हार-जीत की बाजी लगाते पांच जुआड़ी पकड़े
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन। नया खंडेराव में हार जीत की बाजी लगाते हुए कोतवाली पुलिस ने पांच व्यक्तियों को पकड़कर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 9500 रुपये व मोबाइल फोन बरामद किए। दीपावली के पर्व पर जगह जगह जुए के फड़ सज रहे हैं। पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। फिर भी हार जीत के इस खेल पर रोक नहीं लग पा रही है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल को सूचना मिली कि मोहल्ला नया खंडेराव में एक मकान के सामने खाली जगह पर कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई ओंकार सिंह को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे राम निवासी खण्डेराव, हृदेश व हरिओम नया खण्डेराव, सर्वेश कुमार आलमपुर दुरगांव थाना कुठौन्द, बृजेश नया भवानीराम को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपियों के पास से 9470 रुपये नकद व ताश की गड्डी एवं मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें