दीपावली मिलन में सफाई कर्मचारियों, मालियों, घरेलू सहायकों, चौकीदारों का उपहार देकर सम्मान किया गया

णतंत्र में आप नौकर नहीं बल्कि मालिक हो, अस्थाई कर्मचारियों का वेतन कम से कम 18000 रुपये महिना होना चाहिए 

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

गाजियाबाद। आज 27 अक्टूबर 2024 सार्वजनिक पार्क, मॉडल टाउन ईस्ट, गाजियाबाद में आज यहां मॉडल टाउन ईस्ट में सेवा देने वाले सफाई कर्मचारियों, कूड़ा उठाने वालों, नाली साफ करने वालों, झाड़ू लगाने वालों, मालियों, चौकीदारों, घरेलू सहायकों, मेड आदि के साथ दीपावली मिलन किया गया और उनका उपहार देकर सम्मान किया गया, मॉडल टाउन ईस्ट आर डब्लू ए के अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने इस अवसर पर कहा की हम गणतंत्र हैं यानी सर्वोच्च जनता है और जनता है आप और हम। हमें अपनी वोट की कीमत समझनी चाहिए और वोट अनिवार्य स्तर पर देनी चाहिए ईश्वर ने सोच सबको दी है, आप प्रत्याशी को देखते ही कुछ अंदाजा तो तुरंत लगा सकते हो की वो ईमानदार है या बेईमान, सुस्त है या चुस्त, स्थानीय है या बाहरी आदि  इसलिए प्रत्याशी देखकर वोट दें। कर्नल त्यागी ने सुझाव दिया की आज से ही अपने आप को नौकर समझना बंद करो और अपने आप को सहायक समझो हर व्यक्ति का स्वाभिमान होता है । कुछ लोग अपने सहायकों को यह कह कर अधिक वेतन नहीं देते की रेट बिगड़ जाएगा गलत है। मालिक की प्रगति में सहायक का भी योगदान है, मजे की बात तो यह है की बेईमान मालिक भी सहायक ईमानदार चाहता है । आज सभी वर्ग के कर्मचारियों की मांग थी की न्यूनतम वेतन कम से कम 18000 /- रुपये प्रतिमाह होना चाहिए, आर डब्लू एस इस मांग का पूर्ण समर्थन करते है, मॉडल टाउन ईस्ट के महासचिव श्री मुकेश अग्रवाल ने कहा की न्यूनतम वेतन की मांग के लिए हम नगर निगम को भी लिखेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया