सरकारी अस्पताल के गेट नं दो पर गंदगी का अंबार

जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट

जालौन। सरकारी अस्पताल के गेट नं 2 कभी नहीं खुलता है इस गेट पर गंदगी आदि रहने से बदबू और संक्रामक रोग पनपने से दुकानदार भयभीत हे उक्त रोड का निरीक्षण कर कर उचित कार्रवाई किये जाने की मांग समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी से की। समाजसेवी डांस सोमेंद्र श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी को एक पत्र देते हुये बताया कि नगर जालौन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवनगर चौराहे पर बना हुआ है उसके दो गेट हैं। नम्बर एक गेट जो मैन रोड देव नगर चौराहे से बाज़ार जाने वाली रोड पर बना हुआ है दूसरा गेट चुर्खी रोड पर बना हुआ है लेकिन अभी तक सिर्फ़ एक नंबर गेट्स को ही तबज्जो दी गई है वहाँ पर रोड की अच्छी व्यवस्था है क्योंकि वहाँ से सभी अधिकारियों को आना जाना होता है लेकिन इसके विपरीत गेट नंबर दो जो की जो चुर्खी रोड पर स्थित है वहाँ की स्थिति बहुत ही दयनीय है वहाँ पर आम तौर पर कोई भी अधिकारी आज तक नहीं गया है वहाँ पर पानी भरा हुआ है रोड नहीं है जिससे मच्छर और संक्रामक रोग फैलने की आशंका रहती है क्योंकि उसी रोड के पास मरीज़ों का वार्ड  बिलकुल ही लगा हुआ जिससे मरीज़ यहाँ पर स्वस्थ होने के उद्देश्य से आता है लेकिन यहाँ पर इतनी गंदगी और पानी भरा होने के कारण मरीज़ स्वस्थ न होकर और बीमार हो जाते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया