बीज भंडार पर सैकड़ा भर किसानों को बांटी गई मुफ्त मसूर की किट

फोटो परिचय-कृषि बीज भंडार पर मसूर किट देखतीं एसडीएम ज्योति सिंह 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* केंद्रों पर जाकर खाद की स्थिति देखी एसडीएम ने, नियमत: बांटने के निर्देश दिए 
कोंच। खाद की जबर्दस्त किल्लत को देखते हुए एसडीएम ज्योति सिंह ने बुधवार को सरकारी खाद बिक्री केंद्रों का जायजा लिया और केंद्र संचालकों को नियमत: किसानों को खाद वितरित करने के कड़े निर्देश दिए। इधर, सरकारी बीज भंडार पर भी जाकर उन्होंने मुफ्त बीज किटें किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश गोदाम प्रभारी को दिए। गोदाम प्रभारी गोविंद नारायण ने बताया, एक सैकड़ा किसानों को मुफ्त मसूर के बीज की किटें बांटी गई हैं।
सरकारी और सहकारी केंद्रों पर इस समय खाद बिक्री का काम चल रहा है। इससे पहले खाद की जबर्दस्त किल्लत देखने को मिली जिसके चलते केंद्रों पर उपलब्ध खाद का सही से वितरण कराने के लिए बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह और प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने नगर में संचालित कई केंद्रों का जायजा लिया और खाद की उपलब्धता जांची। उन्होंने केंद्र संचालकों को कड़े निर्देश दिए कि जैसे जैसे खाद उपलब्ध होती जाए बैसे बैसे किसानों को खाद बांटी जाए। इधर, एसडीएम को इस तरह की भी सूचना मिली कि बीज भंडार पर किसानों को दिया जाने वाला मुफ्त बीज नहीं दिया जा रहा है। इस सूचना पर बीज भंडार पहुंचीं एसडीएम ने मौजूद किसानों को पंक्तिबद्ध लगवा कर मुफ्त मसूर बीज की किटें बंटवाईं। गोदाम प्रभारी गोविंद नारायण ने बताया कि सौ किसानों को मुफ्त मसूर की आठ किलो की किटें बांटी गई हैं। उन्होंने बताया, इस समय गेहूं बीज की बिक्री का काम चल रहा है और बड़ी तादाद में किसान बीज खरीदने आ रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया