डल रही पाइप लाइन की गुणवत्ता का एसडीएम ने किया निरीक्षण
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन। नगर में बिछाई जा रही पाइप लाइन की गुणवत्ता देखने के लिए एसडीएम ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में रात्रि के समय निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। नगर में नमामि गंगे योजना के तहत मोहल्लों में नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। इस समय नगर के मोहल्ला हिरदेशाह, नारोभास्कर, शाहगंज, दबगरान आदि मोहल्लों में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पाइप लाइन की गुणवत्ता देखने के लिए एसडीएम विनय मौर्य ने रात के समय कार्य चल रहे स्थानों पर निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने बिछाए जा रहे पाइप की गुणवत्ता देखी। उसके मानक आदि को भी परखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि पाइप लाइन बिछाने के कार्य में किसी भी प्रकार से गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाए। यदि शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्रवाई होगी। कहा कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य समयसीमा के अंदर होना चाहिए ताकि नगर के लोगों को परेशानी न हो। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि पाइप लाइन टेस्टिंग जब पूरी हो जाए तो तत्काल खोदे गए गड्ढों को भर दिया जाए। खोदे गए गड्ढों से नगर के लोगों को निकलने में दिक्कत होती है इसलिए सभी गड्ढों को पूर्व की भंांति भरकर दुरूस्त किया जाए। जिससे लोग परेशान न हों।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें