'प्रतियोगिता का मकसद क्षेत्र के विकास और नवाचार को बढ़ावा देना'
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में धंजा के आदित्य अव्वल
कोंच। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत नदीगांव विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एमएसडी मेमोरियल महाविद्यालय तीतरा खलीलपुर में किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी काबिलियत दिखाकर पुरस्कार प्राप्त किए।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक शिवप्रसाद निरंजन और विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र त्रिपाठी, डॉ. टीआर निरंजन, खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह, एसआरजी लोकेश पाल मंचस्थ रहे। प्रतियोगिता में ब्लॉक क्षेत्र के 30 विद्यालयों के करीब एक सैकड़ा बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम चरण में आयोजित की गई लिखित परीक्षा में कुल 25 बालक बालिकाओं का चयन किया गया। जिसके बाद द्वितीय चरण में शामिल इन बच्चों में से टॉप फाइव बच्चों में आदित्य, कमलजीत, दिव्या, निशा और बब्बू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्रमश: स्थान प्राप्त किए जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र के विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है जिसमें प्रतिभाग कर बालक बालिकाओं ने अपने रचनात्मक विचारों का प्रदर्शन कर अपनी योग्यता व प्रतिभा प्रदर्शित की। प्रतियोगिता में अव्वल आने पर आदित्य और लिखित में अजय प्रताप की उपलब्धि पर धंजा स्कूल के प्रधानाचार्य रामशंकर छानी ने बधाई दी। इस मौके पर एआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ. डीपी सिंह, त्रिभुवन पटेल धंजा, अभिषेक गुप्ता कन्हरपुरा, हरीमोहन सिवनी, आसिफ धौरपुर, सुभाष राजपूत खजुरी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें