नगर पालिका सभासदों ने देवनगर चौराहे पर ताई बाई की प्रतिमा की उठाई मांग
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन। देवनगर चौराहे पर नगर की अंतिम शासिका महान क्रांतिकारी ताइबाई की प्रतिमा लगाए जाने के लिए नगर के सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष अधिकारी सहित अधिशासी अधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में पास किये जाने की मांग की। नगर पालिका के सभासद ललित, मनु राज तिवारी, रमाकांत, रोशनी, शीला देवी, हर्षित राय, दिलीप, आदि ने नगर पालिका अध्यक्ष नेहा मित्तल सहित अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार को एक मांग पत्र देते हुए कहा कि देवनगर चौराहे पर नगर क्षेत्र की अंतिम शासिका महान क्रांतिकारी ताईबाई की प्रतिमा को लगाये जाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में भी पास करें। बताते चलें कि ताई बाई की प्रतिमा लगाए जाने के लिए बौद्धिक काउंसिल ग्रुप द्वारा लगाता शासन से लेकर प्रशासन तक हर जगह ताई बाई की प्रतिमा को देवनगर चौराहे पर लगाए जाने की मांग की जा रही है। बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के सदस्य प्रतिमा को लगाये जाने के लिये प्रयासरत हैं,इसको देखते हुए नगर के सभासदों ने नगर के देव नगर चौराहे पर ताई बाई की प्रतिमा को लगाए जाने की मांग उठाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें