पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पांच लोगों पर हुई कार्यवाही
वीरेंद्र सिंह सेंगर
बेला औरैया। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पांच लोगों पर हुई विधित कार्यवाही।बेला थाना प्रभारी ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया की थाना क्षेत्र के पूर्वा दूजे के जंगल मे कुछ लोग गायों को वाहन में लादने का प्रयास कर रहे थे,तभी वहां अपने पशुओं को चरा रहे चरवाहों ने देखा कि कुछ लोग जबरजस्ती मारते पीटते हुए गायों को वाहन में लादने का प्रयास कर रहे है।तभी इसकी सूचना उन्हों ने पुलिस को दी,पुलिस को इस बात की खबर मिलते ही ,थाना प्रभारी पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए और गायों को लाद रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर व प्रयुक्त वाहन को थाने में लाकर पशु क्रूरता अधिनियम व शांति भंग में चालान काट कर विधित कार्यवाही की। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया वाहन में किसी प्रकार की कोई पशु नही था। संदिग्ध स्थिति में खड़ा वाहन गाय समेत थाने लाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें