एसडीएम ने पट्टा धारकों को दिलाया कब्जा, खिले चेहरे
15 साल से पट्टे की जमीन पर कब्जा पाने के लिए भटक रहे थे पात्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अयाना औरैया। जनपद के थाना अयाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम सराय बीबी में पट्टा आवंटित होने के कई साल बाद भी जमीन पर काबिज नहीं हो पा रहे थे, सोमवार देर शाम को एसडीएम अजीतमल ने मौके पर पहुंचकर पट्टाधारकों को जमीन पर कब्जा दिलाया इससे उनके चेहरे खिल गए जिसपर लाभार्थी बोले साहब ने उनको पट्टे की जमीन पर कब्जा दिला कर दीवाली का उपहार दिया है। ज्ञात हो कि उप ज़िलाधिकारी अजीतमल गरिमा सोनकिया ने सोमवार शाम छह बजे के करीब सराय बीबी में पहुंचकर गाटा संख्या 32 में मौजूद आठ पट्टों को कब्जामुक्त करवाने के बाद पात्रों को कब्जा दिलवाया साथ ही अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों को पात्रों को परेशान करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी, जमीन पर अधिकार मिलने से पात्रों के चेहरे खिल उठे। बता दें कि ग्राम पंचायत कस्बा सेंगनपुर के मजरा सराय बीबी निवासी रामकुमार, श्रीकृष्ण, राजेंद्र बाबू, वृंदावन, अनुरुद्ध प्रताप, भोला सिंह, अमर सिंह, अतर सिंह को वर्ष 2009 में तत्कालीन प्रधान ने भूमि पट्टे का आवंटन किया था। जमीन पर अन्य लोगों का कब्जा होने के चलते पात्र आवंटित भूमि पर 15 साल बीत जाने के बाद भी अधिकार स्थापित नहीं कर पा रहे थे। कई बार शिकायतें कर पर भी उन्हें महज आश्वासन की घुट्टी मिलती रही। पट्टों पर पात्रों को कब्जा दिलाने के दौरान थानाध्यक्ष विनोद कुमार, राजस्व टीम व गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। एसडीएम गरिमा सोनकिया ने बताया कि समाधान दिवस पर मिली शिकायत पर टीम गठित कर पैमाइश करवाई गई थी। पट्टों की जमीन पर किसी अन्य का कब्जा होने की पुष्टि होने पर कब्जा हटवाकर पात्रों को कब्जा दिलाया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें