दरिद्र नारायण सेवा समिति ने जरूरतमंदों को बांटे कपड़े
कोच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। सैकड़ों गरीबों को नित्य प्रति भोजन कराने वाली नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को वस्त्र वितरण किया गया। संस्था के इस उल्लेखनीय कार्य से गरीबों की दीवाली भी नए लकदक कपड़ों में मनेगी। इस दौरान करीब साढ़े छह दर्जन गरीबों को नए कपड़ों तथा अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
यहां दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में रविवार को एक सादे समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्था में पंजीकृत हिंदू गरीबों को दीपावली के अवसर पर नए कपड़ों का वितरण किया गया। संस्था ने 38 महिलाओं और 40 पुरुषों को वस्त्रों के अलावा तेल, साबुन, मंजन, ब्रश, मिठाई का डिब्बा और एक सौ रुपए नकद प्रदान कर कवि की इन पंक्तियों 'नेक कामों के लिए वक्त निकाला करिए, एक दीपक की तरह कुछ तो उजाला करिए, भूखे प्यासों के लिए कुछ तो जोड़िए घट में, एक मुट्टी ही सही रोज ही डाला करिए' की अवधारणा को संस्था द्वारा चरितार्थ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा, वास्तव में दरिद्र नारायण सेवा समिति जैसी संस्थाएं और उदारमना लोग गरीबों की चिंता करते हुए उनको न केवल नित्य भोजन की व्यवस्था करने में लगे हैं बल्कि पर्वों और त्योहारों पर नए कपड़ों का वितरण कर उनको भी प्रसन्न होने का अवसर प्रदान करते हैं। विशिष्ट अतिथि एसडीएम ज्योति सिंह व सीओ अर्चना सिंह ने दरिद्र नारायण सेवा समिति के कार्यों को श्लाघनीय बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् गजराजसिंह सेंगर ने की, संचालन समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव ने किया। इस दौरान कोतवाल अरुण कुमार राय, प्रो. वीरेंद्रसिंह, श्रीकांत गुप्ता राजीव रेजा, सेठ नासिर, दंगल सिंह यादव, रामराजा निरंजन, राजेंद्र दुवे, शिवप्रसाद निरंजन, हाजी मोहम्मद अहमद, ऋतु चतुर्वेदी, ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर, केशव बबेले, राकेश अग्रवाल, मयंक मोहन गुप्ता, विनोद गुप्ता, राघवेंद्र तिवारी, रज्जाक अंसारी, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें