13 लाख वसूले बिजली विभाग ने, दो सैकड़ा कनेक्शन काटे
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। कम राजस्व प्राप्त होने से चिंतित बिजली विभाग ने वसूली अभियान चला कर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। बिलों का भुगतान नहीं करने वाले बकाएदारों के कनेक्शन भी धड़ाधड़ काटे जा रहे हैं। विभाग की इस कार्यवाही से बकाएदारों में हड़कंप की स्थिति है। सोमवार को वसूली अभियान में करीब 13 लाख रुपये राजस्व वसूला गया जबकि दो सैकड़ा से अधिक कनेक्शन काटे गए।
एसई ओमप्रकाश और एक्सईएन जितेंद्रनाथ के निर्देशन में सोमवार को एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य के नेतृत्व में अवर अभियंता द्वय अंकित साहनी, अमन पांडे ने विभागीय कर्मियों के साथ मिलकर कोंच नगर के अलावा नदीगांव और कैलिया क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दस्तक दी और वसूली अभियान चलाया। एसडीओ ने बकाएदार उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने बिलों का भुगतान प्रत्येक माह करें और जिनका भुगतान शेष है वह शीघ्र ही जमा करा दें अन्यथा उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इस दौरान आतिफ, वीरेंद्र, सूरज सहित रिंकू, धीरज, गब्बर, प्रदीप, अरविंद, राजकुमार, संदीप, अभिषेक, सनी, सरमन आदि शामिल रहे।
------------------------------ ---------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें