रंगारंग दीपावली महोत्सव में बच्चों ने दीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। यहां नदीगांव रोड पर स्थित बचपन किड्स जोन एनएस अकादमी में सोमवार को रंगारंग दीपावली महोत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम ज्योति सिंह ने बच्चों को लगन से पढ़ाई करते हुए अच्छा नागरिक बनने की सीख दी। विशिष्ट अतिथि सीओ अर्चना सिंह ने बच्चों की प्रस्तुतियों को मुक्त कंठ से सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन अंजली तिवारी ने किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुंदर राम दरबार में राम की भूमिका पुष्कर सोनी, लक्ष्मण किशन विदुआ, सीता आराध्या गुर्जर एवं हनुमान कौस्तुभ पटेल रहे। वैष्णवी ठाकुर व अवनी पटेल ने हारमोनियम पर सुंदर भजन गाया। अनमोल झा, हर्ष पटेल, सूर्य प्रताप, शौर्य आदि ने हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया। ग्रुप परफॉर्मेंस आराध्या, आतमी, मोहिनी, इशरत फातिमा, महक गुर्जर, गौरी ठाकुर, कृतिका रेजा, मानवी, तान्या गुप्ता, चेल्सी, अलीफा आदि ने दी। दिनेश खरे, ज्योति नारायणी, ऋतु खरे, महेश पटेल, श्रीमती शिवा नगाइच, सुधा खरे, डॉ गौरव श्रीवास्तव, राम श्री, रमा, कविता, स्वाति, अर्चना, नेहा, प्रियंका, निधि, सरिता, मनीषा, शिफा, साक्षी, निवेदिता, अंजली, जूही, शिवन्या, मानवेंद्र, दीपू, शिवांशु, सोनाली आदि रहे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें