मजदूरी का पैसा मांगने पर की मारपीट
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन। मजदूरी के रुपये मांगने पर गाली-गलौज तथा मारपीट किये जाने की शिकायत पीड़ित मजदूर ने कोतवाली में की पुलिस पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया।क्योलारी निवासी रमेश पुत्र परमू बसोर ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने करहिया पुर निवासी वरुण गुर्जर व रोहित गुर्जर के यहाँ मज़दूरी की थी।उन्होंने यह कहा था कि एक दो दिन बाद हम मजदूरी दे देंगे लेकिन उन्होंने मेरी मजदूरी नहीं दी तो हम उनसे अपनी मजदूरी मांगने के लिये जालौन आये वह जालोन में रहते हे इस बात से नाराज होकर वरुण और रोहित नाराज होकर गाली गलौज करने लगे गाली देने से जब हमने उन्हें मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट करते हुये जातिसूचक शब्दों के साथ लात जूतों से मारा और धमकी दी कि आइंदा पैसा माँग तो जान से मार देगे। पुलिस पीड़ित की तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें