इटहिया में मकान के छज्जे पर गिरी आकाशीय बिजली, विद्युत उपकरण फुंके
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष दिवेदी की रिपोर्ट
जालौन। इटहिया गांव में शुक्रवार की रात शनिवार की सुबह अचानक बिजली गिरने से एक मकान का छज्जा गिरा तथा उसमें लगे बिजली के उपकरण फुंके। किसी की भी जनहानि की सूचना प्रकाश में नहीं आई। इटहिया गांव में एक के बाद एक घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। शुक्रवार की रात शनिवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे जितेंद्र दोहरे पुत्र रमजू के मकान के ऊपर छज्जे पर आकाशीय बिजली गिरी, गनीमत यह रही की कोई भी उसे छज्जे के आसपास नहीं था जिससे कोई भी जनहानि की सूचना प्रकाश में नहीं आई। लेकिन छज्जा बिजली के गिरने से टूट गया घर की दीवारों में दरार आ गई तथा घर में लगे बिजली के उपकरण कूलर पंखा प्रेस आदि फुंक जाने से तकरीबन 25 हजार रुपये की हानि का अनुमान है। पीड़ित जितेंद्र ने देवी आपदा के तहत आर्थिक मदद दिलाई जाने की मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें