खुद भी स्वास्थ्य रहें और दूसरों को भी आरोग्य प्रदान करें-डॉ. आलोक

फोटो परिचय-नीमा भवन पर भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाते चिकित्सक 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* नीमा भवन पर आरोग्य की कामना के साथ मनाई गई भगवान धन्वंतरि की जयंती
कोंच। चिकित्सकों की प्रमुख संस्था नीमा के तत्वावधान में बुधवार की सुबह आरोग्य के देवता, आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती आरोग्य की कामना के साथ मनाई गई। नीमा भवन डॉ बाबूराम शर्मा के क्लीनिक पर जुटे कस्बे के चिकित्सकों ने आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पूजन। अर्चन कर उनकी आरती उतारी। नीमा अध्यक्ष डॉ आलोक निरंजन ने 'सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया' की अवधारणा को चिकित्सा सेवा का मूल मंत्र बताते हुए कहा, खुद भी स्वस्थ्य रहें और दूसरों को भी आरोग्य प्रदान करें। नीमा द्वारा आयोजित भगवान धन्वंतरि जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नीमा अध्यक्ष डॉ. आलोक निरजंन ने कहा, लोगों की सेवा करना और उन्हें आरोग्य प्रदान करना चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों का नैतिक दायित्व है, खुद भी स्वस्थ्य रहें और दूसरों को भी आरोग्य प्रदान करें। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सुशील तिवारी ने कहा, भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद और आरोग्य का देवता माना गया है। मान्यताओं के अनुसार भगवान धन्वंतरि की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी। डॉ. दिनेश उदैनिया ने चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े चिकित्सकों और औषधि विक्रेताओं का आह्वान किया कि इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के कंधों पर बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं जिनका सजगता के साथ निर्वहन करके ही अपने दायित्वों के प्रति ईमानदार रहा जा सकता है। सुरासुर्रै वंदित पादपद्मं, लोके जरारुग् भयमृत्यु नाशनं, धातारमीशं विविधौषधिनाम। डॉ. हरिमोहन गुप्ता ने कहा, यह सौभाग्य सूचक है कि चिकित्सक वर्ग के ऊपर रोगियों को आरोग्य प्रदान करने का गुरुतर दायित्व है, एक चिकित्सक के प्रति समाज का जो सम्मान देने का नजरिया है वह इस लिए है कि चिकित्सक को धरती का भगवान कहा गया है इसलिए चिकित्सकों का दायित्व है कि वह अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करे। इस दौरान डॉ. आलोक निरंजन, डॉ. हरिमोहन गुप्ता, डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. दिलीप अग्रवाल, डॉ. दिनेश उदैनिया, डॉ. संजीव निरजंन, डॉ. अनुज पटेल, डॉ. विकास सिंह राठौर, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. विनोद कुमारी गुप्ता, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. हर्ष गुप्ता, डॉ. पीडी चंदेरिया, डॉ. अखिलेश निरजंन, डॉ. रवींद्र अग्रवाल, डॉ. दीपक सोनी, डॉ. सतीश चंद्र शुक्ला, डॉ. प्रह्लाद, प्रतापचंद अग्रवाल, डॉ. अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया