आयुर्वेद नवाचार पर स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजन
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन। सोमवार को नवम आयुर्वेद दिवस की थीम वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार के पावन पर्व पर मनोहर लाल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जालौन में एक विशाल स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जालौन राजेंद्र कुमार श्रीवास पीडी परियोजना निदेशक अवनीश तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम विनय कुमार मौर्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र पटेल ने की।इस दौरान 554 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें निशुल्क औषधि वितरण किया गया।जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूजा सिंह राजपूत, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, डॉक्टर रश्मि वशिष्ठ,डॉक्टर अंबुज साहू डॉक्टर ज्योति सिंह, एवं डॉक्टर प्रखर चौबे डॉक्टर आयुष कुमार प्रशिक्षु चिकित्सक, एवं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमन एवं विवेक सिंह ने किया।चीफ फार्मासिस्ट सुरेश चंद वर्मा जयपाल उमाशंकर बीडी दूरबार, बृजमोहन,आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें