मठ मंदिरों पर जाकर भगवान भूतनाथ की अर्चना की राम और लक्ष्मण ने

फोटो परिचय-गश्त नगर भ्रमण पर निकले भगवान राम और लक्ष्मण 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। कोंच रामलीला में रविवार को भगवान राम अपने अनुज लक्ष्मण के साथ गश्त (नगर भ्रमण) पर निकले जिसमें रामकुंड सहित अन्य मठ मंदिरों पर जाकर उन्होंने महादेव भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना की। वहीं, नगर वासियों ने भगवान राम और लक्ष्मण के सजीव श्रीविग्रहों का दर्शन लाभ प्राप्त कर उनकी आरती उतारी। सत्रह दशक पुरानी कोंच रामलीला का एक प्रमुख आयाम भगवान का गश्त पर निकलना भी है। गश्त में भगवान के सजीव श्रीविग्रह रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर जाते हैं जहां द्वार द्वार उनका अभिनंदन व आरती पूजा होती है। गश्त के पीछे अवधारणा यह है कि कोंच की इस सांस्कृतिक विरासत के साथ पूरे नगर का आत्मिक जुड़ाव हो और समस्त नगरवासी इसे अपनी साझा विरासत के तौर पर अंगीकार कर सकें। इसी क्रम में रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन रामकुंड इलाके में गश्त रहा जहां राम और लक्ष्मण ने प्राचीन शिवालय पर भगवान शंकर की पूजा अर्चना की। इसके बाद संतलाल अग्रवाल की बगिया, गल्ला मंडी स्थित शंकर जी के मंदिर पर, मारकंडेयश्वर मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर पर जाकर भी उन्होंने शिव पूजन किया। इस दौरान रामलीला समिति और गश्त विभाग के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया