संपूर्ण प्रदेश में हो रही बारिश से किसानों को घटा अधिक मुनाफा कम
अपनी फसलों को लेकर किसान चिंतित, दोनों फसलों को हो सकता है नुकसान
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया। संपूर्ण प्रदेश में एक बार बारिश ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है लगातार 2 दिन से हो रही बारिश से जहां किसानों को मुनाफा कम घाटा अधिक होगा क्योंकि किसानों कीं बाजरे की फ़ैसल खेतों में पकी खड़ी हुई है बारिश के कारण उसमें तरह-तरह के रोग लग सकते हैं जिस कारण फासलें नष्ट हो सकतीं हैं वहीं आगामी तिलहन की फसलों के लिए खेत जो इस समय तैयार पड़े हैं लेकिन श्राद्ध पक्ष तक तिलहन की बाउनी हो जानी चाहिए लेकिन समय को निकलते देख जहां तिलहन की फसलों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है इसलिए हर जगह किसान अपनी फसलों को लेकर बहुत ही चिंतित और परेशान है यदि यही स्थिति रही तो किसान बर्बाद भी हो सकता है। ज्ञात हो कि प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के अति महत्वपूर्ण, धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक पांच नदियों के पवित्र महासंगम पंचनद धाम क्षेत्र में प्रतिवर्ष किसानों को बारिश और बाढ़ से हमेशा नुकसान उठाना पड़ रहा है जिससे क्षेत्र के किसान विशेष रूप से आम जनता पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, वहीं विगत वर्षों पंचनद संगम पर आईं भीषण बाढ़ों की तबाही को झेल चुके क्षेत्र के किसानों को एक बार फिर से चिंता सता रही है कि कहीं ऐसा न हो कि उनकी बाजरे की फसल के साथ-साथ आगामी तिलहन की फसल भी बर्बाद न हो जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें