बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान में 81 कनैक्सन काटे
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन। बिजली विभाग द्वारा डोर-टू-डोर बकाया वसूली अभियान चलाया गया।जिसमें 81 कनैक्शन काटे गये। शनिवार को शाम के समय चलाया चेकिंग अभियान। अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश द्वारा जालौन नगर मे डोर टू डोर बकाया वाणिज्य संयोजन पर वसूली अभियान शुरु किया गया।जिसमे नगर में लगभग 87 वाणिज्य बकायादारों के संयोजन बिछेदित किए गए जिनके बकाया लगभग 31 लाख थे । अधिशाषी अभियंता महेंद्र नाथ भारती द्वारा बताया गया कि बिना भुगतान किए संयोजन पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा । बिछेदन करने उपरांत 14 लाख रुपए राजस्व वसूली की गई ।इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रामसुधार , अवर अभियंता नवीन कंजोलिया लाइनमैन रमाकांत,सावन सोनी आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें