़े गए हैं। जरूरी कागजात न होने पर एक डंपर, एक जेसीबी व दो आपे पकड़ कर सीज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले से मिट्टी खनन में पकड़े गए एक ट्रैक्टर व एक ट्रैक्टर मशीन पर भी जरूरी कार्रवाई की गई हैं। उन्होंने मोटर मालिकों से अपील की है कि अपनी गाड़ियों के कागजात पूरे होने पर ही गाड़ियों का संचालन करें। पकड़े जाने कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीओ व कोतवाल ने रवा गांव जाकर किया निरीक्षण

चित्र
फोटो परिचय-ग्राम रवा में यज्ञ और रामकथा को लेकर निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। आगामी 26 नवंबर से एमएलसी रमा आरपी निरंजन के गांव रवा में श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। 5 दिसंबर तक चलने वाले इस 10 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में तमाम प्रख्यात साधु-संतों का भी समागम होगा। महोत्सव में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को सीओ और कोतवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। सीओ अर्चना सिंह और कोतवाल अरुण कुमार राय ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए छोटे-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, आयोजन में शामिल होने वाले लोगों के आने-जाने के रास्तों को देखा। सीओ ने कहा कि स्थानीय पुलिस के अलावा बाहर की पुलिस और पीएसी बल भी लगाया जाएगा, साथ ही महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी। पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। इस दौरान भेंड़ चौकी प्रभारी भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि 26 नवंबर को विशाल कलशयात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा महोत्सव का श्रीगणेश होगा जिसमें देश के प्रख्यात कथा व्यास संत डॉ.

नहीं दूर हो रही खाद की किल्लत, केंद्रों पर हंगामा काटा रहे किसान

चित्र
फोटो परिचय-सहकारी क्रय विक्रय समिति पर लगी किसानों की भीड़  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * क्रय विक्रय पर खाद न मिलने से भड़के किसानों ने केंद्र कर्मचारियों पर लगाए आरोप कोंच। पिछले कई दिनों से कस्बे के केंद्रों पर खाद न मिलने से किसान इन केंद्रों का चक्कर लगाते लगाते खुद घनचक्कर बन चुके हैं। मंगलवार को सहकारी क्रय विक्रय समिति पर डीएपी खाद लेने भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने खाद नहीं मिलने पर जमकर हंगामा काटा। किसानों ने खाद वितरण व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और खाद वितरण कर रहे कर्मचारियों पर चहेतों को बैकडोर से खाद देने जैसे तमाम गंभीर आरोप भी लगाए। किसानों का बुआई का अंतिम समय चल रहा है लेकिन उसके हाथों में डीएपी खाद न होने से बुआई लेट होती जा रही हैं। परेशान किसान रोजाना ही खाद केंद्र के चक्कर लगा लगा पर परेशान हो चुके हैं फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है। केंद्र पर खाद की गाड़ी आते ही खत्म हो रही है। किसान खाद के इंतजार में दिन दिन भर गुजार रहे हैं। सोमवार की शाम सहकारी क्रय विक्रय समिति पर आई डीएपी खाद की गाड़ी मंगलवार की सुबह विरतण की गई लेकिन किसानों को खाद न मिलने

मानसिक स्वास्थ्य शिविर में रोगियों का परीक्षण कर किया गया जागरुक

चित्र
फोटो परिचय-मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को देखते चिकित्सक  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीएचसी में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बतौर अतिथि कहा, सरकार समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करती है ताकि उनका लाभ आम जनमानस को मिल सके। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की जरूरत है और अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करते रहें। पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और भाजपा नेता सुनील शर्मा के आतिथ्य में आयोजित शिविर की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की, तत्पश्चात सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार शाक्य व स्टाफ के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में जिला अस्पताल से आईं साइक्लोजिस्ट डॉ. अर्चना विश्वास, डॉ. दिनेश सिंह व स्टाफ नर्स आकांक्षा देवी ने वहां मौजूद मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यकतानुसार उन्हें दवा उपलब्ध कराई। उन्होंने रोगियों को जागरूक करते हुए कहा कि नींद नहीं आना, चिंतित रहना, चिड़चिड़ापन रहना, किसी भी काम में मन न लगना, बुरे

बजरिया रामलीला में हुआ रामजन्म लीला का मंचन

चित्र
फोटो परिचय-बजरिया रामलीला में तपस्या करते रावण कुंभकर्ण और विभीषण  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। श्री नवल किशोर रामलीला समिति बजरिया के तत्वाधान में चल रहे रामलीला महोत्सव में सोमवार रात्रि रामलीला रंगमंच पर रामजन्म लीला का सुंदर मंचन किया गया। महाराज मनु और उनकी पत्नी शतरूपा ने तपस्या कर भगवान श्री हरि विष्णु को प्रसन्न कर लिया और भगवान विष्णु ने उन्हें त्रेता युग में जब महाराज मनु अयोध्या नरेश दशरथ के रूप में जन्म लेंगे, के यहां पुत्र रूप में अवतार धारण करने का वरदान दिया। इधर रावण अपने अनुजों कुंभकर्ण और बिभीषण के साथ घनघोर तप करके ब्रह्मा को प्रसन्न कर लेते हैं और इच्छित वर प्राप्त कर धरती पर अत्याचार शुरू कर देते हैं। समय पर भगवान विष्णु दशरथ के यहां अपने अंशों भरत, लक्ष्मण और रिपुदमन के साथ अवतरित हो जाते हैं। रावण की भूमिका सीताराम नगरिया, कुंभकर्ण भवानी सेठ, विभीषण गौरव तिवारी, दशरथ नेमीचंद्र अग्रवाल, अग्निदेव शिवकुमार गुप्ता, मंदोदरी राजेंद्र बेधड़क, मेघनाद महेंद्र राणा, सुमित्रा संतोष सोनी, कौशल्या/सतरूपा सूरज शर्मा, मनु महावीर आचार्य, शंकर आकाश पाटकार

'उठो देव, उठो देव, गुड़ माड़े खाओ, कुंवारिन के व्याऔ कराओ..'

चित्र
फोटो परिचय-देवोत्थान एकादशी पर पूजा करता एक परिवार  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * देवोत्थान एकादशी की पूजा के साथ ही मांगलिक कार्यों का भी हुआ शुभारंभ   कोंच। प्रबोधनी एकादशी जिसे देवोत्थानी एकादशी भी कहते हैं, का पर्व सनातन धर्मावलंबियों द्वारा परंपरागत रूप से श्रद्घाभाव के साथ मनाया गया। भगवान को ईंख की झोंपड़ी में बैठा कर उनकी पूजा अर्चना की गई। इसी के साथ वैवाहिक कार्यों के साथ अन्य मांगलिक कार्य भी प्रारंभ हो गए हैं। त्योहार के मद्देनजर गन्ने में आग लगी रही और जगह जगह लगी गन्ने की दुकानों पर मुंह मांगी कीमत वसूली गई। चार महीने तक शयनावस्था में रहने के बाद मंगलवार को कार्तिक शुक्ल एकादशी को भगवान विष्णु जाग गए हैं। सनातनी घरों में आंगन में ईंखों की झोपड़ी बना कर उसमें आटे का चौक पूर कर भगवान को विराजमान कराया गया। चौक के समानांतर दो रेखाओं से इस ईंख की झोपड़ी को पूजागृह से जोड़ा गया और पांवों के निशान उस पूजाघर तक ले जाए गए। घर के सभी सदस्यों ने विधि विधान से भगवान की पूजा की और बाद में धान डाल कर सभी ने प्रदक्षिणा की। पूजा करते समय बुंदेली परंपरानुसार भगवान से

ग्राम मैनूपुर में घर में घुसकर मारपीट करने बाले चार लोगो के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दो को किया गिरफ्तार

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। बीती शाम कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम मैनपुर में घर में घुसकर मारपीट करना महंगा पड़ गया कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफतार भी किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती सोमवार की देर शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक को पीड़ित रामेश्वर पुत्र जयराम निवासी ग्राम मैनूपुर ने शिकायती प्रार्थनापत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सोमवार की शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे वह अपने घर पर था कि तभी सिपाही लाल पुत्र बाबूराम, छोटे लाल पुत्र बाबूराम,रोहित पुत्र सिपाही लाल,शिव कुमार पुत्र अज्ञात, सिपाही लाल का भान्जा निवासीगण मैनूपुर कालपी घर के अन्दर आये और गाली-गलौच करने लगे तथा मना करने पर लात घूसों व लाठी-डंडे से पीटने लगे जिससे उसके सीने में चोटे आई है जब मेरी बहू रोशनी पत्नी शैलेन्द्र व मेरी नातिन कु0 दीक्षा मुझे बचाने आई तो उन्हें भी मारा पीटा जिससे बहू रोशनी को भी चोटें आई हैं शोर शराबा सुनकर जब पड़ोसी जब बचाने के लिये दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी लेकर भाग निकले। कोतवाली प्र

राम जानकी मन्दिर कालपी में आयोजित श्री मद भागवत कथा में राम श्याम महाराज ने श्रोताओं को श्री कृष्ण जन्म व भगवान अवतार की कथा सुनायी

चित्र
फोटो परिचय- राम श्याम कथा सुनाते हुए फोटो परिचय- कथा सुनती महिलाये हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। नगर के टरननगंज स्थित राम जानकी मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ के कथा व्यास राम श्याम महाराज ने भक्तजनों व श्रोताओं को श्री कृष्ण जन्म आदि कथाओं को सुनाकर भाव विभोर किया। राम जानकी मन्दिर में रामकुमार तिवारी (बुल्लन महाराज) द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन राम श्याम महाराज ने श्रोताओं को कथा सुनाते हुए कहा कि जव,जव धरा पर अत्याचार, दुरा चार पापाचार बढा है तब,तब प्रभु का अवतार हुआ है ! प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है ! उन्होंने कहा कि जव धरा पर मथुरा के राजा कंस के अत्याचार अधिक बढ गये तब धरती की करुण पुकार सुनकर श्री हरि विष्णु ने देवकी माता के आठवें पुत्र भगवान श्रीकृष्ण के रुप में अवतार लिया है ! तथा राजा कंस का वध किया ! धऱा पर आये संकट व बढे पाप को नष्ट करने व धर्म की स्थापना के लिए भगवान ने अनेक वार पृथ्वी पर अनेक रुप में अवतार लिया है ! त्रेता युग में लंकापति रावण  के अत्याचारों से मुक्ति दिलान

एक दिवसीय कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज मुसमरिया में, अनुरागिनी संस्था के 28 वर्ष पूरे होने पर सेवा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री होंगे शामिल

चित्र
फोटो- मंत्री राजेश्वर सिंह हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था अनुरागिनी संस्था द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आज  दिनाँक  13 नवंबर  को  अपराह्न  12 बजे  से  जनपद  के  विकास खंड महेवा के मुसमरिया स्थित सचिवालय परिसर में एक दिवसीय कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के 28वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत किया जा रहा है। संस्था के कार्यक्रम संयोजक प्रद्युम्न सिंह जादौन एवं  सह  संयोजक हरिहर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संवाद कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती से संबंधित नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराना है। कार्यशाला में किसानों को खेती के खर्च में कमी, उत्पादन और गुणवत्ता में वृद्धि, फसल विविधीकरण, खेती में जोखिम को कम करने तथा प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूक किया जाएगा। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस कार्यशाला में भाग लें।कार्यक्रम की तैयारी हेतु  आज  बैठक में उत्तर प्रदेश  राज्य  पिछड़ा वर्ग आयोग के  सदस्य  ब

श्री हरि संकीर्तन समिति द्वारा नगर में निकाली गयी पद यात्रा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। देव उठानी एकादशी पर श्री हरि संकीर्तन की पदयात्रा नगर के द्वारकाधीश मंदिर से शुरू होकर नगर के चारों ओर परिक्रमा की। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल वाचस्पति मिश्रा केसी पाटकार त्रिलोकी नाथ गुप्ता भगवती मिश्रा डॉक्टर बी के दुबे डॉक्टर वेद शर्मा आदि सैकड़ो भक्तों द्वारा नगर की परिक्रमा क। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्री हरि संकीर्तन सेवा समिति द्वारा शुरू किया गया उनके नेतृत्व में यह  हरि नाम संकीर्तन पदयात्रा निकाली गई।

गन्ने का बिक्री हुई जमकर, 10 से 20 रुपये तक बिका गन्ना

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। गन्ने का रेट सातवें आसमान पर ₹10 से लेकर ₹20 तक जमकर बिका गन्ना। व्यापारियों ने इस त्यौहार पर जमकर बेचें गन्ने। आज की पूजा मे गन्ने का विशेष महत्व। विद्वानों द्वारा बताया गया कि आज के दिन भगवान नारायण अपनी योग निद्रा से जाग जाते हैं उनकी पूजा अर्चना गन्ने से ही की जाती है।आज के दिन गन्ने से पूजा होने के महत्व पर इसकी जमकर बिक्री होती है। गन्ना की उपज करने वाले किसान भी आज के दिन का पूरे वर्ष से इंतजार करते हैं, हालांकि गन्ने का प्रयोग गुण आदि बनाने में भी किया जाता है। लेकिन आज के दिन गन्नों से अच्छी पैदावारी हो जाती है। इस दिन के लिए कुछ व्यापारी किसानों से गन्ना खरीद कर ऊंचे दामों में बैचते हैं।आज गन्ना ₹10 से लेकर ₹20 तक जमकर बेचा गया।

नगर की चोरी का दस दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। 10 दिन बीत जाने के बाद भी नगर की चोरी का खुलासा न किए जाने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के दरबार में लगाई गुहार।पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की घटना का खुलासा किए जाने के लिए एक टीम गठित की,जिसने घटना स्थल का किया निरीक्षण। नगर के मोहल्ला तोपखाना धन सिह पैलेस वाली गली निवासी राजेंद्र कुमार पाठक ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश के दरबार में गुहार लगाते हुए बताया कि उसके निजी मकान पर अज्ञात चोरों द्वारा 4 नवंबर की रात में लाखों के जेवरात तथा नगदी चुराई गई। जिसकी सूचना स्थानीय कोतवाली में 5 नवंबर को की गई। सूचना पर मौके पर कोतवाल वीरेंद्र पटेल चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया इसके बाद आज तक पुलिस द्वारा कोई भी नहीं की गयी इतना ही नही पुलिस से इस बाबत पूछने पर भी उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक उतर नहीं दिया जाता है। उक्त घटना को 10 दिन से अधिक बीत गए, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई भी प्रक्रिया नहीं की। पुलिस की कार्रवाई शून्य प्रतीत हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने  चोरी की घटना का खुलासा किए जाने के लिए एक टीम गठित की जिसन

कोचिंग गयी नाबालिग छात्रा हुई लापता

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। कोचिंग गई नाबालिग छात्रा के लापता होने की सूचना पीड़ित बाबा ने कोतवाली में की। पुलिस ने पीड़ित बाबा की तहरीर पर लापता छात्रा की गुमशुदगी दर्ज की। मोहल्ला खंडेराव निवासी लालता प्रसाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उसकी 16 वर्षीय नातिन रिया सोमवार को घर से यह कह कर गई थी कि वह कोचिंग पढने जा रही है,जब वह देर शाम तक  नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई।कहीं भी उसका पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर लापता छात्रा की गुमशुदगी दर्ज की।

हिंदू संगठन ने चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

चित्र
  फोटो---ज्ञापन सौंपते हिंदू संगठन जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। चार सूत्रीय मांगों को लेकर हिंदू संगठनों ने उपजिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए उक्त मांगे पूरी किए जाने की मांग की। बजरंग दल की नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार निशांत अवस्थी अखिलेश बाथम अंशु गौतम सोनू, गोलू कुशवाहा शिवम याज्ञिक आदि एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी विनय मोर्य को एक मांग पत्र देते हुए बताया कि रेस्टोरेंट तथा होटल में बंद केविनो को हटाया जाए जिससे लड़कियों के साथ होने वाली घटनाएं बंद हो सकें और वह सुरक्षित हो इसके अलावा सभी बालिका विद्यालयों में छुट्टी के दौरान पुलिस बल तैनात रहे जिससे उनकी सुरक्षा हो सके। मृत गांयो के लिए नगर पालिका द्वारा जो छह पुला बगरा रोड पर जगह दी गयी है वह अब पूरी भर चुकी है।मृत गायो के अंतिम संस्कार के लिये स्थान अलग किया जाए।रात्रि के समय सड़क दुर्घटना से घायल गोवंशों के लिए रात्रि में एक डॉक्टर की तैनाती किये जाने सहित चार सूत्री मांगे पूरी किए जाने की मांग की गयी।

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न किये जाने पर मारपीट कर घर से निकाला

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। ससुराली जनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न किए जाने पर मारपीट कर उसे घर से निकाल देने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में की। पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुराली जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। खर्रा निवासी चांदनी देवी पुत्री राम जी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा में हुई थी उसके पति मोहन तथा ससुर राजेश सास गिरिजा देवी के अलावा प्रेमा देवी पत्नी मंगल सिंह विमला आए दिन शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज में सोने की चेन अंगूठी दो फ्रिज तथा एक मोटरसाइकिल की मांग करते रहे। मैंने अपने पिता को उक्त दहेज के बारे में बताया तो मेरे पिता अतिरिक्त दहेज देने में सामर्थ्य नहीं थे जिससे नाराज होकर उक्त लोग उसके साथ उत्पीड़न कर तथा मारपीट करने लगे। इतना ही  उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर लेकर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

709 स्वयं सहायता समूहों को 10 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित

चित्र
  दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट उरई जालौन। विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैंक क्रेडिट लिंकेज (सीसीएल) मेगा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 709 स्वयं सहायता समूहों को 10 करोड़ 63 लाख 52 हजार रुपये का डेमो चेक ऋण के रूप में प्रदान किया गया। इस ऋण का वितरण आर्यावर्त बैंक, इण्डियन बैंक और अन्य बैंकों के माध्यम से किया गया। आर्यावर्त बैंक द्वारा 402, इण्डियन बैंक द्वारा 245 और अन्य बैंकों द्वारा 142 समूहों को ऋण प्रदान किया गया।इस आयोजन में सबसे अधिक ऋण प्रदान करने वाले आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक मंजेश तिवारी और इण्डियन बैंक के शाखा प्रबंधक अमन शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, अनुपम कुमार, प्रवीण जैन और सत्यनारायण, ब्लॉक मिशन प्रबंधक को सीसीएल लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत समूहों को ऋण प्रदान करने के लिए प्रमाण पत्र दिए गए। उत्कृष्ट कार्य के लिए बबली भुआ, प्रेमवती पडूली और शिखा खजुरी को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि सीसीएल की इस धनराशि से महिलाएं अपना स्वरोजगार स्थापित कर रही हैं और "ल

युवती की आत्म हत्या के मामले में युवक गिरफ्तार

चित्र
दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजातपि की रिपोर्ट युवती ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या उरई दैनिक भास्कर। युवती की आत्महत्या के मामले की आरोपी युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस मोहल्ला गणेशगंज निवासी एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।आत्म हत्या करने   से पहले युवती ने सुसाइड नोट लिखकर कुछ युवकों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। युवती एक जिम में ट्रेनर का काम करती थी। पुलिस ने मृतका की मां की तरफ से मामले में रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी थी ।कोतवाली पुलिस ने हिमांशु यादव निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर उरई को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस ने संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया है। युवती द्वारा अन्य युवकों पर भी जो आरोप लगाया गए थे उस मामले में पुलिस अभी विवेचना कर रही है। सीओ सिटी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की विवेचना की जा रही है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत ही पर्याप्त नहीं बल्कि सही दिशा में मेहनत करना आवश्यक: डीएम

चित्र
दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजना की समीक्षा की छात्रों को सफलता के दिये टिप्स  उरई जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंचकर मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता का निरीक्षण किया और कोचिंग में तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत ही पर्याप्त नहीं है; सही दिशा में मेहनत करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास बनाए रखने का सुझाव देते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में किसी का बैकग्राउंड मायने नहीं रखता, क्योंकि सभी प्रतियोगी एक समान होते हैं। सफलता के मंत्र के रूप में जिलाधिकारी ने छात्रों को यह सलाह दी कि किसी और की सफलता का मार्ग अपनाने के बजाय अपना रास्ता खुद बनाएं, क्योंकि अपनी क्षमता और स्थिति को कोई और बेहतर नहीं जानता। उन्होंने छ

सेवा में जिलाधिकारी की बड़ी पहल, पहली रोटी गाय को कार्यक्रम के तहत 11 रोटियां गौ माता को अर्पित

चित्र
दीपक गुप्ता के साथ हरिओम प्रजातपि की रिपोर्ट पहली रोटी गाय को संग्रह हेतु ई रिक्शा वाहन किया रवाना उरई जालौन। गौ सेवा को पुण्य कार्य मानते हुए, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने एक अनूठी पहल शुरू की है। उन्होंने अपने आवास से पहली रोटी गाय को कार्यक्रम के तहत 11 रोटियां इस हेतु संचालित वैन को अर्पित की और गौ सेवा में नागरिकों के जुड़ाव को प्रोत्साहित किया। इस दौरान डॉ घनश्याम अनुरागी ज़िला पंचायत अध्यक्ष  ने कहा कि पहली रोटी गाय को देना यह हमारे संस्कारों का हिस्सा होना चाहिए। यह पहल गौ सेवा के प्रति जन सहभागिता और जागरूकता को बढ़ाने और लोगों को गो संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि ई-रिक्शा वाहन घर-घर जाकर गो भक्तों से पहली रोटी गाय को अर्पित के संग्रह लिए पहुंचेंगे। इस अनोखी पहल के तहत, लोग घर बैठे ही गौ माता को रोटी चोकर आटा और अन्य अनाज अर्पित कर सकेंगे, जिससे गौ सेवा का यह कार्य और अधिक लोकप्रिय हो सकेगा। मनोज अवस्थी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि गौ सेवा में है सच्चा पुण्य, पहली रोटी गाय को दें सुख, "गाय की सेवा है हमार

पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व कीं तैयारियां अंतिम चरण में

चित्र
स्नान पर्व के लिए नदी तट पर स्नान घाटों पर सभी व्यवस्थाएं लगभग पूर्ण स्नान पर्व के लिए नदी घाट सुसज्जित और रोशन वीरेंद्र सिंह सेंगर  पंचनद। धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम:- एक नहीं बल्कि तीन जनपद इटावा, औरैया और जालौन के अलावा बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश की सीमांतर्गत  संपूर्ण विश्व में एकमात्र पवित्र पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में विगत हजारों वर्षों से आयोजित होने वाले धार्मिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक पंचनद कार्तिक पूर्णिमा पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं जो अंतिम चरण में हैं जहां शासन और प्रशासन के साथ-साथ धाम पर स्थित देवालयों की प्रबंधन समितियां भी आयोजन को लेकर पूर्ण रूप से सतर्क और चाक-चौबंद हैं। बताते चलें कि कार्तिक स्नान पर्व को लेकर जहां संपूर्ण देश से इस महापर्व पर प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु स्नान और मंदिरों के दर्शन कर मेले में आते हैं जिसको मद्दे नजर रखते हुए सभी जनपदों के जिला प्रशासन टीम व मंदिर प्रबंध समितियों द्वारा घाटों को सुसज्जित रोशनी देकर किया जा रहा है तथा घाटों को साफ सुथरा बनाकर नदी तट तक पहुँचाने

पंचनद दीप महापर्व का पांचवां संस्करण: चंबल संग्रहालय ने पोस्टर किया जारी

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  पंचनद, इटावा। पांच पवित्र नदियों यमुना-चंबल सिंध पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम पर स्थित चंबल संग्रहालय, पंचनद द्वारा विश्व के अनोखे पांच नदियों के महासंगम पर आयोजित ‘पंचनद दीप महापर्व’ का पांचवां संस्करण आगामी 26 नवंबर, 2024 को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन संग्रहालय पदाधिकारियों ने साझे तौर पर किया। इस वर्ष के पंचनद दीप महापर्व को भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में चंबल अंचल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में विशेष तौर पर आयोजित किया जा रहा है। इसके सफल आयोजन के लिए औरैया, इटावा, जालौन, बाह, भिंड, मुरैना सहित बीहड़ के इलाकों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। विभिन्न टीमें प्रचार-प्रसार सामग्री के साथ इस कार्य में जुटी हुई हैं। चंबल संग्रहालय के प्रयासों की सराहना करते हुए, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और उत्तर प्रदेश पर्यटन निदेशालय के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। पंचनद दीप महापर्व के दौरान संकल्प सभा, सलामी मशाल, क्विज प्रतियोगिता, डॉक्यूमेंट

जनसूचना मांगने पर हुई मारपीट में एफआईआर दर्ज

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। ब्लॉक कोंच के विकास कार्यों की जनसूचना मांगे वाले युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। विकास खंड कोंच के गांव विरगुवां बुजुर्ग निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र भगतसिंह जो एक पत्रकार भी हैं, ने पिछले दिनों ब्लाक कोंच के विकास कार्यों की जनसूचना खंड विकास अधिकारी कोंच से मांगी थी जिससे ब्लॉक प्रमुख के पति सहित उनसे जुड़े खास लोगों पर 6 नवंबर की देर शाम उसको गाड़ी में डालकर लात-घूंसों, लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट करने, बीस हजार रुपए व सोने की चेन छीन लेने एवं उसे फंसाने के लिए ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का भी आरोप लगाया था। पुलिस ने सोमवार को शैलेंद्र उर्फ शीलू विरगुवां की तहरीर पर छह नामजद आरोपियों सत्येंद्र, विनोद, पद्मेश निवासी गण पड़री, धर्मेंद्र निवासी चमरसेना, लालू निवासी कैथी, छोटे राजा निवासी ताहरपुरा तथा दस-बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 140(1), 309(4), 115(2), 351(2), 352, 326(जी) तथा 324(4) बीएनएस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घर के आंगन में किसान ने फांसी लगाकर जान दी

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कलां का मामला कोंच। परिजन अपने कमरे में सो रहे थे तभी रात के समय घर के आंगन में फांसी लगा कर एक किसान ने फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कलां निवासी किसान रामकुमार (48) पुत्र गंगाप्रसाद शिवहरे ने रविवार की देर रात घर के आंगन में लगे जाल में साड़ी का फंदा डाल कर उस समय आत्महत्या कर ली जब उसके परिजन अपने अपने कमरों में सो रहे थे। सुबह जब परिजनों ने आंगन में उसका शव लटकता देखा तो उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई और घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर इंस्पेक्टर कैलिया राजीव कुमार वैस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि मृतक शराब का भी आदी था और उसके के दो लड़के हैं जिनमें बड़े लड़के की शादी हो चुकी है। आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

होटल ढाबे चेक किए, शराब नहीं पिलाने की ताकीद की सीओ ने

चित्र
फोटो परिचय-होटल के रिसेप्शन काउंटर पर जानकारी लेतीं सीओ कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह ने देर रात कस्बे के होटल ढाबों पर जाकर चेकिंग की और संचालकों को कड़ी हिदायत दी कि होटलों और ढाबों में अराजक तत्वों का जमावड़ा न होने दें न ही किसी को बैठकर शराब पीने की इजाजत दें। शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सीओ अर्चना सिंह ने कोतवाली प्रभारी, थानेदारों और पुलिस बल के साथ शनिवार रात कस्बे में संचालित होटलों, रेस्टोरेंट्स और ढाबों की सघन चेकिंग की। उन्होंने भीतर जाकर वहां बैठे लोगों से पूछताछ की और होटल ढाबों के संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति होटल या ढाबे में बैठकर अगर शराब का सेवन करता पाया गया तो होटल या ढाबे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को इत्तिला दें। अगर कोई यहां आकर गुंडागर्दी करता है तो पुलिस को बताएं। इसके अलावा उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम, एसएसआई अभिलाष मिश्रा, सागर चौकी इंचार्ज अव

साढ़े सोलह लाख से बनेगी बक्सेश्वर से काली माता मंदिर तक सीसी सड़क

चित्र
फोटो परिचय-सीसी सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन करते पालिकाध्यक्ष  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * निर्माण से पहले पालिकाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन कोंच। वार्ड नंबर 1 गांधीनगर (पूर्वी) में प्राचीन और सिद्धस्थल बक्सेश्वर शिव मंदिर से लेकर काली माता मंदिर तक करीब साढ़े सोलह लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए सोमवार को पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने विधि विधान से भूमि पूजन किया।  सिंहवाहिनी मंदिर से बक्सेश्वर शिव मंदिर होते हुए काली माता मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी, खासकर बारिश के मौसम में कीचड़ से होने वाली परेशानी को देखते हुए पालिका के इस काम की काफी सराहना की जा रही है।  पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सोमवार को विद्वान ब्राह्मणों द्वारा उच्चारित वेद मंत्रों के बीच पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का मंदिरों में दर्शनार्थ आना जाना होता है। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए सीसी सड़क का निर्माण कराया जाना जरूरी था। इसके निर्माण पर लगभग साढ़े सोलह लाख की लागत आएगी।

देवोत्थान एकादशी आज, पूजा के लिए खूब बिके गन्ने

चित्र
फोटो परिचय-पूजा के लिए गन्ने खरीदते लोग  फोटो परिचय-देवठानी ग्यास पर चलाने के लिए ओदबोद खरीदते लोग  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। 12 नवंबर मंगलवार को पड़ने वाले प्रमुख सनातनी पर्व देवोत्थान एकादशी पर गन्ने की खूब बिक्री हुई। पिछले कई दिनों से नगर में तमाम जगहों पर लगाए गए गन्ने के ढेरों से शहरी व ग्रामीण लोग गन्ने खरीद कर ले जा रहे हैं। हिंदू धर्म में एकादशी पर्व की पूजा में गन्ने के उपयोग का पौराणिक महत्व है। दीपावली के ठीक 11 दिन बाद होने वाली देवोत्थानी एकादशी (देवठानी ग्यास) पर पूजा में गन्ने की महत्ता को देखते हुए लोग गन्ने खरीद रहे हैं। नगर में तहसील के समीप, चंदकुआं, सागर चौकी, लवली चौराहा, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, बजरिया आदि स्थानों पर गन्ना खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। गन्ना बेच रहे पटेल नगर निवासी आकाश, कोल्हूबाबा के पास रहने वाले संतोष कुशवाहा, मालवीय नगर निवासी इरशाद आदि ने बताया कि इस साल वह माधौगढ और कोंच क्षेत्र के अलावा गैरजनपद सुल्तानपुर से भी गन्ना खरीद कर लाए हैं। 80 रुपये से लेकर 100 रुपये में 5 गन्ने बेच रहे हैं। इसमें उन लोगों की लागत

कोंच की बेटी की डीयू में नियुक्ति होने पर लोगों ने खुशी जताई

चित्र
फोटो परिचय-श्रद्धा यादव  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कोंच नगर की होनहार और प्रतिभाशाली बेटी श्रद्धा यादव का दिल्ली यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति होने पर लोगों ने खुशी जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी और कानपुर में जिला जज के पद पर कार्यरत रामशंकर यादव की मेधावी बेटी श्रद्धा की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति होने पर यादव समाज की एक बैठक सोमवार को दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढ़ोरे लाल यादव बाबूजी के आवास पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। समाज के लोगों ने श्रद्धा की नियुक्ति होने पर खुशी जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। चौधरी धीरेंद्र व वरिष्ठ सपा नेता अमरचंद्र इंटर कॉलेज के प्रबंधक सरनाम सिंह यादव ने कहा, पिता के पदचिन्हों पर चलकर बेटी ने न सिर्फ समाज बल्कि समूचे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। बेटी श्रद्धा क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है। शिक्षा से ही जीवन संवर सकता है इसलिए बच्चों को हर परिस्थिति में अच्छी शिक्षा जरूर दिलाएं। इस मौके पर सपा

हर युग में प्रासंगिक है भगवान राम का जीवन चरित्र-विधायक

चित्र
फोटो परिचय-भगवान गजानन की पूजा अर्चना कर रामलीला का शुभारंभ करते विधायक व पालिकाध्यक्ष  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * श्री नवलकिशोर रामलीला महोत्सव का फीता काटकर विधायक व पालिकाध्यक्ष ने किया भव्य शुभारंभ कोंच। श्री नवलकिशोर रामलीला महोत्सव का रविवार रात भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रामलीला महोत्सव का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा, भगवान राम विश्व भर के सनातनियों की आत्मा में रचे-बसे हैं। उनका जीवन चरित्र सभी युगों में प्रासंगिक है, लोग राम के आदर्शों से अगर थोड़ा बहुत भी ग्रहण कर सके तो उनका जीवन सफल हो जाएगा। बजरिया स्थित रामलीला रंगमंच पर भगवान गजानन की पूजा अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं समाजसेवी अनिल वैद ने कहा, भगवान राम ने मर्यादाओं का पालन करते हुए समाज को संदेश दिया कि एक मनुष्य को किस तरह परिवार, समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों में तादात्म्य बिठा कर चलना चाहिए। उन्होंने अधर्म का नाश कर धर्म पर चलना सिखाया। समा

जोल्हूपुर मोड समीप अनित्रित टैम्पो ने खडे ट्रक में मारी टक्कर जिससे 50 वर्षीय अधेड की मौत

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोल्हूपुर मोड के समीप अनियंत्रित टेम्पों द्वारा खड़े ट्रक में टक्कर लगने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई तथा अन्य सवारी बाल-बाल बच गयी। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को टेम्पो से 50 वर्षीय प्रेम सिंह प्रजापति पुत्र राजाराम प्रजापति निवासी ग्राम मड़ैया थाना सिरसा कलार तथा 30 वर्षीय सुमित पुत्र सोमपाल 28 वर्षीय बबली पत्नी सुमित तीन वर्षीय सानबी समेत सवारियों को बैठाकर उरई की ओर जा रहा था तभी मोती नगर के आगे खड़े ट्रक में टेम्पो अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार कर भीतर घुस गया। घटना के दौरान प्रेम सिंह प्रजापति की दर्दनाक मौत हो गई तथा अन्य सवारी बाल बाल बचगयी टेम्पो चालक मौके से भाग गया। घटना की सूचना पाकर नेशनल हाईवे कर्मचारियों ने एम्बुलेंस की मदद से सड़क पर मरणासन्न अवस्था में पड़े अधेड़ व्यक्ति को उठाकर सीएचसी कालपी ईलाज हेतु ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सक डॉक्टर गोपाल जी ने घायल मरीज की जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित किया सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने प्रेम सिंह को मृतक अवस्था में देखकर कोहराम मच गया। सूच

देवउठानी एकादशी को लेकर लोगों ने पूजन के लिए गन्ने की खरीददारी की

चित्र
फोटो- गन्ना खरीदते लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। सनातन धर्म में वेद और पुराण में दीपावली के बाद पड़ने वाली सबसे बड़ी देवउठानी एकादशी जिसे ग्यास के रूप में मनाई जाती है इसी दिन भगवान श्रीहरि विष्णु शयन से जागते हैं तथा शुभ कार्य इसी दिन से ही प्रारम्भ होते हैं। इस दिन भगवान को गन्ना चढ़ाने व पूजन करने की परम्परा के चलते लोगों ने एक दिन पूर्व गन्ने की जमकर खरीददारी की तथा 50 रूपये के दो गन्ने दुकानदारों ने आने वाले ग्राहकों को बेचे। कार्तिक मास की देव उठानी एकादशी का सनातन धर्म में बड़ा ही महत्व है इस बार यह पर्व 12 नवम्बर दिन मंगलवार को है। वेद पुराण में दिवाली के बाद पड़ने वाली देवउठानी एकादशी ग्यास के दिन ही तुलसी विवाह भी होता है। घरों में चावल के आटे से चौक बनाया जाता है। गन्ने के मंडप के बीच विष्णु भगवान की पूजा की जाती है। पटाखे चलाए जाते हैं। देवउठनी ग्यास को छोटी दिवाली के रूप में भी मनाया जाता है। देवउठानी या देव प्रबोधिनि ग्यास के दिन से मंगल आयोजनों के रुके हुए रथ को पुनः गति मिल जाती है। कार्तिक शुक्ल एकादशी का यह दिन तुलसी विवाह के रूप में भी मना

मोचीगीरी का कार्य करने बाला चार बच्चों के पिता की अस्पताल के बाहर अचानक हुई मौत से परिजन वेहाल हुए

चित्र
फोटो-रोते विलखते बच्चे हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। मोचीगीरी का काम करने वाले चार बच्चों के पिता की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के बाहर अचानक मौत हो गई जब तक डाक्टर पहुंचते वह मृत हो चुका था।जिसे मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्लां राम चबूतरा निवासी अनिल गोयल पुत्र लालमन गोयल उम्र तकरीबन 45 वर्ष जोकि खानकाह शरीफ के अण्डर पास के नीचे मोचीगीरी का काम करता था तथा पत्नी के अलावा उसके चार मासूम बच्चे भी हैं सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब अस्पताल के बाहर पड़ा था जब चिकित्सकों को जानकारी हुई तो चिकित्सा अधीक्षक दिनेश बरतिया व डाक्टर विशाल सचान आये तो अधेड़ अचेत था जांच के उपरान्त डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय उरई भेजा गया।वहीं मृतक के घर मातम का माहौल देखने को मिला।

पत्नी की मौत के बारे में नहीं बता पाया ​शिवम, दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अयाना औरैया। शादी के पांचवे दिन ​हिमानी की मौत के मामले में उसके भाई ने बहनोई सहित आठ ससुरालीजन पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वह पत्नी की मौत के बारे में पुलिस को कुछ स्पष्ट न बता सका। बताते चलें कि जनपद के थाना अयाना के थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने मुखविर की सूचना पर कुछ दिन पूर्व संदेहास्पद परिस्थित में फांसी के फंदे पर लटककर हुई मौत के हत्यारोपी शिवम निवासी करके का पुरवा की रविवार को सिखरना मोड़ के पास घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया।  ज्ञात हो कि पूछ-ताछ  में आरोपी ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद घर में रिश्तेदार रुके हुए थे। वह खेत पर बाजरे की फसल काटने गया था। देर शाम को वापस लौटने पर अ​धिक थकान होने पर वह छत पर जाकर सो गया था। सुबह छह बजे आंख खुलने पर जब वह कमरे में गया तो पत्नी का शव फंदे पर मिला। इससे डरकर वह घर से भाग गया। बता दें कि ​शिवम की शादी पांच नवंबर को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चांदूपुर निवासी हिमानी 19 के साथ हुई थी। शादी के पांचवे दिन उसका शव घर के कमरे में फंदे पर मिला था। मृतका

आयुष्मान भारत स्कूल हेल्थ एंड वैल नेस कार्यक्रम के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल। आयुष्मान भारत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेश कार्यक्रम के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यशाला के प्रथम बैच  का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने किया इसमें जूनियर विद्यालय के प्रत्येक स्कूल से प्रधानाध्यापक और एक टीचर को ट्रेनिंग दी जानी है इस कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को गिरेंद्र सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी अनीश कुमार ने पारस्परिक संबंध मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य को किस प्रकार से सही रखना है के बारे में विस्तार से बताया बच्चों को किस तरह का खाना खिलाना चाहिए फास्ट फूड बच्चों के लिए बहुत हांनिकारक है रिफाइंड तेल का प्रयोग कम से कम करना चाहिए स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना चाहिए बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को किस प्रकार का भोजन कराया जाए जिस से वह स्वस्थ्य रह सके हिंसा और चोटों के खिलाफ सुरक्षा, पदार्थ के दुरूपयोग की रोकथाम जेंडर समानता के बारे में भी विस्तार से बताया गया स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी शिक्षकों को विभागीय किट भी दीं गईं इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्राo शिक्षक संघ अजीतमल दीपक दुबे, सीमा राजपूत, खालिद सिद्दीकी, मीना

पति सहित आठ ससुरालीजन पर दहेज हत्या की रिपोर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पु​ष्टि

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अयाना औरैया। जनपद के अयाना थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी के पांचवें दिन हिमानी का शव फंदे पर मिला था उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होना बताया गया। इधर मृतका के भाई ने बहनोई सहित आठ ससुरालीजन के ​खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चांदूपुर निवासी हेमंत सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बहन हिमानी 19 की शादी पांच नवंबर को करके का पुरवा निवासी ​शिवम के साथ की थी। शादी में आरवन 5 बाइक की जगह दूसरी बाइक देने पर ससुरालीजन ने बाइक लेने से इंकार कर दिया। वहीं जंजीर व अंगूठी न मिलने पर ससुरालीजन विदाई की रश्म करने से इंन्कार करने लगे। रिश्तेदारों के समझाने व जल्द मांगें पूरी करने की बात पर बहन की विदा हुई। बाराती बाइक लेकर नहीं गए तो वह बाद में बाइक देने उनके घर गया। वहां बहन के ससुरालीजन ने उसे जलील किया। बताया कि वह बहन के खाते में शादी के लिए रुपये जमा करता था। इसकी जानकारी ​शिवम को थी। विदाई के बाद बहन के खाते में रुपये न मिलने पर मारपीट की। इसकी जानकारी बहन ने उसको दी। शुक्रवार की रात को ​बहन की उसके पति ​शिवम, ससुर चरन सिंह,

सुरेश गंगवार को ब्रजवासी गौरक्षक सेना भारत का राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी किया गया नियुक्त

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  मथुरा। आपको बता दें कि भारत देश मे सनातन धर्म और गौ माताओं की समस्याओं व रक्षा, सुरक्षा करने के लिए लाखों संगठन चल रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्षों में अनेक संत समाज और सर्व समाज के हैं तथा इस सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों में केवल एक राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसा है जो केवल भगवान और गौ माताओं के भरोसे चल रहा है। तथा आज ब्रजवासी गौरक्षक सेना भारत में सुरेश गंगवार को राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी पद पर राष्ट्रीय सचिव प्रेम किशोर गंगवार ने नियुक्त किया है जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज और राष्ट्रीय सचिव प्रेम किशोर गंगवार चौबीस घंटे गौ माताओं और गौरक्षकों की समस्याओं के निवारण हेतु तैयार रहते हैं। बताते चलें कि भारत देश में एक मात्र ऐसा संगठन जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज नंगे पैर रह कर गौ माताओं के लिए समर्पित हैं तथा उनका संकल्प स्वामी करपात्री महाराज ने मुहिम चलाई थी उसी को सिर पर रख कर निकल पड़े हैं गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करना और सम्पूर्ण भारत देश मे गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना। इसमे सभी कार्यकर्ता देवगण की भांती है। जैसे रावण पर श्री र

ब्रजवासी गौरक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय वरिष्ठ मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेंगर ने गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया

चित्र
विशेष संवादाता   औरैया। आपको बता दें कि भारत देश में गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया है तथा ब्रजवासी गौरक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय वरिष्ठ मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेंगर ने सर्व प्रथम गौ माता का पूजा किया और उसके बाद माला पहनाकर आरती की इसमें स्वामी कलपात्री महाराज और सर्व संत समाज और गौरक्षकों को नमन किया तथा वीरेंद्र सिंह सेंगर ने शपथ ग्रहण की और कहा जब तक राजपूत समाज है गौ माताओं के लिए समर्पित करेंगे और सम्पूर्ण विश्व में गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा हासिल कराने तक अभियान जारी रखेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज के संकल्प को पूरा करेंगे क्योंकि गौपुत्र धर्म दास महाराज भी राजपूत समाज से है और सम्पूर्ण भारत देश के राजपूत समाज से अपील है कि एक राजपूत संत नंगे पैर रह कर गौ माताओं के लिए जीवन न्योक्षावर कर चुका है और सनातन धर्म और गौ माताओ के लिए समर्पित है सभी एकजुट होकर राजपूत समाज गौपुत्र धर्म दास महाराज का सम्मान करें और सहयोग कर गाय माता के संवर्धन संरक्षण मिशन को मजबूत कर राष्ट्र माता घोषित करने के लिए सरकार को आकर्षित करें।

पुत्री के साथ मारपीट करने बाले पिता के साथ हुई कार्रवाई

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। बेटी के साथ मारपीट करने बाले पिता के खिलाफ पुत्री की शिकायत पर हुई कार्रवाई। ग्राम दहगुवां निवासी पीड़ित पुत्री ने कोतवाली तहरीर देते बताया कि उसके पिता पप्पू ने बेवजह मेरे साथ मारपीट कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई की है।

जमीन के विवाद में दो पक्ष भिड़े

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े मामला कोतवाली तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं, बेटी के साथ मारपीट करने वाले पिता के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है।  ग्राम पर्वतपुर में गोविंद सिंह व बड़े लला के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। जमीन को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच गाली, गलौज व मारपीट हो रही थी। इसकी सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। 

चार दिन से पत्नी हुई लापता

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। चार दिन से पत्नी के लापता होने की सूचना पति ने कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा निवासी मानसिंह हाल निवास लौना ने पुलिस को बताया कि बीती छह नवंबर को उनकी पत्नी छाया देवी शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। पूरे गांव में तलाश के करने के बाद नाते रिश्तेदारों और अन्य संभावित जगहों पर पूछतांछ करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। पीड़ित पति ने पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।