पीड़ित ने लगाए लेखपाल पर गंभीर आरोप, विपक्ष की शह पर तोड़ा गया अर्धनिर्मित मकान
अधिकारियों ने बताए मनगढ़ंत और झूठे आरोप अवरुद्ध किए गए रास्ते को किया गया साफ़
वीरेंद्र सिंह सेंगर
सेंगनपुर औरैया। औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनऊपुर निवासी आरती देवी और उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह ने लेखपाल नीतू राजपूत पर गंभीर आरोप लगाया है। बताते चलें कि जनपद की तहसील अजीतमल क्षेत्र के सेंगनपुर के पास ग्राम धनऊपुर निवासी आरती देवी और उनके पुत्र ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल ने जबरन बिना किसी मजिस्ट्रेट अधिकारी के हमारे अर्ध निर्मित मकान को गिरवा दिया है। मकान गिराने वाले मेरे गांव के विपक्षी लोग हैं जबकि उन लोगों का इस जगह से कोई लेना-देना नहीं है। आरती देवी ने बताया कि हमारे मकान पर लेखपाल आई और उन्होंने कहा कि आपका घर के व्यक्ति कहां हैं, लेखपाल ने महिला के साथ अभद्र भाषा का व्यवहार भी किया। पीड़ित ने पूछा कि कल शनिवार को दीवाल किसके आदेश पर गिराई जा रही है पीड़ित ने अपने दस्तावेज देखने को कहा लेकिन लेखपाल ने दस्तावेज नहीं देखे और मकान की दीवारों को गिरवा दिया। इस संबंध में तहसीलदार अजीतमल जितेश वर्मा से बात हुई उन्होंने बताया कि यह प्रकरण पिछले माह से चल रहा है यह समाधान दिवस में भी आया उसके बाद यह कल थाना दिवस में भी आया तहसीलदार ने बताया कि रास्ते को अवरोध कर लिया था इसलिए उस रास्ते को खाली कराया गया है किसी तरह का कोई मकान नहीं गिराया गया बल्कि आम रास्ता खाली कराया गया। थाना दिवस में मेरे आदेश से टीम भेजी गई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें