चंदुर्रा के पास बीचोंबीच धंसी सड़क, राहगीरों को खतरा

फोटो परिचय-ग्राम चंदुर्रा के पास बीचोंबीच धंसी सड़क 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* मंडल मुख्यालय से जोड़ने वाली कोंच-पिंडारी सड़क का है मामला
कोंच। लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही आम जनजीवन पर भारी पड़ सकती है। कोंच-पिंडारी सड़क ग्राम चंदुर्रा के पास बीचोंबीच धंसक गई है जिससे राहगीरों को खतरा बन गया है। खासतौर पर रात में सफर करने वालों के लिए यह सड़क हादसों का सबब बन सकती है। तहसील मुख्यालय कोंच को मंडल मुख्यालय झांसी से जोड़ने वाली कोंच-पिंडारी रोड ओवरलोड वाहनों की आवाजाही के चलते पहले ही बुरी तरह ध्वस्त पड़ी है। इस रोड पर ग्राम चंदुर्रा के दो सौ कदम पिंडारी की ओर सड़क बीचोंबीच धंसने से गहरा गड्ढा हो गया जो राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। इस रोड पर आवाजाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोंच क्षेत्र के लोगों को जब भी झांसी की ओर जाना पड़ता है तो वे इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। सड़क पर हुआ गड्ढा रात में तो हादसों को दावत दे रहा है। लोकनिर्माण विभाग को चाहिए कि इसे तत्काल दुरुस्त कराएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया