संकुल की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन, ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन



वीरेंद्र सिंह सेंगर 

अजीतमल औरैया। चिटकापुर संकुल की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय चिटकापुर में हुआ जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडेय ने किया उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि खेल का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है पढ़ाई के साथ खेलकूद भी होने चाहिए वहीं विशिष्ट ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ दीपक दुबे ने कि कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है ऐसी प्रतियोगताओं के आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता हे ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्र ने सभी खेलों को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जूनियर बालिका कबड्डी में न्यामतपुर प्रथम चिटकापुर द्वितीय जूनियर बालक कबड्डी न्यामतपुर प्रथम चिटकापुर द्वितीय रही जूनियर स्तर 100मीटर बालक दौड़ में दीपांशु शाहपुर प्रथम, कृष्णा न्यामतपुर द्वितीय, बालिका में अल्पशा शाहपुर प्रथम, छवि चिटकापुर  द्वितीय, 200मीटर बालक दीपांशु शाहपुर प्रथम, सागर न्यामतपुर द्वितीय, 200मीटर प्राथमिक बालक दौड़ में मोहन शाहपुर प्रथम, लकी चिटकापुर द्वितीय, बालिका वर्ग में अलीशा शाहपुर प्रथम अंशिका चिटकापुर द्वितीय, 50मीटर में विकास चिटकापुर प्रथम, संजय शाहपुर द्वितीय रहे वहीं खो खो जूनियर बालिका शाहपुर लालपुर प्रथम चिटकापुर द्वितीय, खो खो जूनियर बालक शाहपुर लालपुर प्रथम न्यामतपुर द्वितीय, योगा में जूनियर बालक न्यामतपुर प्रथम बालिका में न्यामतपुर प्रथम रहे। 600मीटर बालक दौड़ में आशिक न्यामतपुर प्रथम, मोहन द्वितीय रहे 400मीटर बालक में मोहन प्रथम आशिक द्वितीय रहे बालिका में जुली प्रथम अल्पसा द्वितीय रही इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार किशोर राठौर भूप सिंह ललिता देवी गौरव पांडे कौशल किशोर अजय कुमार रेशमा खानम आदि शिक्षक रहे निर्णायक मंडल में शिवम् चौहान प्रवेंद्र दीक्षित कृष्लेन्द्र प्रिंस सतेंद्र मिश्र अंकुल मिश्रा रहेपुरस्कार वितरण खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने किया उन्होंने बच्चों से कहा अच्छे से तैयारी करो मंडल और प्रदेश में भी स्थान मिल सके कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि नाथूराम ने की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया