आढ़तियों ने धरना प्रर्दशन कर मंडी प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
-मंडी में ट्रैक्टरों के जाम लगने से गुस्साये व्यापारी
जालौन। नवीन कृषि गल्ला मंडी में धान की फसल की खरीद जोरों से होने पर किसानों के ट्रैक्टर के जाम लगने से नाराज ब्यापारियों ने स्थानीय मंडी प्रशासन पर लापरवाही तथा आरटीओ विभाग द्वारा ट्रक आदि मंडी परिसर में खड़ा करके जगह घेर लेने से जाम जैसी समस्या का आरोप लगाते हुए मंडी सचिव कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल से भी व्यापारियों द्वारा हुआ वाद विवाद । सी ओ ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। धर्मेंद्र देवोलिया, उमेश महाजन, अंशुल सक्सेना, पुष्पेंद्र ,मुनेंद्र, बबलू कैलोर, सुमन महाराज, अनिल गुप्ता आदि दो दर्जन से अधिक व्यापारियों ने गल्ला मंडी परिषद के मंडी सचिव कार्यालय के सामने रविवार को सुबह ही धरना प्रदर्शन शुरू कर नारेबाजी शुरू कर दी। उक्त व्यापारियों का आरोप है की मंडी परिसर में जो जगह है उस पर आरटीओ विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रक आदि को खड़ा कर अतिक्रमण कर देने से मंडी परिसर में किसानों के ट्रैक्टरों की आबा जाहि नहीं हो पा रही है, जिससे जाम लग रहा है। मंडी प्रशासन द्वारा लापरवाही बरते जाने से गंदगी तथा मंडी में अतिक्रमण फैला हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने धरना प्रदर्शन समाप्त करने को कहा तभी किसी बात को लेकर कोतवाल तथा व्यापारियों के बीच कहा सुनी हो गई लेकिन मौके पर पहुंचे सी ओ शैलेंद्र बाजपेई तथा नायब तहसीलदार गौरव कुमार ने मामला शांत करा कर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। तथा मंडी परिषर में पुलिस फोर्स तैनात कर किसानों के एक-एक करके ट्रैक्टरों को अंदर जाने दिया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें