सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय गूढा में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
0-आत्म निर्भर भारत बिषय पर भाषण प्रतियोगिता
जालौन। सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय, गूढा न्यामतपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत सिर्फ एक स्लोगन नहीं है। बल्कि आत्मनिर्भर बनकर आप अपने जीवन को भी संवार सकते हैं। आत्मनिर्भर बनकर जीवन की कठिनाइयों से भी बचा जा सकता है। छात्रा अपर्णा तिवारी ने कहा कि आत्मनिर्भरता जीवन की बहुमूल्य पूंजी है। जिसके बारे में हम अपनी व अपने देश की अर्थव्यवस्था में सुधार ला सकते हैं। डॉ. सचिन अवस्थी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य देश व उसके नागरिकों को हर तरह से स्वावलंबी बनाना है। उन्होंनें आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभ अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, प्रणाली, जीवंत जनसांख्यिकी और मांग के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा कविता दीक्षित, प्रिंस, सोना, कृष्णपाल सिंह ने भी उपस्थितजनों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अवधेश दीक्षित, डॉ. अवनीश दीक्षित, डॉ. सचिन अवस्थी, चंद्रभान मिश्रा, नीरेंद्र नायक, गोपालजी खैमरिया, प्रयागदास विश्वकर्मा, राघवेंद्र पटेल, शैलेंद्र सिंह, प्रगति भदौरिया, विनीत मिश्रा, राजकुमार याज्ञिक, विनय दीक्षित, मनीष याज्ञिक, चंद्रभान सेंगर, गिरजाशरण, नितिन श्रीवास्तव, राहुल, राजकुमार आचार्य आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें