कोतवाली पुलिस ने अलग अलग जगह से गुम हुए दो मोबाइल तथा एक लैपटॉप को बरामद कर उन्हें लौटाया
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर गुम हुए दो मोबाइल तथा एक लैपटॉप को बरामद कर मोबाइल स्वामी को लौटाया, मोबाईल पाकर मोबाइल मालिक के चेहरे पर खुशी दौड़ी।छानी खास कंपोजिट विद्यालय की अध्यापिका सुशीला देवी का मोबाईल 23 अक्टूबर को गुम हो गया था तथा कुंवर पुरा निवासी रवि पटेल का मोबाईल लगभग 6 माह पूर्व चोरी हो गया था। जिसका प्रार्थना पत्र दोनो मोबाईल धारक ने कोतवाली में दिया था। जिस पर अतरिक्त निरीक्षक जगदंबा प्रसाद तथा कंप्यूटर ऑपरेटर आनन्द सचान के कुशल निर्देशन में मोबाईल को ट्रेस करके और बरामद करके उनके मालिक को सौंपा गया जिससे दोनो मोबाईल धारक के चेहरे पर खुशी दौड गयी। उन्होने पुलिस के कार्यों की सराहना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें