सफाई कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, संचारी रोगों को लेकर जागरूक किया


कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट

कोंच। ब्लॉक कार्यालय में आयोजित शिविर में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सफाई सुरक्षा किट बांटी गई, साथ ही स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ भी दिलाई गई। वहीं संचारी रोग अभियान को लेकर भी उन्हें जागरूक किया गया। ब्लॉक कार्यालय में 'स्वच्छता ही सेवा 2024' के तहत आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई मित्रों का पीएचसी पिंडारी के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 120 सफाई मित्रों को सफाई सुरक्षा किट बांटी गई। बीडीओ मानूलाल यादव ने सफाई मित्रों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। सभी सफ़ाई मित्र अपने अपने तैनाती गांवों में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करें। 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग अभियान को लेकर डॉ. नेहा, डॉ. रानी, डॉ. आराधना आदि ने संचारी रोगों के लक्षण और बचाव के बारे में बताते हुए सफाई मित्रों से कहा कि गांवों में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाएं। इस मौके पर एडीओ नरेशचंद्र दुवे, देवेंद्र निरंजन, हरीश निरंजन, सचिव हेमंत कुमार, वसीम खान, पूनम राजपूत, अनुज गुप्ता, सूरजभान पटेल, जेई राजीव रेजा, प्रह्लाद सिंह, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, रामप्रसाद आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया