ब्लाक में सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र तथा किटे देकर किया गया सम्मानित

जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट

जालौन। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सफाई स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को लेकर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी मेहनत से अपने काम को अंजाम देते हैं। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उनके इस कार्य में जोखिम भी रहता है। ऐसे में कार्य के दौरान उनकी सुरक्षा पर भी ध्यान देना जरूरी है। कहा कि वह सुरक्षा किट को पहनकर अपने कार्य को जिम्मेदारी से अंजाम दें। कार्य के दौरान सुरक्षा किट का उपयोग भी करें। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों सुरक्षा किट में वर्दी, जूता, ग्लब्स, मास्क व हैलमेट वितरित किए गए। सहायक विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी नाली-नालों, सड़कों पर जल का ठहराव ना होने दें। नियमित अपने कार्यक्षेत्र में पहुंचकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। साथ ही उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीणों से कूड़ा कचरा सड़क पर इधर, उधर न फेंकने और निर्धारित स्थान पर ही कचरे को डालने की अपील की। इस दौरान डॉ. रणधीर निरंजन व डॉ. रेनू पांडेय की टीम ने सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जिन सफाई कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने थे उनके आयुष्मान कार्ड भी बनवाए गए। अंत में उपस्थितजनों ने सफाई और स्वच्छता की शपथ ली। इस मौके पर अमरदीन, राजेश्वरी, जमशेद, शाहिद, अताउल मुस्तफा, तारिक, नितिन, जितेंद्र बाथम, आसिफ, रवि, राजकुमार, मंगल, राजू, योगेश, धर्मेंद्र, बृजेश आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया