संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पति की दुर्घटना में मौत हो जाने के सदमें में पत्नी ने भी तड़फकर दम तोड़ा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। पति की चिता की आग ठीक ढंग से जल भी नहीं सकी। तभी पत्नी यह हादसा बर्दाश्त नहीं कर सकी उसने भी पति की वियोग में दम तोड़ा। एक घर से दो अर्थी निकलने से घर तथा गांव में पसरा मातम। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केंथ में धनतेरस की रात में सुमित कुमार पुत्र कलका प्रसाद दोहेरे उम्र 27 वर्ष अपने साथी के साथ बाइक से भेंड गए थे लौटते समय उनको ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसे मंगलवार की शाम 6 से 7  बजे के बीच अंतिम संस्कार किया गया था सभी लोग अंतिम संस्कार करके घर लौटे ही थे तभी उसकी पत्नी रीता उम्र 25 वर्ष कि अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसे आनन फानन में उसकी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर उसने भी, अपने पति के वियोग में तड़फ तड़फ कर दम तोड़ दिया । एक घर से एक के बाद एक अर्थी निकलने से गांव के लोग दंग रह गए, सुमित के पिता कालका प्रसाद तथा मां कमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना से पुरे गांव में मातम पसरा हुआ है।  दीपावली के समय यह घटना घटने से पूरे गांव में शोक की लहर ...

बीज भंडार पर सैकड़ा भर किसानों को बांटी गई मुफ्त मसूर की किट

चित्र
फोटो परिचय-कृषि बीज भंडार पर मसूर किट देखतीं एसडीएम ज्योति सिंह  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * केंद्रों पर जाकर खाद की स्थिति देखी एसडीएम ने, नियमत: बांटने के निर्देश दिए  कोंच। खाद की जबर्दस्त किल्लत को देखते हुए एसडीएम ज्योति सिंह ने बुधवार को सरकारी खाद बिक्री केंद्रों का जायजा लिया और केंद्र संचालकों को नियमत: किसानों को खाद वितरित करने के कड़े निर्देश दिए। इधर, सरकारी बीज भंडार पर भी जाकर उन्होंने मुफ्त बीज किटें किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश गोदाम प्रभारी को दिए। गोदाम प्रभारी गोविंद नारायण ने बताया, एक सैकड़ा किसानों को मुफ्त मसूर के बीज की किटें बांटी गई हैं। सरकारी और सहकारी केंद्रों पर इस समय खाद बिक्री का काम चल रहा है। इससे पहले खाद की जबर्दस्त किल्लत देखने को मिली जिसके चलते केंद्रों पर उपलब्ध खाद का सही से वितरण कराने के लिए बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह और प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने नगर में संचालित कई केंद्रों का जायजा लिया और खाद की उपलब्धता जांची। उन्होंने केंद्र संचालकों को कड़े निर्देश दिए कि जैसे जैसे खाद उपलब्ध होती जाए बैसे ...

पूजा के लिए लोगों का रुझान मिट्टी की देसी मूर्तियों पर

चित्र
फोटो परिचय-दुकान पर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां देखते लोग  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * पूजा के लिए कुबेर, सरस्वती और काली जैसे देवी देवता भी पहुंच रहे हैं घरों में कोंच। मंहगाई की मार से आम आदमी भले ही त्रस्त हो और उसकी जेब भी खाली हो लेकिन दीपावली के त्योहार पर सुख और समृद्घि की कामना के चलते पर्व मनाने में लोगों के उत्साह में बिल्कुल भी कमी नहीं है। बाजारों में भी रौनक हैै और लगभग सभी बाजार भीड़ से ठसाठस भरे हैं। पूजा के लिए लोग चायनीज के बजाए मिट्टी की देसी मूर्तियां खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लक्ष्मी गणेश के साथ कुबेर, सरस्वती और काली माता की मूर्तियां भी लोग घर ले जा रहे हैं। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की कीमतें गत बर्ष के मुकाबले डेढ गुना ज्यादा है लेकिन पूजा के लिए हर सनातनी घर में और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर मूर्तियां पहुंच रहीं हैं। बाजारों की रौनक और भीड़भाड़ देखने लायक है। अपनों की दीवाली मनवाने की लोगों की सोच के चलते देसी और अपनी मिट्टी से बने लक्ष्मी-गणेश बहुतायत में घरों में पहुंच रहे हैं। सस्ती होने के बावजूद चायनीज मूर्तियों की बिक्र...

खुद भी स्वास्थ्य रहें और दूसरों को भी आरोग्य प्रदान करें-डॉ. आलोक

चित्र
फोटो परिचय-नीमा भवन पर भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाते चिकित्सक  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * नीमा भवन पर आरोग्य की कामना के साथ मनाई गई भगवान धन्वंतरि की जयंती कोंच। चिकित्सकों की प्रमुख संस्था नीमा के तत्वावधान में बुधवार की सुबह आरोग्य के देवता, आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती आरोग्य की कामना के साथ मनाई गई। नीमा भवन डॉ बाबूराम शर्मा के क्लीनिक पर जुटे कस्बे के चिकित्सकों ने आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पूजन। अर्चन कर उनकी आरती उतारी। नीमा अध्यक्ष डॉ आलोक निरंजन ने 'सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया' की अवधारणा को चिकित्सा सेवा का मूल मंत्र बताते हुए कहा, खुद भी स्वस्थ्य रहें और दूसरों को भी आरोग्य प्रदान करें। नीमा द्वारा आयोजित भगवान धन्वंतरि जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नीमा अध्यक्ष डॉ. आलोक निरजंन ने कहा, लोगों की सेवा करना और उन्हें आरोग्य प्रदान करना चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों का नैतिक दायित्व है, खुद भी स्वस्थ्य रहें और दूसरों को भी आरोग्य प्रदान करें। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सुशील तिवारी ने कहा, भगवान धन्वं...

संकुल की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन, ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल औरैया। चिटकापुर संकुल की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय चिटकापुर में हुआ जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडेय ने किया उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि खेल का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है पढ़ाई के साथ खेलकूद भी होने चाहिए वहीं विशिष्ट ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ दीपक दुबे ने कि कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है ऐसी प्रतियोगताओं के आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता हे ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्र ने सभी खेलों को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जूनियर बालिका कबड्डी में न्यामतपुर प्रथम चिटकापुर द्वितीय जूनियर बालक कबड्डी न्यामतपुर प्रथम चिटकापुर द्वितीय रही जूनियर स्तर 100मीटर बालक दौड़ में दीपांशु शाहपुर प्रथम, कृष्णा न्यामतपुर द्वितीय, बालिका में अल्पशा शाहपुर प्रथम, छवि चिटकापुर  द्वितीय, 200मीटर बालक दीपांशु शाहपुर प्रथम, सागर न्यामतपुर द्वितीय, 200मीटर प्राथमिक बालक दौड़ में मोहन शाहपुर प्रथम, लकी चिटकापुर द्वितीय, बालिका वर्ग में अलीशा शाहपुर प्रथम अंशिका चिटकापुर...

टीकाकरण किया, मवेशियों से जुड़ी जानकारियां दीं गईं पशु आरोग्य शिविर में

चित्र
  फोटो परिचय-शिविर में पशुपालकों को जरूरी जानकारियां देते विशेषज्ञ  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। विकासखंड नदीगांव के ग्राम पंचायत तीतरा खलीलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सामान्य चिकित्सा 151, बांझपन चिकित्सा 78, कृमि नाशक दवा पान 248, एवं 220 टीकाकरण किया गया। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पशुपालकों को जरूरी जानकारियां विशेषज्ञों द्वारा दीं गईं। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार अवस्थी, साकेत तिवारी, दिव्यांशु तिवारी, डॉ. रवींद्र सिंह राजपूत, डॉ. अटल कुमार यादव, मानवेंद्र सिंह सेंगर पशुधन प्रसारअधिकारी, इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण सिंह परिहार, मनीष कुमार पटेल पशुधन प्रसाद अधिकारी, कृष्ण मुरारी पाल वेटरनरी फार्मासिस्ट, राम मोहन पिपरैया, संजीव कुमार श्रीवास्तव, दीपक यादव सहित पशुपालन विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे।

'जो बाकई हकदार हैं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए'

चित्र
फोटो परिचय-ग्राम गिदवासा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * गिदवासा गांव में एसडीएम ने जन चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं  कोंच। विकास खंड नदीगांव के ग्राम गिदवासा में सोमवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं तथा संबंधितों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जो बाकई हकदार हैं और लाभ पाने से वंचित हैं उनके ऑनलाइन आवेदन करा कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। एसडीएम ज्योति सिंह ने प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल और नायब तहसीलदार शादुल्ला खां के साथ ग्राम गिदवासा में जन चौपाल लगाई जहां मौजूद ग्रामीणों से बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। उन्होंने विधवा, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन के साथ साथ राशनकार्ड, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, श्रमिक जॉबकार्ड से लाभान्वित होने वाले पात्रों की सूची जांची और  जिन पात्रों को अभी भी शासन की इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके आवेदन ऑनलाइन कराए जाने के ...

रंगारंग दीपावली महोत्सव में बच्चों ने दीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

चित्र
फोटो परिचय-राम दरबार में राम लक्ष्मण सीता और हनुमान का रूप धारण किए बच्चे, मंचासीन एसडीएम व सीओ  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। यहां नदीगांव रोड पर स्थित बचपन किड्स जोन एनएस अकादमी में सोमवार को रंगारंग दीपावली महोत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम ज्योति सिंह ने बच्चों को लगन से पढ़ाई करते हुए अच्छा नागरिक बनने की सीख दी। विशिष्ट अतिथि सीओ अर्चना सिंह ने बच्चों की प्रस्तुतियों को मुक्त कंठ से सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन अंजली तिवारी ने किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुंदर राम दरबार में राम की भूमिका पुष्कर सोनी, लक्ष्मण किशन विदुआ, सीता आराध्या गुर्जर एवं हनुमान कौस्तुभ पटेल रहे। वैष्णवी ठाकुर व अवनी पटेल ने हारमोनियम पर सुंदर भजन गाया। अनमोल झा, हर्ष पटेल, सूर्य प्रताप, शौर्य आदि ने हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया। ग्रुप परफॉर्मेंस  आराध्या, आतमी, मोहिनी, इशरत फातिमा, महक गुर्जर, गौरी ठाकुर, कृतिका रेजा, मानवी, तान्या गुप्ता, चेल्सी, अलीफा आद...

पं.रामस्वरूप रावत इंटर कॉलेज में हुई दीपोत्सव प्रतियोगिता, पुरस्कृत हुए सफल प्रतिभागी

चित्र
फोटो परिचय-सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथि  फोटो परिचय-छात्राओं द्वारा सजाईं गई सुंदर रंगोली  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कस्बे के प्रमुख शिक्षण संस्थान पं.रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कॉलेज में दीपावली की छुट्टी पर जाने से पहले स्कूल प्रशासन ने सोमवार को रंगोली और दीप सजाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोली और दीप सजाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय प्रबंधक विजय रावत ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, सफलता या असफलता मायने नहीं रखती है, महत्वपूर्ण है प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेना। बच्चों का प्रयास सराहनीय है। प्राइमरी वर्ग में काव्या तिवारी, मांडवी, सृष्टि और काव्या प्रजापति की टोली ने रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग रंगोली में सुरभि प्रजापति, आराध्या, दिव्यांशी और ऋतु की टीम ने बाजी मारी। इसी वर्ग में दीप सजाओ प्रतियोगिता में मोहम्मद वारिस ने प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग रंगोल...

कस्बे के बाजारों में पैदल गश्त की, व्यापारियों से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिया एसपी ने

चित्र
फोटो परिचय-बाजार में पैदल गश्त करते एसपी डॉ दुर्गेश कुमार  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कोंच कोतवाली का औचक निरीक्षण किया और त्योहार के मद्देनजर बाजारों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बाजारों में पैदल गश्त कर दुकानदारों से बात की और उनकी दिक्कतें जानने की कोशिश की। बाद में उन्होंने दशहरा मैदान में सजे पटाखा बाजार का भी निरीक्षण किया और वहां की उम्दा व्यवस्थाओं को देख स्थानीय अधिकारियों की पीठ थपथपाई। पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार ने रविवार रात कोतवाली कोंच का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने कोतवाली परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, आईजीआरएस और महिला हेल्प डेस्क को चेक किया एवं अभिलेखों को देख कर संबंधितों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अधीनस्थों को गश्त पिकेट बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। तत्पश्चात आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली आदि के दृष्टिगत सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक कोंच अर्चना सिंह, कोतवाल अरुण कुमार राय एवं पर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बे के रामगंज...

आयुर्वेद नवाचार पर स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजन

चित्र
फोटो---कार्यक्रम का फीता काट कर शुभारंभ करते सीडीओ जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। सोमवार को नवम आयुर्वेद दिवस की थीम वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार के पावन पर्व पर मनोहर लाल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जालौन में एक विशाल स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जालौन राजेंद्र कुमार श्रीवास पीडी परियोजना निदेशक अवनीश तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम विनय कुमार मौर्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र पटेल ने की।इस दौरान 554 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें निशुल्क औषधि वितरण किया गया।जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूजा सिंह राजपूत, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, डॉक्टर रश्मि वशिष्ठ,डॉक्टर अंबुज साहू डॉक्टर ज्योति सिंह, एवं डॉक्टर प्रखर चौबे डॉक्टर आयुष कुमार प्रशिक्षु चिकित्सक, एवं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमन एवं विवेक सिंह ने कि...

बिजली घर बनाए जाने के लिए जगह की मांग

चित्र
फोटो---ज्ञापन देते बागवान सेवा समिति जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। बिजली घर बनाए जाने के लिए जमीन उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर बागवान सेवा समिति द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को एक ज्ञापन सोपा गया बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन, आसिफ खान, शैलेंद्र दोहरे, रीना देवी, इमरान अहमद, डॉक्टर अवनीश आदि ने नगर पालिका अध्यक्ष नेहा मित्तल को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बिजली की समस्या से नगर की जनता से निजात दिलाये जाने के लिए एक नए बिजली घर का निर्माण होना नितांत जरूरी है। नया बिजली घर नगर में बनाने का बिजली विभाग द्वारा प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है, लेकिन नगर में अभी तक जगह न मिलने से बिजली घर नहीं बन पा रहा है।नगर की जनता को बिजली की समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए बिजली घर बनाए जाने के लिए जगह दिलाये जाना अति आवश्यक है।

सुढार प्रधान रात में गौशाला से गौवंश को छोड़ कर फसलें करा रहा है नष्ट

चित्र
    फोटो--कोतवाली में तहरीर देते किसान जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। सुढार के दो दर्जन किसानों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया के गांव के प्रधान द्वारा गौशाला के जानवरों को रात में छोड़ देने से उनकी फसले नष्ट हो रही हैं, उक्त मामले की जांच कर प्रधान पर कार्रवाई की जाए। सुढार निवासी दीपक कुमार,छोटेलाल, चंदन सिंह, नारायण दास, शिवपाल, रामकुमार, राम जी,हरीराम, आर्यन, दशरथ,कुवर सिंह, हनुमत सिंह, आदि दो दर्जन से अधिक किसानों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि ग्राम प्रधान पीयूष हम किसानों की फसलों को नष्ट करने पर आमादा हैं।प्रधान द्वारा गांव की गौशाला में संरक्षित जानवरों को रात के समय छोड़ दिया जाता है जो खेतों में जाकर फसलों को नष्ट कर देते हैं। गांव में जो गौशाला है उसमें लगभग 70 गौवंश संरक्षित हैं। उक्त मामले की जांच कर कर प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, इतना ही नहीं प्रधान द्वारा गौशाला में गोवंशों को चारा नहीं दिया जाता है जिससे उनकी भूख के चलते मौतें भी हो रही हैं।

नगर पालिका सभासदों ने देवनगर चौराहे पर ताई बाई की प्रतिमा की उठाई मांग

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। देवनगर चौराहे पर नगर की अंतिम शासिका महान क्रांतिकारी ताइबाई की प्रतिमा लगाए जाने के लिए नगर के सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष अधिकारी सहित अधिशासी अधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में पास किये जाने की मांग की। नगर पालिका के सभासद ललित, मनु राज तिवारी, रमाकांत, रोशनी, शीला देवी, हर्षित राय, दिलीप, आदि ने नगर पालिका अध्यक्ष नेहा मित्तल सहित अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार को एक मांग पत्र देते हुए कहा कि देवनगर चौराहे पर नगर क्षेत्र की अंतिम शासिका महान क्रांतिकारी ताईबाई की प्रतिमा को लगाये जाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में भी पास करें। बताते चलें कि ताई बाई की प्रतिमा लगाए जाने के लिए बौद्धिक काउंसिल ग्रुप द्वारा लगाता शासन से लेकर प्रशासन तक हर जगह ताई बाई की प्रतिमा को देवनगर चौराहे पर लगाए जाने की मांग की जा रही है। बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के सदस्य प्रतिमा को लगाये जाने के लिये प्रयासरत हैं,इसको देखते हुए नगर के सभासदों ने नगर के देव नगर चौराहे पर ताई बाई की प्रतिमा को लगाए जाने की मांग उठाई।

गुम लैपटॉप को पुलिस ने खोज निकाला

चित्र
फोटो---लैपटाप देते इंस्पेक्टर  जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। आटो से यात्रा करने के दौरान गुम हुये लैपटॉप को पुलिस ने बरामद कर उसे लौटाया।खोया लैपटाप पाकर युवक के चेहरे पर खुशी दौड़ी।संदीप कुमार सिंह पुत्र बननाम सिंह निवासी ग्राम विजदुवा थाना गोहन, जो अमर पाल मौर्य (सांसद राज्य सभा) के निजी सहायक ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार को सुबह 5 बजे फौजी बस न 0 बी आर 21 पी 8987 से वह कोच बस स्टैंड पर उतरा।और उसने एक ऑटो कर अपने घर के लिए गया। और वह यह ऑटो से उतरने के बाद अपना एक बैग जिसमे लैपटॉप था उसी में छूट गया।आटो चालक अपना आटो लेकर चला गया।काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका।सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सी सी टी वी कैमरे की सहायता से एवम कस्बा कोबरा के आरक्षी गण जितेंद्र सारस्वत एवम विवेक राजपूत की टीम के साथ ऑटो यूनियन से सम्पर्क कर उपरोक्त समस्त महत्वपूर्ण अभिलेख एवं लैपटॉप को खोज कर आवेदक को प्रदान किया गया। आवेदक द्वारा पुलिस इसके इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

कोतवाली पुलिस ने अलग अलग जगह से गुम हुए दो मोबाइल तथा एक लैपटॉप को बरामद कर उन्हें लौटाया

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर गुम हुए दो मोबाइल तथा एक लैपटॉप को बरामद कर मोबाइल स्वामी को लौटाया, मोबाईल पाकर मोबाइल मालिक के चेहरे पर खुशी दौड़ी।छानी खास कंपोजिट विद्यालय की अध्यापिका सुशीला देवी का मोबाईल 23 अक्टूबर को गुम हो गया था तथा कुंवर पुरा निवासी रवि पटेल का मोबाईल लगभग 6 माह पूर्व चोरी हो गया था। जिसका प्रार्थना पत्र दोनो मोबाईल धारक ने कोतवाली में दिया था। जिस पर अतरिक्त निरीक्षक जगदंबा प्रसाद तथा कंप्यूटर ऑपरेटर आनन्द सचान के कुशल निर्देशन में मोबाईल को ट्रेस करके और बरामद करके उनके मालिक को सौंपा गया जिससे दोनो मोबाईल धारक के चेहरे पर खुशी दौड गयी। उन्होने पुलिस के कार्यों की सराहना की।

नगर के मुख्य बाजार टरननगंज मे महिला हुई ठप्पेबाजी की शिकार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन

चित्र
फोटो-पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण करती हुई हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। नगर के मुख्य बाजार टरननगंज चौराहे में वृद्व महिला के साथ टप्पेबाजी की घटना घटित हो गई  क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक नगर के मुहल्ला उदनपुरा कस्बा कालपी की पीडित है वह 28 नवम्बर को सामान लेने बाजार गयी थी तभी समय लगभग 12.30 बजे टरननगंज स्थित जय खत्री चौराहे के पास दो अज्ञात लड़के प्रार्थिनी के पास आये और प्रार्थिनी से बात करने लगे और कहने लगे कि माता जी आप बहुत परेशान रहती है और साइड में ले जाकर प्रार्थनी से बातचीत करते रहे और कहने लगे आप के घर में जो भी परेशानी है उसका समाधान हम करवा देगें और प्रार्थिनी से उपरोक्त लड़को ने कहाकि आप अपने सोने के टॉप्स उतार कर दो प्रार्थिनी ने उन्हे दे दिये उसके बाद कहने लगे अपनी सोने की जंजीर तथा अपना पर्स भी दो प्रार्थिनी ने वो भी उतार कर दे दिया प्रार्थिनी के पर्स में लगभग 500 रूपये रखे हुये थे, जिसको लेकर उपरोक्त दोनो लड़के वहा से भाग निकले। थोडी देर बाद आज वह अपने होश हवास में आती त...

शराब के नशे में धुत बाइक सवार निर्माणाधीन पुलिया से टकराकर घायल

चित्र
माधौगढ़ ,जालौन । शराब के नशे में धुत बाइक सवार निर्माणाधीन पुलिया से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। रामपुरा थाना अंतर्गत रामपुरा जगम्मनपुर रोड पर महूटा के पास निर्माणाधीन पुलिया पर बनी दीवार से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । प्राप्त विवरण के अनुसार आज सोमवार की शाम समय लगभग 6:30 बजे वीरपाल पुत्र मुनेजर कठेरिया निवासी ग्राम छौना थाना रामपुरा अपनी मोटरसाइकिल हीरो एचडी डीलक्स UP 92 A 8986 द्वारा अपने गांव के लिए जा रहा था उसी समय रामपुरा जगम्मनपुर रोड पर निर्माणीधीन महूटा पुलिया के पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनाई गई ईंटों की अस्थाई दीवार से टकरा गया जिससे वह उछलकर दीवार के दूसरी तरफ सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार , उपनिरीक्षक रमाशंकर मय हमराही तत्काल मौके पर पहुंच गए व घायल को एम्बुलैंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा पहुंचाकर घायल वीरपाल के घर बालों को घटना की जानकारी दी।

एसडीएम ने पट्टा धारकों को दिलाया कब्जा, खिले चेहरे

चित्र
15 साल से पट्टे की जमीन पर कब्जा पाने के लिए भटक रहे थे पात्र वीरेंद्र सिंह सेंगर  अयाना औरैया। जनपद के थाना अयाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम सराय बीबी में पट्टा आवंटित होने के कई साल बाद भी जमीन पर काबिज नहीं हो पा रहे थे, सोमवार देर शाम को एसडीएम अजीतमल ने मौके पर पहुंचकर पट्टाधारकों को जमीन पर कब्जा दिलाया इससे उनके चेहरे खिल गए जिसपर लाभार्थी बोले साहब ने उनको पट्टे की जमीन पर कब्जा दिला कर दीवाली का उपहार दिया है। ज्ञात हो कि उप ज़िलाधिकारी अजीतमल गरिमा सोनकिया ने सोमवार शाम छह बजे के करीब सराय बीबी में पहुंचकर गाटा संख्या 32 में मौजूद आठ पट्टों को कब्जामुक्त करवाने के बाद पात्रों को कब्जा दिलवाया साथ ही अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों को पात्रों को परेशान करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी, जमीन पर अधिकार मिलने से पात्रों के चेहरे खिल उठे। बता दें कि ग्राम पंचायत कस्बा सेंगनपुर के मजरा सराय बीबी निवासी रामकुमार, श्रीकृष्ण, राजेंद्र बाबू, वृंदावन, अनुरुद्ध प्रताप, भोला सिंह, अमर सिंह, अतर सिंह को वर्ष 2009 में तत्कालीन प्रधान ने भूमि पट्टे का आवंटन किया था। जमीन पर अन्य लोगों का...

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल औरैया। जनपद के अजीतमल कस्वे में स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक श्री शिव महेश दुबे ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया।प्रबंधक श्री शिवमहेश दुबे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के प्रतिभाओं में निखार आता है। तथा छात्र-छात्राओं का मनोबल भी बढ़ता है। ज्ञात हो कि प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में किया गया। सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग, व प्राथमिक वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सीनियर वर्ग में प्रथमकक्षा 10 तथा द्वितीय स्थान पर कक्षा 9 रहा । तथा जूनियर वर्ग में कक्षा 8 प्रथम, कक्षा 6 द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर कक्षा 7 रहा। प्राथमिक वर्ग में कक्षा 3 प्रथम, कक्षा 4 द्वितीय तथा कक्षा 5 तृतीय रहा। प्रबंधक शिव महेश दुबे ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रो को  कलात्मक क्षमता और रचनात्मकता को व्यक्त करने का मौका मिलता है। जिससे उनके कलात्मक कौशल में वृद्धि होती है।प्रबंधक शिव महेश विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार...

सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापा मारकर भरे सैम्फिल

चित्र
उरई (जालौन)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ व जिलाधिकारी  राजेश कुमार पाण्डेय  के निर्देश के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट उरई अजीत कुमार जयसवाल के नेतृत्व में, डाॅ0 जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय, प्रेम कुमार त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कन्हैयालाल यादव, महेश प्रसाद, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आगामी दीवाली पर्व व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्यकारोबारकर्ता गोविन्द स्वीट्स प्रो0 रामगोविन्द गुप्ता स्थान कालपी रोड़ उरई के प्रतिष्ठान से दूध की बर्फी का नमूना, बनारसी स्वीट्स प्रो0 द्रगविजय सिंह स्थान कालपी रोड़ उरई के प्रतिष्ठान से खोया बर्फी व सोहन पापड़ी का नमूना, वी-मार्ट माॅल स्थान कालपी रोड़ उरई के प्रतिष्ठान से रसगुल्ला व बेसन का लड्डू का नमूना। रामलीला मैदान उरई के प्रेम कुमार गुप्ता एवं बसन्त कुमार विश्नोई के प्रतिष्ठानों से सरसों क तेल  का नमूना। उक्त संग्रहित नमूनों को जाॅच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही ...

बृहद भंडारे के साथ डा० अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण

चित्र
रामपुरा, जालौन । विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम गुपालापुर में संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का भव्य अनावरण किया गया । इस अवसर पर विशाल भोज भंडारे का भी आयोजन हुआ। विकास खंड रामपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुपालापुर में स्थानीय निवासी शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम एवं अपनी दिवंगत माताजी की आत्मा शांति हेतु विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ नारायण दास अहिरवार के प्रतिनिधि राजू अहिरवार एवं विशिष्ट अतिथि चैनसुख भारती पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण कर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने से ही देश तथा समाज का उत्थान हो सकता है । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार , प्रहलाद प्रधान बाबूपुरा, नरेशबाबू राठौर पूर्व सदस्य जिला पंचायत, तुलाराम निषाद, रमाकांत दोहरे, भानु प्रताप सिंह नरौल, डॉ रमेश सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

दिखने लगा व्यापारियों के साथ हुई बैठक में उठीं समस्याओं का निदान

चित्र
फोटो परिचय-अन्ना मवेशियों को पकड़ते पालिका कर्मी फोटो परिचय-सागर तालाब मैदान में नाले का निरीक्षण करतीं एसडीएम  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * बंद हुआ खुदा पड़ा नाला, पकड़े गए मवेशी, शौचालय और टॉयलेट की हुई साफ-सफाई  कोंच। व्यापारियों और प्रशासन के बीच शनिवार को नगरपालिका सभाकक्ष में हुई बैठक में व्यापारियों की तरफ से उठाईं गई समस्याओं का निराकरण होता दिखाई दे रहा है। रविवार को बाजार में स्थित शौचालय और टॉयलेट की साफ-सफाई हुई, आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया गया और सबसे अहम सागर तालाब मैदान में खुदा पड़ा नाला भी बंद करा दिया गया है ताकि कोई अनचाही घटना न घट पाए। एसडीएम ज्योति सिंह की अध्यक्षता और पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की मौजूदगी में शनिवार को पालिका सभागार में कस्बे के विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों और व्यापारियों की एक अहम बैठक हुई थी जिसमें एसडीएम ने व्यापारियों की समस्याएं जानने की कोशिश की थी। व्यापारियों की तरफ से तमाम छोटी-बड़ी समस्याएं गिनाईं गई थीं जिनका निराकरण कराने का पुख्ता भरोसा एसडीएम ने दिया था। साथ ही पालिकाध्यक्ष ने भी ...

बजरिया रामलीला में मंच निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

चित्र
फोटो परिचय-बजरिया रामलीला मैदान में भूमि पूजन करते कार्यकर्ता कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। श्री नवलकिशोर रामलीला बजरिया का भूमि पूजन रविवार को विद्वान ब्राह्मणों द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने मंच निर्माण का काम भी शुरू कर दिया है। श्री नवलकिशोर रामलीला बजरिया आगामी 10 नवंबर इच्छा नवमी से प्रारंभ हो रही है। इसके शुरुआती अनुष्ठानों के क्रम में रविवार को गणेश पूजन और मंच निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ। विद्वान ब्राह्मणों पं. संतोष त्रिपाठी, पं. राघवराम शास्त्री, पं. राहुल तिवारी, पं. रामू पटेरिया द्वारा विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया यजमान की भूमिका में रामलीला समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी रहे। अंत में गणेश जी आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सर्वाचरण वाजपेयी, गंगाचरण वाजपेयी, आनंद दुवे, महावीर आचार्य, मोहनदास नगाइच, चंदन यादव, भास्कर दुवे, पवन खिलाड़ी, हिम्मत सिंह यादव, अमरेंद्र दुवे, श्याम बिहारी तीते, कल्लू दुवे, दीपक श्रीवास्तव, मदन तिवारी, लला वाजपेयी, मुनू ...

पटाखा बाजार में व्यवस्थाएं देखीं एसडीएम ने

चित्र
फोटो परिचय-पटाखा बाजार में दुकानदारों को निर्देश देतीं एसडीएम  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। सीओ और कोतवाल द्वारा दशहरा मैदान में लगाई गई आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण करने के बाद शाम को एसडीएम ज्योति सिंह ने अलग से निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि पानी और बालू के साथ ही मिट्टी भी रखें ताकि आपात स्थिति में सहूलियत मिल सके। खुले पड़े बिजली तारों पर टेपिंग कराए जाने के लिए उन्होंने एसडीओ अनुरुद्ध कुमार मौर्य और दुकानों के आसपास प्रतिदिन साफ सफाई कराए जाने के लिए ईओ नगर पालिका पवन किशोर मौर्य को दिशा निर्देश दिए। पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए एसडीएम ने मैदान में एक टैंकर भी रखवाया।

सीओ और कोतवाल ने आतिशबाजी की दुकानों पर पानी और सीसीटीवी कैमरे देखे

चित्र
फोटो परिचय-दशहरा मैदान में लगीं आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। करीब छह साल पहले आतिशबाजी मार्केट में लगी भीषण आग से सबक लेते हुए प्रशासन की कोशिश है कि उस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। इसके लिए अधिकारी लगातार आतिशबाजी दुकानों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जहां कोई कमी दिखाई देती है उसे पूरा करने के निर्देश दुकानदारों को देने में जुटे हैं। रविवार को सीओ अर्चना सिंह व कोतवाल अरुण कुमार राय ने दशहरा मैदान में लगीं आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया और आग बुझाने वाले यंत्रों, सीसीटीवी कैमरे चेक किए तथा दुकानों के बाहर पानी की दो-दो टंकियां रखने की हिदायत दी। दीपावली त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुरक्षात्मक दृष्टि से अलग-अलग विंदुओं पर लगातार होमवर्क करने में संलग्न है। रविवार को सीओ अर्चना सिंह और कोतवाल अरुण कुमार राय ने नगर के दशहरा मैदान में लगाई गईं आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने इन दुकानों के लाइसेंस व सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, पानी, बालू और अग्निशमन यंत्रो...

दरिद्र नारायण सेवा समिति ने जरूरतमंदों को बांटे कपड़े

चित्र
  फोटो परिचय-जरूरतमंदों को दीवाली पर नए कपड़े प्रदान करते अतिथि  कोच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। सैकड़ों गरीबों को नित्य प्रति भोजन कराने वाली नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को वस्त्र वितरण किया गया। संस्था के इस उल्लेखनीय कार्य से गरीबों की दीवाली भी नए लकदक कपड़ों में मनेगी। इस दौरान करीब साढ़े छह दर्जन गरीबों को नए कपड़ों तथा अन्य सामग्री का वितरण किया गया।  यहां दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में रविवार को एक सादे समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्था में पंजीकृत हिंदू गरीबों को दीपावली के अवसर पर नए कपड़ों का वितरण किया गया। संस्था ने 38 महिलाओं और 40 पुरुषों को वस्त्रों के अलावा तेल, साबुन, मंजन, ब्रश, मिठाई का डिब्बा और एक सौ रुपए नकद प्रदान कर कवि की इन पंक्तियों 'नेक कामों के लिए वक्त निकाला करिए, एक दीपक की तरह कुछ तो उजाला करिए, भूखे प्यासों के लिए कुछ तो जोड़िए घट में, एक मुट्टी ही सही रोज ही डाला करिए' की अवधारणा को संस्था द्वारा चरितार्थ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंज...

आढ़तियों ने धरना प्रर्दशन कर मंडी प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट - मंडी में ट्रैक्टरों के जाम लगने से गुस्साये व्यापारी  जालौन। नवीन कृषि गल्ला मंडी में धान की फसल की खरीद जोरों से होने पर किसानों के ट्रैक्टर के जाम लगने से नाराज ब्यापारियों ने स्थानीय मंडी प्रशासन पर लापरवाही तथा आरटीओ विभाग द्वारा ट्रक आदि मंडी परिसर में खड़ा करके जगह घेर लेने से जाम जैसी समस्या का आरोप लगाते हुए मंडी सचिव कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल से भी व्यापारियों द्वारा हुआ वाद विवाद । सी ओ ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। धर्मेंद्र देवोलिया, उमेश महाजन, अंशुल सक्सेना, पुष्पेंद्र ,मुनेंद्र, बबलू कैलोर, सुमन महाराज, अनिल गुप्ता आदि दो दर्जन से अधिक व्यापारियों ने गल्ला मंडी परिषद के मंडी सचिव कार्यालय के सामने रविवार को सुबह ही धरना प्रदर्शन शुरू कर नारेबाजी शुरू कर दी।  उक्त व्यापारियों का आरोप है की मंडी परिसर में जो जगह है उस पर आरटीओ विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रक आदि को खड़ा कर अतिक्रमण कर देने से मंडी परिसर में किसानों क...

हार-जीत की बाजी लगाते पांच जुआड़ी पकड़े

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। नया खंडेराव में हार जीत की बाजी लगाते हुए कोतवाली पुलिस ने पांच व्यक्तियों को पकड़कर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 9500 रुपये व मोबाइल फोन बरामद किए। दीपावली के पर्व पर जगह जगह जुए के फड़ सज रहे हैं। पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। फिर भी हार जीत के इस खेल पर रोक नहीं लग पा रही है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल को सूचना मिली कि मोहल्ला नया खंडेराव में एक मकान के सामने खाली जगह पर कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई ओंकार सिंह को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे राम निवासी खण्डेराव, हृदेश व हरिओम नया खण्डेराव, सर्वेश कुमार आलमपुर दुरगांव थाना कुठौन्द, बृजेश नया भवानीराम को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपियों के पास से 9470 रुपये नकद व ताश की गड्डी एवं मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

डल रही पाइप लाइन की गुणवत्ता का एसडीएम ने किया निरीक्षण

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। नगर में बिछाई जा रही पाइप लाइन की गुणवत्ता देखने के लिए एसडीएम ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में रात्रि के समय निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। नगर में नमामि गंगे योजना के तहत मोहल्लों में नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। इस समय नगर के मोहल्ला हिरदेशाह, नारोभास्कर, शाहगंज, दबगरान आदि मोहल्लों में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पाइप लाइन की गुणवत्ता देखने के लिए एसडीएम विनय मौर्य ने रात के समय कार्य चल रहे स्थानों पर निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने बिछाए जा रहे पाइप की गुणवत्ता देखी। उसके मानक आदि को भी परखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि पाइप लाइन बिछाने के कार्य में किसी भी प्रकार से गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाए। यदि शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्रवाई होगी। कहा कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य समयसीमा के अंदर होना चाहिए ताकि नगर के लोगों को परेशानी न हो। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि पाइप लाइन टेस्टिंग जब पूरी हो जाए तो तत्काल खोदे गए गड्ढों को भर दिया जाए। खोदे गए गड्ढों से नगर के लोगों को निकलने...

एप के माध्यम से फर्जी भुगतान दिखा कर पंप संचालक के लगाया तीन लाख पांच हजार का चूना

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। एप के माध्यम से फर्जी भुगतान की डिटेल दिखाकर युवक ने अपने व अपने साथियों की गाड़ियों में तीन लाख पांच हजार का पेट्रोल व डीजल डलवा लिया। जब पेट्रोल पंप मालिक ने खाता चैक किया तो कोई भुगतान नहीं दिखा। डीजल पेट्रोल के भुगतान के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा की शिकायत पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आए दिन नए नए तरीकों से ठगी के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नगर में भी दिखा। बेतवा फ्यूल्स के संचालक आलोक तिवारी निवासी मोहल्ला जोशियाना ने पुलिस को बताया कि उनका एसार कंपनी का पैट्रोल पंप भिटारा के पास संचालित है। पेट्रोल पम्प पर सिक्की निवासी बापूसाहब आया उसने तीन अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच अपने साथी शिवम, कृष्णा, गौरव, आशीष, संदीप आदि की गाड़ियों में तीन लाख पांच हजार रुपए का पेट्रोल व डीजल डलवा लिया। इस दौरान वह उन्हें धोखा देकर वेजा मेल के माध्यम से भुगतान करने का फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाते रहे। स्क्रीन शॉट देखकर उन्होंने भुगतान मिलने का विश्वास होता रहा। हाल ही में जब उन्होंने बैंक में खा...

एट पुलिस द्वारा सौ पड़वा वध हेतु ले जाते समय टोल प्लाजा पर एक डीसीएम चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
उरई(जालौन)। एट थाना प्रभारी द्वारा अपने हमराही पुलिस बल के साथ रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान चार लोगों को एक द्रक में सौ पड़वा काटने हेतु क्रूरता पूर्वक डीसीएम में क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाते समय एक टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें पशु क्रूरता अधिनियम में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गणों में गुमनापारा पछोर कस्बा व थाना नबाबाद जिला झांसी निवासी मनीष गौर पुत्र राम किशुन गौर,मुहल्ला खटिकान कस्बा व कोतवाली जालौन निवासी खुर्शीद कुरैशी पुत्र तुफैल अहमद,मुहल्ला सदनपुरी बल्लभ नगर कस्बा व कोतवाली उरई निवासी शाकिर कुरैशी पुत्र साबिर कुरैशी,मुहल्ला ओरछा गेट के बाहर कसाई मण्डी जनपद झांसी निवासी मुहम्मद लाल कुरैशी पुत्र मुहम्मद वशीर कुरैशी आदि शामिल हैं।

महिला पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

चित्र
उरई(जालौन)। “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु जनपद जालौन की महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस और सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी दी जा रही है । महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारे जानकारी देते हुए 24 घण्टे पुलिस सहायता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया जा रहा है तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, जरूरी सूचनाओं, कल्याणकारी योजनाओं एवं सुरक्षा संबंधी जानकारियों सहित बुकलेट/पैम्पलेट आदि भी वितरित किये जा रहे हैं ।

भारतीय पत्रकार कल्याण परिषद रजिस्टर्ड का त्रिवेदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर दी गई शुभकामनाएं

चित्र
उरई(जालौन)।आज ग्राम मौखरी में कारसदेव बाबा के देवस्थान पर भारतीय पत्रकार कल्याण परिषद (रजिस्टर्ड) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भीम सिंह यादव की अध्यक्षता में परिषद की कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आवश्यक विन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया।परिषद की कोर कमेटी की बैठक में भारतीय पत्रकार कल्याण परिषद (रजिस्ट्रेशन नंबर 12/24) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.मुन्नालाल चौरसिया की उत्तराधिकारी पत्नी श्रीमती शशि चौरसिया द्वारा कोर कमेटी की आम सहमति पर श्री राम आसरे त्रिवेदी वरिष्ठ पत्रकार उरई जनपद जालौन को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पत्रकार कल्याण परिषद नियुक्त किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एक सप्ताह में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन करेंगे तथा संगठन को सुचारु रूप से संचालन हेतु अन्य विन्दुओं पर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक में विचार व्यक्त करते हुए श्री राकेश तिवारी ने कहा कि संगठन को अधिक गतिशील बनाना है इस लिए प्रभावी कार्रवाही अपेक्षित है। परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डा.महेश पाण्डेय (बजरंग) ने कहा कि नवनियुक...

आगामी दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर प्रबंध समित की बैठक स्थगित

चित्र
प्रस्ताव पारित न होने के कारण बैठक आगामी पांच अक्टूबर को पुन: बुलाई गई  वीरेंद्र सिंह सेंगर  पंचनद धाम जालौन। प्रदेश में ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र में सबसे अधिक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक एवं सांस्कृतिक स्थल पवित्र पांच नदियों यमुना  चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के महासंगम पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र पर प्रतिवर्ष लगने वाले कार्तिक पूर्णमासी पर मेला और स्नान पर्व को लेकर मंदिर प्रबंध समिति की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक बुलाई गई जो प्रस्ताव पास न होने के कारण आगामी 5 अक्टूबर तक स्थगित की गई है। बताते चलें कि संपूर्ण विश्व में एकमात्र अति महत्वपूर्ण पांच नदियों के पवित्र महासंगम पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम पंचनद धाम पर प्रतिवर्ष पौराणिक रूप से लगने वाले मेले और कार्तिक स्नान पर्व को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होने के बाद भी बैठक स्थगित की गई बैठक में प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरगोविंद सिंह सेंगर, महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष राम अवतार तिवारी, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर, राजू दुबे प्रधान गुड्डू सेंगर कं...

दीपावली मिलन में सफाई कर्मचारियों, मालियों, घरेलू सहायकों, चौकीदारों का उपहार देकर सम्मान किया गया

चित्र
ग णतंत्र में आप नौकर नहीं बल्कि मालिक हो, अस्थाई कर्मचारियों का वेतन कम से कम 18000 रुपये महिना होना चाहिए  वीरेंद्र सिंह सेंगर  गाजियाबाद। आज 27 अक्टूबर 2024 सार्वजनिक पार्क, मॉडल टाउन ईस्ट, गाजियाबाद में आज यहां मॉडल टाउन ईस्ट में सेवा देने वाले सफाई कर्मचारियों, कूड़ा उठाने वालों, नाली साफ करने वालों, झाड़ू लगाने वालों, मालियों, चौकीदारों, घरेलू सहायकों, मेड आदि के साथ दीपावली मिलन किया गया और उनका उपहार देकर सम्मान किया गया, मॉडल टाउन ईस्ट आर डब्लू ए के अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने इस अवसर पर कहा की हम गणतंत्र हैं यानी सर्वोच्च जनता है और जनता है आप और हम। हमें अपनी वोट की कीमत समझनी चाहिए और वोट अनिवार्य स्तर पर देनी चाहिए ईश्वर ने सोच सबको दी है, आप प्रत्याशी को देखते ही कुछ अंदाजा तो तुरंत लगा सकते हो की वो ईमानदार है या बेईमान, सुस्त है या चुस्त, स्थानीय है या बाहरी आदि  इसलिए प्रत्याशी देखकर वोट दें। कर्नल त्यागी ने सुझाव दिया की आज से ही अपने आप को नौकर समझना बंद करो और अपने आप को सहायक समझो हर व्यक्ति का स्वाभिमान होता है । कुछ लोग...

थाना समाधान दिवस की शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे--तहसीलदार मिश्रा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली परिसर में तहसीलदार एसके मिश्रा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। थाना समाधान दिवस में दीपावली के पर्व को देखते हुए कम ही फरियादी पहुंचे। थाना समाधान दिवस में मात्र चार फरियादियों ने ही अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें तीन शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित एवं एक शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित दर्ज की गई। इस दौरान किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। तहसीलदार ने शिकायतों को संबंधित लेखपाल को देकर तीन दिवस में शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कोतवाल वीरेंद्र पटेल, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।