एप के माध्यम से फर्जी भुगतान दिखा कर पंप संचालक के लगाया तीन लाख पांच हजार का चूना


जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट

जालौन। एप के माध्यम से फर्जी भुगतान की डिटेल दिखाकर युवक ने अपने व अपने साथियों की गाड़ियों में तीन लाख पांच हजार का पेट्रोल व डीजल डलवा लिया। जब पेट्रोल पंप मालिक ने खाता चैक किया तो कोई भुगतान नहीं दिखा। डीजल पेट्रोल के भुगतान के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा की शिकायत पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आए दिन नए नए तरीकों से ठगी के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नगर में भी दिखा। बेतवा फ्यूल्स के संचालक आलोक तिवारी निवासी मोहल्ला जोशियाना ने पुलिस को बताया कि उनका एसार कंपनी का पैट्रोल पंप भिटारा के पास संचालित है। पेट्रोल पम्प पर सिक्की निवासी बापूसाहब आया उसने तीन अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच अपने साथी शिवम, कृष्णा, गौरव, आशीष, संदीप आदि की गाड़ियों में तीन लाख पांच हजार रुपए का पेट्रोल व डीजल डलवा लिया। इस दौरान वह उन्हें धोखा देकर वेजा मेल के माध्यम से भुगतान करने का फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाते रहे। स्क्रीन शॉट देखकर उन्होंने भुगतान मिलने का विश्वास होता रहा। हाल ही में जब उन्होंने बैंक में खाता चैक किया तो पता चला कि उनके खाते में कोई धन नहीं आया था। इस बाबत जब उन्होंने सिक्की को फोन किया तो पहले तो वह बहाने बनाता रहा अब उसने फोन उठाना तक बंद कर दिया है। इतना ही नहीं बुलाने पर आ भी नहीं रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से धोखा देकर डलवाए गए पेट्रोल व डीजल के रुपये दिलाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया