दिखने लगा व्यापारियों के साथ हुई बैठक में उठीं समस्याओं का निदान

फोटो परिचय-अन्ना मवेशियों को पकड़ते पालिका कर्मी

फोटो परिचय-सागर तालाब मैदान में नाले का निरीक्षण करतीं एसडीएम 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट

* बंद हुआ खुदा पड़ा नाला, पकड़े गए मवेशी, शौचालय और टॉयलेट की हुई साफ-सफाई 
कोंच। व्यापारियों और प्रशासन के बीच शनिवार को नगरपालिका सभाकक्ष में हुई बैठक में व्यापारियों की तरफ से उठाईं गई समस्याओं का निराकरण होता दिखाई दे रहा है। रविवार को बाजार में स्थित शौचालय और टॉयलेट की साफ-सफाई हुई, आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया गया और सबसे अहम सागर तालाब मैदान में खुदा पड़ा नाला भी बंद करा दिया गया है ताकि कोई अनचाही घटना न घट पाए।
एसडीएम ज्योति सिंह की अध्यक्षता और पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की मौजूदगी में शनिवार को पालिका सभागार में कस्बे के विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों और व्यापारियों की एक अहम बैठक हुई थी जिसमें एसडीएम ने व्यापारियों की समस्याएं जानने की कोशिश की थी। व्यापारियों की तरफ से तमाम छोटी-बड़ी समस्याएं गिनाईं गई थीं जिनका निराकरण कराने का पुख्ता भरोसा एसडीएम ने दिया था। साथ ही पालिकाध्यक्ष ने भी उनके लेवल वाली समस्याएं सुनते हुए निस्तारण का आश्वासन दिया था। रविवार को उन समस्याओं का निदान होता धरातल पर दिखाई दिया। पालिका की जेसीबी मशीन ने सागर तालाब मैदान में खोदे गए नाले को मिट्टी से भरकर बंद कर दिया है। इसके अलावा कैटल कैचर से कस्बे में टहलबाजी कर रहे आवारा मवेशियों को पकड़ने और गोशाला भेजने का अभियान चलाया गया। बाजार में स्थित शौचालय और टॉयलेट में साफ-सफाई कराई गई और दवा का छिड़काव कराया गया। व्यापारियों में इस बात को लेकर संतोष है कि उनको प्रशासन द्वारा दिया गया भरोसा हवा-हवाई नहीं था बल्कि काम हो रहा है। एसडीएम का कहना है कि व्यापारियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा, उनकी जो भी दिक्कतें होंगीं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया