चोरी के माल सहित चार को दबोचा पुलिस ने
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। 25 सितंबर की रात गल्ला मंडी में व्यापार कार्य करने वाले एक व्यापारी के गोदाम के ताले चटका कर 6 बोरी मसूर चोरी कर लिए जाने की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने माल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की इस घटना को लेकर गल्ला व्यापारी पुनीत पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी प्रताप नगर ने कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिलाष मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नितीश कुमार व भीष्मपाल सिंह सहित कांस्टेबल भूपेंद्र पाल, आनंद तिवारी, रामू गुर्जर ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की शाम पंचानन चौराहा कोंच से रवींद्र राठौर निवासी जवाहर नगर, आशीष राठौर निवासी सलैया थाना दबोह, रामकुमार कुशवाहा निवासी तिलक नगर और देवेंद्र गुप्ता निवासी दबोह को गिरफ्तार कर लिया। उक्त लोगों के पास से पुलिस ने चोरी की गई मसूर भी बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि यहां से चोरी कर उक्त लोग माल को सीमावर्ती मध्यप्रदेश में बेचने के लिए ले जा रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें