कस्बे के बाजारों में पैदल गश्त की, व्यापारियों से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिया एसपी ने

फोटो परिचय-बाजार में पैदल गश्त करते एसपी डॉ दुर्गेश कुमार 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कोंच कोतवाली का औचक निरीक्षण किया और त्योहार के मद्देनजर बाजारों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बाजारों में पैदल गश्त कर दुकानदारों से बात की और उनकी दिक्कतें जानने की कोशिश की। बाद में उन्होंने दशहरा मैदान में सजे पटाखा बाजार का भी निरीक्षण किया और वहां की उम्दा व्यवस्थाओं को देख स्थानीय अधिकारियों की पीठ थपथपाई। पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार ने रविवार रात कोतवाली कोंच का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने कोतवाली परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, आईजीआरएस और महिला हेल्प डेस्क को चेक किया एवं अभिलेखों को देख कर संबंधितों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अधीनस्थों को गश्त पिकेट बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। तत्पश्चात आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली आदि के दृष्टिगत सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक कोंच अर्चना सिंह, कोतवाल अरुण कुमार राय एवं पर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बे के रामगंज, सर्राफा बाजार, मानिक चौक, लवली चौराहा, सब्जी मंडी, वर्तन बाजार आदि में पैदल गश्त कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और कहा, अगर किसी को कोई दिक्कत या परेशानी हो तो तत्काल पुलिस की मदद लें। बाद में पुलिस कप्तान ने शहर से बाहर दशहरा ग्राउंड में लगीं आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों से खासा ऐहतियात बरतने की बात कही सुरक्षा के सभी इंतजाम दुरुस्त रखने को कहा। स्थानीय प्रशासन की लगातार मॉनिटरिंग और अग्निशमन के पर्याप्त उपाय लागू कराने के लिए सीओ और कोतवाल की तारीफ भी की। इस दौरान सीओ अर्चना सिंह, कोतवाल अरुण कुमार राय, अतिरिक्त निरीक्षक लल्लू राम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिलाष मिश्रा, दरोगा अविनाश पटेल, विपिन दुवे, मनीष आदि रहे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भारी कैश या मूल्यवान वस्तुएं लेकर जा रहा है तो उसे रिस्क लेने की जरूरत नहीं है। वह सूचना देकर पुलिस का सहयोग ले सकता है। पुलिस उसे सुरक्षित उसके ठिकाने तक छोड़ कर आएगी। उन्होंने अधीनस्थों को यह भी निर्देश दिए हैं कि दुकानदारों और बाजार में खरीदारी करने आने वालों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, इसका खास ध्यान रखा जाए। एसपी ने बताया, स्थानीय पुलिस बल के अलावा बाहरी फोर्स, पीएसी के जवान भी तैनात किए जा रहे हैं, साथ ही सादा वर्दी में भी जवान बाजार में रहेंगे। पुलिस की टीमें लगातार गश्त करेंगीं, ज्वैलरी की दुकानों पर विशेष नजर रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया