दो माह से बंद पड़ा सलैया-दबोह मार्ग शुरू कराने की मांग एसडीएम से

फोटो परिचय-एसडीएम को ज्ञापन देने जाते ग्रामीण 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले सलैया बुजुर्ग से दबोह मार्ग पर बने पुल के नजदीक पिछले करीब दो माह से सड़क कटी पड़ी है जिससे यूपी-एमपी के बीच आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। सड़क कटने के कुछ दिनों बाद हजारों क्षेत्रीय ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए तमाम जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अधिकारियों ने मौका मुआयना कर जल्द ही सड़क दुरुस्त कराकर आवागमन चालू कराए जाने की बातें तो कहीं लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ नहीं हो सका है जिससे अब ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को ग्राम सलैया बुजुर्ग के तमाम ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा कि कटी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य न होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बीमार होने पर अस्पताल और कृषि कार्य हेतु खेतों से लेकर गृहस्थी का सामान खरीदने के लिए बाजार नहीं आ जा पा रहे हैं। उक्त ग्रामीणों ने कटी सड़क का निर्माण कार्यरत शीघ्र ही कराए जाने की मांग एसडीएम से की है। इस दौरान ग्रामीण दीपक सिंह, पुष्पेंद्र, श्रीकृष्ण चौहान, गजेंद्र सिंह, रघुवंशी, दशरथ, दीपक राठौर, प्रदीप, जसमंत, रामकिशोर आदि रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया