सुढार प्रधान रात में गौशाला से गौवंश को छोड़ कर फसलें करा रहा है नष्ट

 

 

फोटो--कोतवाली में तहरीर देते किसान

जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट

जालौन। सुढार के दो दर्जन किसानों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया के गांव के प्रधान द्वारा गौशाला के जानवरों को रात में छोड़ देने से उनकी फसले नष्ट हो रही हैं, उक्त मामले की जांच कर प्रधान पर कार्रवाई की जाए। सुढार निवासी दीपक कुमार,छोटेलाल, चंदन सिंह, नारायण दास, शिवपाल, रामकुमार, राम जी,हरीराम, आर्यन, दशरथ,कुवर सिंह, हनुमत सिंह, आदि दो दर्जन से अधिक किसानों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि ग्राम प्रधान पीयूष हम किसानों की फसलों को नष्ट करने पर आमादा हैं।प्रधान द्वारा गांव की गौशाला में संरक्षित जानवरों को रात के समय छोड़ दिया जाता है जो खेतों में जाकर फसलों को नष्ट कर देते हैं। गांव में जो गौशाला है उसमें लगभग 70 गौवंश संरक्षित हैं। उक्त मामले की जांच कर कर प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, इतना ही नहीं प्रधान द्वारा गौशाला में गोवंशों को चारा नहीं दिया जाता है जिससे उनकी भूख के चलते मौतें भी हो रही हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया