एएसपी ने सुनीं समस्याएं, निस्तारण के निर्देश दिए

फोटो परिचय-थाना समाधान दिवस के दौरान कोतवाली में समस्याएं सुनते एएसपी

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* सर्किल के तीन थानों में आईं कुल दस शिकायतों में एक का मौके पर निस्तारण 
कोंच। सर्किल के कोतवाली कोंच, थाना कैलिया और नदीगांव में आयोजित समाधान दिवस में कुल 10 शिकायतें आईं जिनमें का मौके पर समाधान किया गया।
कोतवाली में एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने शिकायतें सुनते हुए निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण कार्य में अनावश्यक रूप से देरी न करें और पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। यहां पर कुल 4 शिकायतें आईं। इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ अर्चना सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोतवाल अरुण कुमार राय, अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम, एसएसआई अभिलाष मिश्रा उपस्थित रहे। वहीं थाना कैलिया में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने शिकायतें सुनीं। यहां पर 5 शिकायतें आईं जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। थाना नदीगांव में थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश तिवारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतें सुनीं। यहां पर सिर्फ एक शिकायत ही दर्ज करायी गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया