'जो बाकई हकदार हैं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए'

फोटो परिचय-ग्राम गिदवासा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते अधिकारी 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* गिदवासा गांव में एसडीएम ने जन चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं 
कोंच। विकास खंड नदीगांव के ग्राम गिदवासा में सोमवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं तथा संबंधितों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जो बाकई हकदार हैं और लाभ पाने से वंचित हैं उनके ऑनलाइन आवेदन करा कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
एसडीएम ज्योति सिंह ने प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल और नायब तहसीलदार शादुल्ला खां के साथ ग्राम गिदवासा में जन चौपाल लगाई जहां मौजूद ग्रामीणों से बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। उन्होंने विधवा, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन के साथ साथ राशनकार्ड, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, श्रमिक जॉबकार्ड से लाभान्वित होने वाले पात्रों की सूची जांची और  जिन पात्रों को अभी भी शासन की इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके आवेदन ऑनलाइन कराए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने गांव में संचालित परिषदीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए समय से इन केंद्रों को खोलकर शासन की संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश संबंधित कर्मियों को दिए। इस दौरान ग्राम प्रधान सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया