गुम लैपटॉप को पुलिस ने खोज निकाला
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन। आटो से यात्रा करने के दौरान गुम हुये लैपटॉप को पुलिस ने बरामद कर उसे लौटाया।खोया लैपटाप पाकर युवक के चेहरे पर खुशी दौड़ी।संदीप कुमार सिंह पुत्र बननाम सिंह निवासी ग्राम विजदुवा थाना गोहन, जो अमर पाल मौर्य (सांसद राज्य सभा) के निजी सहायक ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार को सुबह 5 बजे फौजी बस न 0 बी आर 21 पी 8987 से वह कोच बस स्टैंड पर उतरा।और उसने एक ऑटो कर अपने घर के लिए गया। और वह यह ऑटो से उतरने के बाद अपना एक बैग जिसमे लैपटॉप था उसी में छूट गया।आटो चालक अपना आटो लेकर चला गया।काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका।सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सी सी टी वी कैमरे की सहायता से एवम कस्बा कोबरा के आरक्षी गण जितेंद्र सारस्वत एवम विवेक राजपूत की टीम के साथ ऑटो यूनियन से सम्पर्क कर उपरोक्त समस्त महत्वपूर्ण अभिलेख एवं लैपटॉप को खोज कर आवेदक को प्रदान किया गया। आवेदक द्वारा पुलिस इसके इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें