पति की दुर्घटना में मौत हो जाने के सदमें में पत्नी ने भी तड़फकर दम तोड़ा
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन। पति की चिता की आग ठीक ढंग से जल भी नहीं सकी। तभी पत्नी यह हादसा बर्दाश्त नहीं कर सकी उसने भी पति की वियोग में दम तोड़ा। एक घर से दो अर्थी निकलने से घर तथा गांव में पसरा मातम। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केंथ में धनतेरस की रात में सुमित कुमार पुत्र कलका प्रसाद दोहेरे उम्र 27 वर्ष अपने साथी के साथ बाइक से भेंड गए थे लौटते समय उनको ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसे मंगलवार की शाम 6 से 7 बजे के बीच अंतिम संस्कार किया गया था सभी लोग अंतिम संस्कार करके घर लौटे ही थे तभी उसकी पत्नी रीता उम्र 25 वर्ष कि अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसे आनन फानन में उसकी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर उसने भी, अपने पति के वियोग में तड़फ तड़फ कर दम तोड़ दिया । एक घर से एक के बाद एक अर्थी निकलने से गांव के लोग दंग रह गए, सुमित के पिता कालका प्रसाद तथा मां कमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना से पुरे गांव में मातम पसरा हुआ है। दीपावली के समय यह घटना घटने से पूरे गांव में शोक की लहर तथा घर में मातम पसरा हुआ है।
इनसेट-
कालका प्रसाद एक मजदूर व्यक्ति है उनका इकलौता पुत्र सुमित था जो प्राइवेट कंपनी में काम करता था तथा घर का खर्च चलाता था, सुमित के एक पुत्र रियांश है जो 2 वर्ष का है, जिसे यह भी पता नहीं कि उसके माता-पिता दोनों अब इस दुनिया से चले गए अब इसका सहारा बाबा कालका प्रसाद तथा दादी कमला देवी हैं। कालका प्रसाद भी काफी समय से बीमार चल रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें