कोंच तहसील में 78 स्थानों पर विराजेंगी दुर्गा प्रतिमाएं, सजने लगे पंडाल

फोटो परिचय-दुर्गा प्रतिमाओं को संवारने में लगा मूर्तिकार का परिवार 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं मूर्तिकार
* रामकृष्ण के घर में तीन पीढ़ियों से बनाई जा रहीं हैं देवी प्रतिमाएं
* कोतवाली क्षेत्र में 54 नदीगांव थाना क्षेत्र में 10 व कैलिया थाना क्षेत्र में 14 स्थानों पर विराजेंगी प्रतिमाएं
कोंच। दो दिन बाद 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र महोत्सव को लेकर विभिन्न स्तरों पर तैयारियां चल रही हैं। तहसील क्षेत्र में 78 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं विराजमान कराईं जाएंगी। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिलाष मिश्रा ने बताया कि कोंच नगर सहित कोतवाली क्षेत्र से जुड़े गांवों में 54 स्थानों पर देवी प्रतिमाओं को पंडालों में विराजमान किए जाने की अभी तक सूचना उन्हें प्राप्त हुई है। थानाध्यक्ष नदीगांव दिव्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि कस्बा सहित थाना क्षेत्र के गांवों में कुल मिलाकर 10 स्थानों पर देवी प्रतिमाएं रखी जाएंगी, वहीं कैलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार के मुताबिक थाना क्षेत्र में कुल 14 स्थानों पर प्रतिमाएं रखने की सूचना प्राप्त हुई है। इधर, देवी पंडालों के अलावा देवी मंदिरों और छोटी छोटी गलियों में भी देवी प्रतिमाएं प्रतिष्ठापित कराने की तैयारियों में कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
इधर मूर्तिकार दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमाओं को बनाने में जुटे हैं। नगर के मोहल्ला मालवीय नगर में रहने वाले मूर्तिकार रामकृष्ण रायकवार अपने परिजनों के साथ प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। रामकृष्ण ने बताया कि यह उनकी तीसरी पीढ़ी है जो देवी प्रतिमाओं को तैयार कर रहीं हैं। करीब 35 वर्ष पहले दादा भदईं और उसके बाद फिर पिता गंगाराम देवी प्रतिमाओं को तैयार करते थे। अब वह अपनी बड़ी बेटी अंशुल और बेटों अनुज व सुधांशु के सहयोग से प्रतिमाओं को तैयार करते हैं। इसके अलावा बड़े भाई गोवर्धन और चचेरा भाई अंकित भी अलग से प्रतिमाओं को बनाता है। उन्होंने बताया कि छोटी छोटी प्रतिमाओं से लेकर 5 फीट ऊंची प्रतिमाओं के ऑर्डर इस साल उनके पास में है। अब तक करीब 15 प्रतिमाएं तैयार भी कर चुके हैं। लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं और मिट्टी निर्मित खिलौने तैयार कर वह वर्ष भर में खर्चा निकाल कर करीब 40 हजार रुपये बचा लेते हैं जिससे परिवार की आजीविका चलती रहती है। 

इंसेंट-
नवरात्रि उत्सव में अराजकतत्वों पर रहेगी पैनी नजर-सीओ
कोंच। सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि नवरात्रि उत्सव में देवी पंडालों और देवी मंदिरों के आसपास पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी ही, इसके अलावा भी स्थानों पर महिला पुरुष पुलिस कर्मी मुस्तैद रहकर अराजकतत्वों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे। अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इंसेंट-
साफ सफाई व्यवस्था में जुटी नगर पालिका
कोंच। नगर पालिका के सफ़ाई इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन का कहना है कि नवरात्र उत्सव में नगर के सभी देवी पंडालों के अलावा देवी मंदिरों के आसपास सुबह शाम दोनों समय झाड़ू लगवा कर चूने का छिड़काव कराया जाएगा, साथ ही प्रतिदिन नालियों की सफ़ाई कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि साफ सफाई को लेकर सफाई कर्मियों को जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया