आत्मनिर्भर भारत' विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट

कोंच। सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागी  छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत कर अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रा राखी अग्रवाल, शिवानी राठौर ने कहा कि देश के प्रत्येक युवा को स्वरोजगार से जुड़ना चाहिए ताकि युवा अपने पैरों पर खड़ा हो सके और परिवार की मदद कर सके। इसके लिए सभी को अपने आसपास रहने वाले लोगों को प्रेरित करना होगा तभी आत्मनिर्भर भारत का पीएम का सपना साकार हो सकेगा। इस मौके पर महाविद्यालय के कॉर्डिनेटर कन्हैया नीखर और प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि पढाई के साथ साथ स्वरोजगार अवश्य करना चाहिए जिससे विकास में निरंतरता का अभाव न आ सके। संचालन प्रदीप सिंह ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया