सीओ और कोतवाल ने आतिशबाजी की दुकानों पर पानी और सीसीटीवी कैमरे देखे
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। करीब छह साल पहले आतिशबाजी मार्केट में लगी भीषण आग से सबक लेते हुए प्रशासन की कोशिश है कि उस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। इसके लिए अधिकारी लगातार आतिशबाजी दुकानों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जहां कोई कमी दिखाई देती है उसे पूरा करने के निर्देश दुकानदारों को देने में जुटे हैं। रविवार को सीओ अर्चना सिंह व कोतवाल अरुण कुमार राय ने दशहरा मैदान में लगीं आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया और आग बुझाने वाले यंत्रों, सीसीटीवी कैमरे चेक किए तथा दुकानों के बाहर पानी की दो-दो टंकियां रखने की हिदायत दी।
दीपावली त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुरक्षात्मक दृष्टि से अलग-अलग विंदुओं पर लगातार होमवर्क करने में संलग्न है। रविवार को सीओ अर्चना सिंह और कोतवाल अरुण कुमार राय ने नगर के दशहरा मैदान में लगाई गईं आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने इन दुकानों के लाइसेंस व सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, पानी, बालू और अग्निशमन यंत्रों की स्थिति जांची। उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि पानी से भरी एक टंकी अपर्याप्त है इसलिए पानी से भरी दो टंकियां दुकानों के सामने अथवा किनारे पर रखें। प्रत्येक दुकान पर आग बुझाने वाला फायर एज्युकेशन सिलेंडर होना चाहिए और सीसीटीवी कैमरे चालू रहने चाहिए। दुकानों के आसपास किसी को भी ट्रायल के तौर पर आतिशबाजी न चलाने दें और बाइकें दुकानों से दूर बैरिकेट्स के बाहर खड़ी कराएं। किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने वहां फायर ब्रिगेड की भी एक गाड़ी खड़ी करा रखी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें