नगर के मुख्य बाजार टरननगंज मे महिला हुई ठप्पेबाजी की शिकार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। नगर के मुख्य बाजार टरननगंज चौराहे में वृद्व महिला के साथ टप्पेबाजी की घटना घटित हो गई क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक नगर के मुहल्ला उदनपुरा कस्बा कालपी की पीडित है वह 28 नवम्बर को सामान लेने बाजार गयी थी तभी समय लगभग 12.30 बजे टरननगंज स्थित जय खत्री चौराहे के पास दो अज्ञात लड़के प्रार्थिनी के पास आये और प्रार्थिनी से बात करने लगे और कहने लगे कि माता जी आप बहुत परेशान रहती है और साइड में ले जाकर प्रार्थनी से बातचीत करते रहे और कहने लगे आप के घर में जो भी परेशानी है उसका समाधान हम करवा देगें और प्रार्थिनी से उपरोक्त लड़को ने कहाकि आप अपने सोने के टॉप्स उतार कर दो प्रार्थिनी ने उन्हे दे दिये उसके बाद कहने लगे अपनी सोने की जंजीर तथा अपना पर्स भी दो प्रार्थिनी ने वो भी उतार कर दे दिया प्रार्थिनी के पर्स में लगभग 500 रूपये रखे हुये थे, जिसको लेकर उपरोक्त दोनो लड़के वहा से भाग निकले। थोडी देर बाद आज वह अपने होश हवास में आती तब तक प्रेमवती निगम टप्पेबाजी का शिकार हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें