जवारे की मिट्टी लेने गई महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट

जालौन। जवारे के लिए मिट्टी लेने आई महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला घायल हो गई। राहगीरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसीनगर निवासी रीमा गुप्ता पत्नी राजेश कुमार अकोढ़ी दुबे के पास से जवारे के लिए मिट्टी लेने के लिए आई थीं। मिट्टी लेकर वह अकोढ़ी दुबे श्रमदान के पास खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रही थीं। तभी अचानक से जालौन की ओर से तेज रफ्तार बाइक लेकर आ रहे चालक ने अनियंत्रित होकर रीमा को टक्कर मार दी। जिसमें रीना घायल हो गई। मौके से निकल रहे राहगीरों ने महिला को सीएचसी पहुंचाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया